
स्मार्टफोन निर्मात कंपनी जोलो ने कुछ दिन पहले ही जोलो ब्लैक फोन लाने की घोषाण की थी। वहीं हाल में ही कंपनी ने अपने वेबसाइट पर जोलो ब्लैक फोन का एक फोटोग्राफ भी प्रकाशित किया था। अब जोलो ने इस फोन के लाॅन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी का यह फोन 10 जुलाई को आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
जोलो ने अपने विज्ञापन में काले रंग का एक फोन दिखाया है जिसका सिर्फ बैक पैनल ही दिखाई दे रहा है। पैनल में डुअल कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश उपलब्ध है और कंपनी ने कमिंग सून आॅन फ्लिपकार्ट लिखा है। इसके साथ यह भी देखा जा सकता है कि फोन का पिछला पैनल ग्लास का है और जोलो ने अपने विज्ञापन में इसे दाग-धब्बा रहित बताया है। इसके साथ ही फोन के विज्ञापन को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कुछ हद तक पानी और धुल अवरोधक भी होगा।
जोलो ब्लैक में दोहरा कैमरा होने का आशय 3डी फोटोग्राफी और बेहतर फोटो एडिटिंग टूल से लगाया जा सकता है। वहीं आशा यह भी है इस फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया सकता है और इसमें हाईव यूआई देखने को मिलेगा। जोलो ब्लैक में एलटीई सपोर्ट भी होने की उम्मीद है। वीडियो में आईफोन की तरह इसकी कर्व बाॅडी देखी जा सकती है और बाएं पैनल में सिम ट्रे दिखाई दे रहा है।
रही बात कीमत की तो फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि यह 15,000 रुपए से कम के बजट में उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि जोलो ने पिछले माह ही ब्लैक सीरीज लाने की घोषणा की थी जिसके तहत यह जानकारी दी गई थी कि जोलो ब्लैक फोन खास तौर से आॅनलाइन स्टोर के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि इससे पहले भी कंपनी ने एक्सक्लूसिव आॅनलाइन के लिए कुछ माॅडल लाॅन्च कर चुकी है लेकिन अब कंपनी ने आॅफलाइन रिटेल के लिए ‘जोलो’ और आॅनलाइन रिटेल के लिए ‘जोलो ब्लैक’ दो अलग-अलग ब्रांड बना दिया है।