
शाओमी के दो स्मार्टफोन मी 4 और मी नोट को जल्द ही एंडराॅयड का नया आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो अपडेट मिलेगा। यह दोनों शाओमी के पहले डिवाइस होंगे जिन्हें मार्शमेलो अपडेट प्राप्त होगा।
गिजमोचाइना पर उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक मीयूआई 7 के आॅपरेशन मैनेजर का कहना है कि मीयूआई 7 आधारित डिवाइस को मार्शमेलो अपडेट प्राप्त होगा। यह अपडेट दो स्मार्टफोन में मिलेगा। उम्मीद है कि यह अपडेट अगले हफ्ते तक रीलीज हो सकता है।
हाल ही शाओमी ने घोषणा की थी कि वह मी 4 के लिए विंडोज 10 रोम लाएगा और कल कंपनी ने विंडोज 10 रोम को उपलब्ध करा दिया है। हालांकि यह रोम फिलहाल शाओमी मी 4 एलटीई संस्करण के लिए ही है।
शाओमी मी प्रोटेक्ट इंश्योरेंस सर्विस भारत में लाॅन्च, शुरूआती कीमत-275 रुपए
वहीं काफी समय से यह भी चर्चा है कि शाओमी नए स्मार्टफोन मी 5 पर कार्य कर रही है जो कि जल्द ही बाजार में आ सकता है। साथ ही नई रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 2016 की शुरूआत में लाॅन्च होगा। जब क्वालकाॅम का नया चिपसेट स्नैपड्रैगप 820 उपलब्ध होगा। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मी 5 स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा।
इसके अलावा कंपनी के सीईओ ली जून ने संकेत दिए थे कि मी 5 के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।