Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all 3023 articles
Browse latest View live

टीसीएल ने 4के अल्ट्रा एचडी टीवी बाजार में उतारा

$
0
0
TCL-HD-TV-image

टीसीएल द्वारा फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी के बाद कंपनी ने नया 4के अल्ट्रा स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 48,990 रुपए है।


चाइना के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड टीसीएल ने कुछ समय पहले एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने टीवी पोर्टफोलियो में एक और नया टीवी शामिल करते हुए 55-इंच का 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस टीवी की कीमत 48,990 रुपए है। उपभोक्ता इसे ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीद सकते हैं। टीसीएल का यह टीवी एमएस68ए-एपी प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 1.5जीबी रैम दी गई है। टीवी में सपोर्ट के लिए दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई पोर्ट भी उपलब्ध हैं। वहीं टीसीएल 55-इंच पी1 में 8जीबी फ्लैश मैमोरी दी गई है और इसमें 178 ​डिग्री व्यूइंग एंगल भी मौजूद है।

टीसीएल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण वालेचा ने एक बयान में कहा, “भारतीय बाजार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने प्रीमियम उत्पादों को भारतीय बाजारों में लाने की उम्मीद कर रहे हैं।” वहीं टीसीएल टीएमटी के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने बताया, “हमारा नया 4के यूएचडी टीवी नवाचार का उदारण है। यह टीवी सर्वश्रेष्ठ पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।”

टीसीएल के नए 4के यूएचडी ​टीवी पर उपभोक्ता आसानी से एप सर्च कर सकते हैं। साथ ही इसे एंडरॉयड ओएस कनेक्ट भी किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने दो एलईडी टीवी लॉन्च किए थे। जिनमें से फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और दूसरा फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी था। जो कि 40—इंच और 32—इंच का में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 20,900 रुपए औ 13,990 रुपए है। वहं कंपनी के पी1 48—इंच फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी की कीमत 37,990 रुपए है। जबकि 43—इंच अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 31,990 रुपए है। यह भी एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ जोपो कलर एफ1 स्मार्टफोन, कीमत: 8,890 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की भारतीय कीमत का खुलासा, 60,000 रुपए से होगी शुरूआत

$
0
0
iphone-7-lead-photo-1

एप्पल ने हाल ही में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया है। दोनों ही डिवाइस 7 ​अक्टूबर को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं भारत में लॉन्च से पहले एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस सहित सभी एक्सेसरीज की कीमत का खुलासा हो गया है।


एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में ​कुछ चुनिंदा देशों में कल से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। किंतु भारतीय उपभोक्ताओं को इनके लिए 7 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। भारतीय बाजार में दोनों नए आईफोन 7 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। वहीं भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में जानकारी दे दी है। जिसके अनुसार भारत में नए आईफोन की शुरूआती कीमत 60,000 रुपए होगी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई कि यह कीमत किस स्टोरेज वेरियंट के लिए होगी। आइए जानते हैं कंपनी द्वारा आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस वेरियंट के साथ ही अन्य एक्सेसरीज के लिए जारी की गई आॅफिशियल प्राइस लिस्ट के बारे में।

एप्पल आईफोन 7 के 32जीबी वेरियंट की कीमत 60,000 रुपए है। जबकि 128जीबी वेरियंट 70,000 रुपए में और 256जीबी वेरियंट 80,000 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं आईफोन 7 प्लस की शुरूआती कीमत 72,000 रुपए है जो कि 32जीबी वेरियंट की है। आईफोन 7 प्लस का 128जीबी वेरियंट 82,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट 92,000 रुपए में उपलब्ध होगा।

एप्पल के नए आईफोन में 3.5एमएम आॅडियो जैक नहीं दिया गया है। इसके बजाय कंपनी ने ईयरपॉड के साथ लाइटनिंग कनेक्टर और लाइटनिंग टू 3.5एमएम हेडफोन जैक एडॉप्टर बंडल में उपलब्ध कराया है। इन दोनों एक्सेसरीज को अलग से भी खरीदा जा सकता है। जिनकी कीमत 2,500 रुपए और 900 रुपए है। वहीं नए आईफोन के लिए अन्य एक्सेसरीज में लेदर और सिलिकॉन केस भी लॉन्च किए गए हैं जिनकी कीमत 2,900 रुपए हे और स्मार्ट बैटरी की कीमत 8,900 रुपए है। वहीं मे​टेलिक फिनिश के साथ लाइटनिंग डॉक्स 3,700 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एप्पल द्वारा नए वायरलैस एयरपॉड भी लॉन्च किए गए थे जो कि अक्टूबर के अंत तक बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। जिनकी कीमत 15,400 रुपए होगी। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वहीं एप्पल ने पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में एक बार फिर कटौती की हे। साथ ही कंपनी ने इनका 16जीबी वेरियंट भी बंद करने की घोषणा की है। अब आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस केवल 32जीबी और 128जीबी वेरियंट में ही उपलब्ध होंगे। आईफोन 6एस की कीमत 50,000 रुपए और 60,000 रुपए है। जबकि आईफोन 6एस प्लस 60,000 रुपए और 70,000 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एप्पल का छोटी स्क्रीन वाला आईफोन एसई 16जीबी और 32जीबी वेरियंट के साथ 39,000 रुपए और 44,000 रुपए में उपलब्ध होगा।

एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च इवेंट के दौरान एप्पल वॉच सीरीज 2 को भी पेश किया था। यह नई एप्पल वॉच भी 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। इसके गोल्ड, रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे एल्यूमिनियम और स्पेस ब्लैक स्टैनलैस स्टील वेरियंट की शुरूआती कीमत 32,990 रुपए होगी। जबकि सेरामिक एप्पल वॉच एडिशन 110,900 रुपए में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही नाइक+ एप्पल वॉच सीरीज 2 वेरियंट के 38एमएम मॉडल की कीमत 32,900 रुपए और 42एमएम वेरियंट की कीमत 34,900 रुपए होगी।

आईफोन 7 में 4.7-इंच का रेटिना एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि आईफोन 7 प्लस में 5.5-इंच का रेटिना डिसप्ले है। वहीं आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में ए10 फ्यूजन प्रोसेसर पर कार्य करते हैं और यह ए9 प्रोसेसर से 40 प्रतिशत अधिक तीव्र है। वहीं इस बार नए आईफोन में पहले से बेहतर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन 21 सितंबर को बड़ी बैटरी और 8जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च

$
0
0
LeEco Le Pro 3 teaser takes a dig at Apple, confirms unveiling on September 21

लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन की बैटरी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से बड़ी होगी।


काफी समय से चर्चा है कि लेईको अपने नए स्मार्टफोन ले प्रो 3 पर कार्य कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनमें लेईको ले प्रो 3 की लॉन्च​ तिथि और स्पेसिफिकेशन की जानकारी शामिल है। हाल ही में हुए एक खुलासे के मुताबिक लेईको ले प्रो 3 इसी महीने 21 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा लेईको ले प्रो 3 के बारे में एक और नया खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक कंपनी इस फोन में बड़ी बैटरी का उपयोग कर सकती है। लेईको प्रो 3 के नए टीजर में कंपनी ने फोन की बैटरी को दिखाया है। जिसमें लिखा हुआ है ‘बिगर देन बिगर’।

कंपनी द्वारा साइट पर किए गए खुलासे में कंपनी ने लेईको ले प्रो 3 की बैटरी को दिखाने की कोशिश की है और इसके साथ ही बैकग्राउंड में बैटरी का सेल भी दिया गया है। इस खुलासे से सामने आई तस्वीर में एक बैटरी को उपर से ​एप्पल के लोगो पर गिरते हुए और एप्पल से खून निकलते हुए दिखाया गया है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी आईफोन 6एस के मुकाबले दो घंटे अधिक कार्य करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेईको ले प्रो 3 में उपयोग होने वाली बैटरी एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से बड़ी होगी। साथ ही इसमें यह भी जानकारी दी गई है यह स्मार्टफोन 21 सितंबर को लॉन्च होगा।

लेईको ले प्रो 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार लेईको ले प्रो 3 दो वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक वेरियंट 6जीबी रैम के साथ और दूसरा वेरियंट 8जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। लेईको ले प्रो 3 केंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। फिलहाल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर केवल असूस जेनफोन 3 डिलक्स को पेश किया गया है। इसके अलावा उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शाओमी मी नोट 2 प्रो, शाओमी मी 5एस, लेईको ले 2एस और शाओमी मी नोट 2 में यह प्रोसेसर उपलब्ध हो सकता है। क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 की तुलना और बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की भारतीय कीमत का खुलासा, 60,000 रुपए से होगी शुरूआत

इसके अलावा लेईको ले प्रो 3 में 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। पिछले दिनों सामने आई जानकारियों के अनुसार इसके 6जीबी रैम वेरियंट में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जो कि 2.5डी कर्व्ड होगा। जबकि 8जीबी रैम वाले वैरियंट में 5.7-इंच का 2के डिसप्ले हो सकता है। वहीं 6जीबबी रैम वाले डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। जबकि 8जीबी रैम वाले डिवाइस में 13-मेगापिक्सल रीयर और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार लेईको ले प्रो के 6जीबी और 8जीबी वेरियंट में बैटरी में अंतर होगा। जहां 6जीबी वेरियंट में 4,070एमएएच की बैटरी होगी वहीं 8जीबी में 5,000एमएएच बैटरी हो सकती है। वहीं यदि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बैटरी से इनकी तुलना करें तो नए आईफोन में 1,960एमएएच और 2,900एमएएच की बैटरी हैं। लेईको ले प्रो 3 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वोएलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध होंगे। व्हाट्सएप यूजर्स का निजी डाटा फेसबुक पर नहीं होगा शेयर

