Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

अब प्रेगनेंसी भी बताएगा स्मार्टफोन

$
0
0
smartphones-pregnant

अब आपका स्मार्टफोन सिर्फ कालिंग, मैसेजिंग और आॅनलइन स्टोर से खरीदारी ही नहीं करेगा बल्कि आपके स्वास्थ सम्बन्धी सूचनाएं भी प्रदान करेगा। स्मार्टफोन के जरिए ब्लड सूगर और ब्लड प्रेसर के साथ प्रेंगनेंसी तक का पता लगाया जा सकता है। स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे कई तरह के टेस्ट कर सकते हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के हवाले से दी गई खबर के अनुसार जर्मनी के यूनिवर्सिटी आॅफ हैनोवर ने रिसर्च के माध्यम से एक ऐसे सेंसर का विकास किया है जो हेल्थ सम्बन्धी जानकारी देने में काफी उपयोगी है। इसका उपयोग स्मार्टफोन में किया जा सकता है। इसके माध्यम से स्मार्टफोन घर बैठे, ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, दमा, स्वास सम्बन्धी शिकायत और प्रेगनेंसी सहित कई अन्य प्रकार के जांच करने में सक्षम है।

यह सेंसर मोबाइल में उपलब्ध एपिल्केशन के साथ काम करेगा और यह आपके शरीर के कई तत्वों को जांचने में सक्षम होगा। जैसे- लार, खून, यूरिन और स्वास इत्यादि। इसके साथ ही यह सेंसर तत्काल ही आपको जांच का परिणाम भी बताएगा। यह सेंसर आॅप्टिकल फेनोमेनन और सर्फेस प्लासमाॅन रेसोनेंस (एसपीआर) तकनीक के माध्यम से जांच परिणाम को बातता है।

इस बारे में कोर्ट ब्रेमर का कहना है कि ‘इस मोबाइल चिप के माध्यम से हमने स्मार्टफोन में एक छोटा लैब तैयार करने की कोशिश है। इस सर्फेस प्लासमाॅन रेसोनेंस (एसपीआर) में ऐसी खासियत है कि पूरे विश्व में छा जाएगा।’ गौरतलब कि कोर्ट ब्रेमर इस रिसर्च के सहयोगी लेखक हैं।

यह सेंसर जीपीएस के साथ भी कार्य करता है और ग्लोबल पोजिसनिंग सिस्टम का उपयोग कर मरीजों को स्मार्टफोन पर ही आस-पास उपलब्ध दवा दुकान, हाॅसपिटल और एंबुलेंस की जानकारी देने तक में सक्षम है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles