Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें कैसे मैसेज पढ़कर सुनाएगा गूगल नाउ

$
0
0
Google-Now-OK-Google

एंडरॉयड फोन के लिए गूगल नाउ बेहद ही शानदार फीचर है। यह आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह कार्य करता है और इसके माध्यम से आप बगैर टच किए फोन का उपयोग करने में सक्षम होते हैं। आए दिन कपंनी इसके साथ कई नए फीचर्स को पेश कर रही है।

वहीं अब कपंनी ने गूगल नाउ को और ताकतवर बनाया है। अब गूगल नाउ फोन में उपलब्ध आपके मैसेज को पढ़कर सुना सकता है और यदि आप चाहें तो वह उन मैसेजेस का रिप्लाई भी करने में सक्षम है।

क्रोम ब्राउजर में 3डी टच का अहसास कर सकेंगे आईफोन 6एस और 6एस प्लस के उपभोक्ता, जानें कैसे

गूगल नाउ फोन में उपलब्ध रिसेंट पांच मैसेज को सुना सकता है। यदि आप उससे कहते हैं कि शो मी माई मैसेजेस तो वह पांच मैसेज की​ लिस्ट आपके सामने पेश कर देगा। इसके बाद आपसे पुछेगा कि क्या आप इन मैसेेज को सुनना चाहते हैं। उसके बाद यह आपको मैसेजेस की रिप्लाई देने के लिए भी कहेगा।

शाओमी मी 4 के लिए वंडोज 10 रोम उपलब्ध, जानें कैसे करें डाउनलोड

गूगल नाउ का यह फीचर आपके फोन में उपलब्ध मैसेज को पढ़ने में सक्षम है। हालांकि यहां मैसेेज पढ़ने के लिए आपको थोड़ी ​ट्रीक लगानी होगी। फोन में उपलब्ध मैसेज को सुनने के लिए आपको शो मी माई लास्ट मैसेजेस या शो मी माई लेटेस्ट मैसेजेस कहना है।

यदि इसकी जगह आपने शो मी माई निवेस्ट मैसेजेस या रीड मी या​ फिर सिर्फ शो मी कहा तो गूगल नाउ जी मेल आउंट ओपेन कर वॉयस कमांड को बंद कर देगा।

जीमेल की तरह इंस्टाग्राम में भी होगा ​मल्टीपल अकाउंट लॉगिन

जैसा कि हमने पहले भी बात की, कि यह विशेष तौर से ​सिर्फ फोन में उपलब्ध मैसेज को पढ़ने का कार्य करता है। थर्ड पार्टी मै​सेजिंग एप्लिकेशन के साथ फिलहाल कार्य नहीं करता। वहीं मैसेज पढ़ने के लिए गूगल वॉयस का ही उपयोग करता है। गूगल नाउ का यह अपडेट जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा।

स्रोत


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles