Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के बारे में 10 खास बातें

$
0
0
Sundar-pichai-google

गूगल द्वारा आज भारत में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी शिरकत की। परंतु क्या आपको मालूम है कि सुंदर पिचाई भारतीय मूल के हैं। जी हां सुंदर पिचाई पहले भारतीय हैं जिन्होंने गूगल की कमान संभाली है। आइए जानें सुंदर पिचाई के बारे में 10 खास बातें।

1. 43 व​र्षीय सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु राज्य के चेन्नैई शहर में में हुआ है और उनका पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन है।

2. सुंदर के पिता ​ए​क ​ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। सुंदर दो भाई हैं।

जानें भारत में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा की गई 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं

3. सुंदर पिचाई का खेल से भी काफी लगाव है इंजीनियरिंग करने से पहले अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके हैं। उन्होंने चेन्नैई के पदमा सेशादरी बाला भवन स्कूल से पढ़ाई की है। स्नूकर और बास्केटबॉल भी उनका पसंदीदा खेल है।

4. सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और स्टैंडफोर्ड से उन्होंने मास्टर ​की डिग्री प्राप्त की। वैरटोन स्कूल आॅफ द यूनिवर्सिटी पेनसे​ल्विानिया से उन्होंने एमबीए किया है।

5. वर्ष 2004 से वे गूगल के साथ जुड़े हुए हैं।

मिलें ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी के 5 भारतीय सीईओ से

6. गूगल में ज्वाइन करने से पहले सुंदर मैकेंसी एंड कंपनी के लिए कार्य कर चुके हैं।

7. गूगल के सीईओ से पहले वे इस कंपनी ने वॉयस प्रेसिटेंड के पद पर कार्यरत थे। परंतु इस साल अगस्त में गूगल ने पैरेंटल कंपनी अल्फाबेट का निर्माण किया गया और सुंदर को गूगल का ​सीईओ नियुक्त किया गया।

8. सुंदर को गूगल के क्रोम ओएस,एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिविजन को नई उंचाईयों पर ले जाने का श्रेय जाता है।

मोदी और प्रणब से मिलेंगे सुंदर पिचई

9. वर्ष 2014 में सुंदर पिचाई की वार्षिक सैलरी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी।

10. कहा जाता है कि एंडरॉयड वन सुंदर पिचाई का बेहद ही खास प्रोजेक्ट है जिसकी शुरुआत उन्होंने वर्ष 2014 में भारत से की गई थी।

स्रोत 1
स्रोत 2


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles