
2016 में जनवरी की शुरूआत में ही सीईएस इवेंट होने जा रहा है और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। जहां तक उम्मीद है लाॅस वैगास में होने वाले सीईएस 2016 इवेंट के दौरान शायद सैमसंग हिस्सा न ले। कंपनी इवेंट शुरू होने से एक दिन पहले ही अपना कॉन्फ्रेंस कर सकती है। हाल में मिली एक लीक से तो यह जानकारी मिलती है।
सैमसंग द्वारा सीईएस इवेंट से एक दिन पहले 5 जनवरी को अपनी प्रेस काॅन्फ्रेंस करेगी। इस इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को प्रदर्शित कर सकती है लेकिन फिलहाल कंपनी के फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस7 के बारे में कोई चर्चा नहीं है।
काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग सीईएस इवेंट में नया फ्लैगशिन फोन गैलेक्सी एस7 का प्रदर्शन कर सकती है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर उपलब्ध होने वाला पहला फोन होगा। परंतु कंपनी के इस इनवाईट में किसी भी नए स्मार्टफोन का जिक्र नहीं किया गया है।
वनप्लस ने लाॅन्च किया वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन, 22 दिसंबर से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
सैमसंग इस काॅन्फ्रेंस में टीवी और होम एप्लाइंस के इनोवेशन के बारे में जानकारी देगी। सैमसंग की प्रेस काॅन्फ्रेंस 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 2.45 बजे तक होगी। प्राप्त सूचना के अनुसार इस काॅन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।