
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू कल अपना फ्लैगशिप फोन यू यूटोपिया लॉन्च करने वाला है। इस बारे में कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है। वहीं कल कंपनी ने एक और संकेत दिया है जिसमें बताया गया है कि एक से ज्यादा डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं।
17 दिसंबर को होने वाले इस लॉन्च में पूरे मोबाइल जगत की निगाहें लगी हैं। वहीं उपभोक्ता भी उत्सुक हैं कि क्या होगा खास। अब तक मिली सूचना के अनुसार यू यूटोपिया के तहत दो फोन लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें एक फोन में 4 जीबी रैम मैमोरी होगी जबकि दूसरा 3जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध होगा।
कल किए गए ट्विट में कंपनी ने लिखा था कि बिस्ट इस नॉट कमिंग अलॉन। इसके अलावा ट्विट में द बिस्ट जस्ट गॉट कंपनी टू मेक थींग मोर इंट्रस्टिंग। गेट रेडी टू फाइंड सून लिखकर यूटोपिया हैश टैग का उपयोग किया है।
जानें भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के बारे में 10 खास बातें
वहीं इस बारे में कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा ने भी पिछले सप्ताह ट्विट किया था। यू यूटोपिया फोन के लॉन्च को जब 7 दिसंबर से टाल कर 17 दिसंबर कर दिया गया था। उन्होंने लिखा था कि यूटोपिया के साथ कुछ और स्पेशल होने वाला है।
दोनों ट्विट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है। इससे पहले यू यूफोरिया के लॉन्च पर कंपनी द्वारा स्मार्टबैंड और कवर सहित कई अन्य चीजें प्रदर्शित की गई थीं। ऐसे में आशा है कि यू यूटोपिया के लॉन्च के साथ एक अन्य फोन, स्मार्टबैंड और पावर बैक सहित कई अन्य डिवाइस का प्रदर्शन किया जा सकता है।
2016 में लाॅन्च होगा एप्पल आईपैड एयर 3, जानें क्या होगा खास
हांलांकि कुछ दिन पहले ही एक लीक में जानकार दी गई थी कि कंपनी यू यूटोपिया को दो संस्करण में लॉन्च करेगी जिसमें 3जीबी रैम वाला होगा जबकि दूसरे में 4जीबी रैम मैमोरी होगी।
हालांकि दोनों फोन में मुख्य अंतर मैमोरी का ही हो सकता है। 3जी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है। अन्य स्पेसिफिकेशन समान होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) कीमत के साथ आॅफिशियल वेबसाइट पर मौजूद
यू यूटोपिया में 5.2-इंच स्क्रीन के साथ क्वाडएचडी डिसप्ले देखने को मिल सकता है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार यू यूटोपिया को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर लॉन्च होने की उम्मीद है। यू ब्रांड के इस नए फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए फोन में 21-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।m