
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर एक नए फोन मॉडल को पेश किया है। कंपनी ने वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की है।
वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन कंपनी द्वारा हाल में लॉन्च वनप्लस एक्स का ही संस्करण है लेकिन यह नए रंग में उपल्ब्ध होगा। वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन सफेद और गोल्ड सहित दो रंगों में उपलब्ध होगा। फोन का फ्रंट और बैक सफेद रंग का है जबकि दोनों साइड पैनल गोल्ड फिनिश से डिजाइन है।
इस फोन को उपभोक्ता इंवाइट सिस्टम के आधार पर सीधे कंपनी के आॅनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन की बिक्री 22 दिसंबर से शुरू होगी। अब तक वनप्लस एक्स कलर वैरियंट के साथ केवल यूएस में ही उपलब्ध था।
गूगल 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को देगी प्रशिक्षण : पिचाई
खास बात है कि वनप्लस एक्स का स्पेशल एडिशन सेरामिक पहले से ही बाजार में उपलब्ध है। वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन पहले यूरोप में और जल्द ही अन्य सभी बाजारों में उपलब्ध होगा। शैम्पेन एडिशन प्रत्येक हफ्ते पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन के सभी फीचर्स ग्लास बैक के साथ उपलब्ध ओनिक्स वर्जन और लिमिटेड एडिशन सैरामिक वर्जन के समान ही है। इस फोन की कीमत 249 डाॅलर (लगभग 16,600 रुपए) होगी। यह फोन प्रत्येक मंगलवार बिना इंवाइट के यानि ओपेन सेल में उपलब्ध होगा।