
कुछ माह पहले असूस ने भारतीय बाजार में जेनफोन 2 लेजर 5 और लेजर 5.5 लाॅन्च किय था। बाद में कपंनी ने इसका दूसरा संस्करण भी पेश किया जिसमें 3जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध थी। वहीं अब कंपनी ने इसका नया संस्करण जेनफोन 2 लेजर 6 लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 17,999 रुपए है।
असूस जेनफोन 2 लेजर 6 ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजन पर आज रात से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आॅफलाइन स्टोर्स पर यह फोन दिसंबर के दूसरे हफ्ते में उपलब्ध होगा।
असूस जेनफोन 2 लेजर 6 जेडई601केएल के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए इसे असूस ट्रूविविड लेमिनेशन और गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।
5 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है लेजर फोकस कैमरा
फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन को क्वालकाॅम 64-बिट्स आॅक्टा कोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है।
3एक्स आॅप्टिकल जूम के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन जूम, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोटोग्राफी के लिए असूस जेनफोन 2 लेजर 6 में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस, लेजर आॅटोफोकस और फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
असूस जेनफोन 2 लेजर 6 में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।