
अभी कुछ महीने पहले ही गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अब इसके नए संस्करण पर कार्य कर रही है। कुछ दिन पहले ही एक इवेंट के दौरान यह जानकारी दी गई थी कि नया एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम एन स्प्लीट स्क्रीन को सपोर्ट करने में सक्षम होगा। वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बारे में एक नई बात कहकर एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम एन को फिर से चर्चा में ला दिया है।
गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कल दिल्ली के श्री राम कॉलेज आॅफ कॉमर्स में छात्रों को संबोधित करते हुए यह कहा कि ”हो सकता है कि एंडरॉयड एन का नाम आॅनलाइन पोल के आधार पर रखा जाए।”
उन्होंने कहा कि हां, हम एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण पर कार्य कर रहे हैं और पिछले सभी ट्रेंड की तरह जो कपकेक से शुरू हुआ है इसका भी नाम किसी मिठाई के पर ही होगा। पर इस बार गूगल कैसे नाम का चुनाव करेगा यह देखने वाली बात होगी। इस बार थोड़ा अलग होगा और उपभोक्ताओं से नाम पर मत मांगा जा सकता है।
जानें भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के बारे में 10 खास बातें
उन्होंने आगे कहा कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम एन के लिए यदि गूगल आॅनलाइन पोल करता है तो इसमें सभी भारतीय भाग ले सकेंगे।
हालांकि एंडरॉयड एल को लेकर भी काफी चर्चा थी कि गूगल द्वारा इसे लड्डू नाम दिया जा सकता है जो एक प्रसिद्ध भारतीय मिठाई है। पंरतु पिछली बार ऐसा नहीं हो सका और एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम एल का नाम लॉलीपॉप दिया गया और एंडरॉयड एम मार्शमेलो कहा गया।
हालांकि जहां तक एंडरॉयड एन की बात है तो यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.1 या 7.0 इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के बारे में अगले साल 2016 के मध्य तक ही जानकारी दी जा सकती है।
गूगल 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को देगी प्रशिक्षण: पिचाई
शुरू से लेकर अब तक सभी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नाम किसी मिठाई के नाम पर ही दिए गए हैं। कंपनी ने सबसे पहले एंडरॉयड का दो बीटा संस्करण पेश किया था। इसके बाद एंडराॅयड का पहला वर्जन कपकेक लॉन्च किया गया जो अंग्रेजी के शब्द C पर आधारित था। यह आॅपरेटिंग सिस्टम अधिकारिक रूप से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हुआ। इसके बाद कपंनी ने D से डोनट, E से इक्लेयर, F से फ्रोयो, G से जिंजरब्रेड, H से हनीकाॅम, I से आईसक्रीम सैंडविच, J से जेलीबिन, K से किटकैट, L से लाॅलीपाॅप और M से मार्शमेलो को लान्च किया। अब नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम N को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है।
गूगल का नया परिसर हैदराबाद में: पिचाई
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नाम व संस्करण
(C) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 1.5: कपकेक (Cupcake)
(D) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 1.6: डोनट (Donut)
(E) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 और 2.2: इक्लेयर (Eclair)
(F) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 2.2: फ्रोयो (Froyo)
(G) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 2.3: जिंजरब्रेड (Gingerbread)
(H) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 3.0, 3.1 और 3.2: हनीकाॅम्ब Honeycomb
(I) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.0: आईसक्रीम सैंडविच (Ice Cream Sandwich)
(J) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.1, 4.2 और 4.3 जेलीबिन (Jelly Bean)
(K) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4: किटकैट (KitKat)
(L) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 और 5.1: लॉलीपॉप (Lollipop)
(M) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0: मार्शमेलो Marshmallow
अब (N) एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम एन का है इंतजार