एप्पल के आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस की कीमत में 22,000 रुपए की कटौती

$
0
0
Apple iPhone 6s, iPhone 6s Plus: When Apple launched the iPhone 6s and iPhone 6s Plus, the company was criticized for its high pricing. However, Paytm has been offering an additional Rs 10,000 off, which will be credited as a cashback. After the cashback, the effective price for iPhone 6s 16GB comes down to Rs 41,000, whereas the iPhone 6s Plus 16GB effective price comes down to Rs 54,999. Also, the effective price for the top end 128GB variant of iPhone 6s and iPhone 6s Plus comes down to Rs 61,999 and Rs 62,499, respectively.

एप्पल द्वारा हाल ही में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को बाजार में लॉन्च किया है। ​जिसके बाद कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए ​आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में कटौती हुई है।


एप्पल ने आईफोन की नई सीरीज आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है जो कि कल से कुछ चुनिंदा बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। यह दोनों नए आईफोन भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को उपलब्ध होंगे। जिनकी कीमत के बारे में कंपनी द्वारा खुलासा किया गया है। भारतीय बाजार में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की शुरूआती कीमत 60,000 रुपए होगी। इसके साथ ही कंपनी द्वारा पेश किए गए अन्य एक्सेसरीज की कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है। वहीं अब एप्पल द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस की कीमत को कम कर दिया गया है। इनकी कीमत में लगभग 22,000 रुपए की कटौती की गई है।

एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस कीमतें 22,000 रुपये घटाई हैं। सूत्रों के मुताबिक, एप्पल आईफोन 6एस के 128जीबी वेरिएंट की कीमत पहले 82,000 रुपये थे जो कि अब घटकर 60,000 रुपये हो गई है। एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि आईएफोन 6एस प्लस के 128जीबी वेरिएंट की की कीमत भी 22,000 रुपये से घटकर 70,000 रुपये हो गई है। हालांकि, एप्पल की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि कंपनी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च के दौरान यह यह संकेत दिए थे कि वह आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के 32जीबी वेरियंट को हटा सकती है।

वहीं एप्पल द्वारा इसी साल लॉन्च किए छोटी स्क्रीन वाले आईफोन एसई के 64जीबी वेरियंट की कीमत में भी 5,000 कम किए गए हैं। आईफोन एसई को 49,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था वहीं अब यह 44,000 रुपए में उपलब्ध होगा। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि आईफोन 6एस साल 2016 की दूसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाइस है। एप्पल ने 2016 की दूसरी तिमाही में 14.2 मिलियन आईफोन यूनिट बेचे जो कि दुनिया में बिके स्मार्टफोन का चार प्रतिशत हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की भारतीय कीमत का खुलासा, 60,000 रुपए से होगी शुरूआत

आईफोन 6एस में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। एप्पल आईफोन 6एस को एप्पल के ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में नैनो सिम का उपयोग किया गया है। वहीं एप्पल आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। फोन को एप्पल ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। आईफोन 6एस प्लस में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। 6एस प्लस का कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्ड में सक्षम है।

वोडाफोन इंडिया अब रिलायंस जीयो को देगी तीन गुणा कनेक्शन प्वाइंट

$
0
0
vodafone-partner-walmart

रिलायंस डिजिटल द्वारा हाल ही में पेश की गई जीयो सर्विस के साथ वोडाफोन इंडिया ने इंटरकनेक्शन प्वाइंट को बढ़ाने का फैसला किया है।


वोडाफोन इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसने रिलायंस जीयो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट (पीओआई) को बढ़ाकर तीन गुणा करने का फैसला किया है। ताकि अन्य उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरकनेक्शन प्वाइंट मुहैया कराया जा सके। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “वोडाफोन इंडिया हमेशा अन्य ऑपरेटरों की निष्पक्ष, उचित और वैध जरूरतों के लिए पीओआई मुहैया कराती रही है और आगे भी कराती रहेगी।”

बयान में कहा गया, “भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) के मार्गदर्शन और जियो से उसके वाणिज्यिक लांच को मिले स्पष्टीकरण के बाद वोडाफोन इंडिया ने जियो के साथ पीओआई की संख्या तीन गुणा करने का फैसला किया है, ताकि संपर्क की क्षमता में सुधार हो सके। वोडाफोन को उम्मीद है कि उन सभी मुद्दों को जो ट्राई और जियो के समक्ष उठाया गया है, उस पर विधिवत विचार कर उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।”

वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेलुलर और एयरटेल के बाद तीसरा ऐसा आॅपरेटर है जिसने रिलायंस जीयो के लिए इंटरकनेक्शन प्वाइंट बढ़ाने का समझौता किया है। ताकि उपभोक्ताओं को दो नेटवर्क पर कॉलिंग के दौरान कोई कनेक्शन की समस्या न हो और आसानी से कॉल एक्सचेंज हो सके। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

इससे पहले जीयो ने कहा था कि दूसरे ऑपरेटर उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया नहीं करा रहे हैं, जिसके कारण उसके उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। ऐसे में एयरटेल और आइडिया सेलुलर के बाद अब वोडाफोन ने उसे पर्याप्त कनेक्शन मुहैया कराने की बा कही है। रिलायंस डिजिटल द्वारा जीयो सर्विस को औपचारिक तौर पर 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इस सर्विस में उपभोक्ता 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पर जीयो सिम के माध्यम से अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, जीयो एप्स और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक और किफायती कीमत के साथ टैरिफ प्लान पेश किया हैं जिसमें केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठाया जा सकता है।

भारतीय ईकॉमर्स बाजार में 2019 तक अमेजन होगी दूसरी बड़ी साइट

$
0
0
Photo shoots for sellers: Another India-only service includes photo shoots for Amazon’s sellers. The company sometimes visits a seller to actually shoot photos of their product and uploads them on the e-commerce platform. Fortune cites an example of how the Amazon team once set up lights and cameras in a small furniture store to photograph the seller’s leather couches.

भारतीय ईकॉमर्स क्षेत्र में अमेजन सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी बनने की तैयारी में है। अमेजन साल 2019 तक देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी होगी।


आज अधिकतर स्मार्टफोन आॅनलाइन के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं और इन आॅनलाइन कंपनियों में अमेजन भी एक बड़ा नाम है। कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनकी खरीदारी केवल अमेजन के माध्यम से ही की जा सकती है। अमेजन अब भारतीय बाजार में मजबूती से अपने कदम जमा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले सालों यह कंपनी बड़ी ईकॉमर्स कंपनी के रूप में लोकप्रिय होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 तक दिग्गज अमेरिकी ईकॉमर्स कंपनी अमेजन भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के बाद सबसे बड़ी ‘खिलाड़ी’ होगी। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन ने भारतीय बाजार में 5 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है, जिसके भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।

इसमें आगे कहा गया, “पिछले कुछ महीनों से, अमेजन इंडिया की कुल बिक्री फ्लिपकार्ट (मिंत्रा को छोड़कर) से ज्यादा रही है। हमें उम्मीद है कि अमेजन की जीएमवी (कुल बिक्री) में साल 2019 तक 37 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह फ्लिपकार्ट के बाद नंबर दो की स्थिति में पहुंच जाएगी।”

हालांकि अमेजन का राजस्व उसके वैश्विक राजस्व की तुलना में काफी कम होगा। लेकिन अमेजन इंडिया 81 अरब तक की जीएमवी और 2.2 अरब का राजस्व जुटा सकेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन को मिले फायदे से सबसे ज्यादा नुकसान फ्लिपकार्ट की बजाय स्नैपडील और अन्य छोटे ऑनलाइन बिक्रेताओं को होगा। इसमें कहा गया है, फ्लिपकार्ट भारत में बाजार की अगुवा बनी रहेगी। यहां तक कि ग्राहक संतुष्टि के मामले में भी यह नंबर वन बनी रहेगी और अमेजन और स्नैपडील दोनों से आगे होगी। एप्पल के आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस की कीमत में 22,000 रुपए की कटौती

अमेजन इंडिया पर आप केवल गैजेट की ही नहीं बल्कि लाइफ स्टाइल से जुड़े प्रोडेक्ट की भी शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं। यहां उपभोक्ताओं के लिए आए दिन नए आॅफर्स और सेल उपलब्ध होते हैं। जिनका उपयोग कर आप बाजार में उपलब्ध कीमत से कम कीमत में अपने पंसदीदा प्रोडेक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमेजन ने ड्रोन सर्विस की शुरूआत करने की बात कही थी। जिसमें उपभोक्ता के सामान की डिलिवरी ड्रोन के माध्यम से केवल 30 मिनट में होगी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी यूट्यूब भी अपलोड किया गया था।

सामने आई शाओमी मी 5एस की इमेज, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
xiaomi-mi-5-launched

शाओमी मी 5एस से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन की इमेज सामने आई है जिस पर दिया गया गोलाकार होम बटन आईफोन पर उपलब्ध बटन के समान है।


काफी समय से चर्चा है कि शाओमी अपने लोकप्रिय ​स्मार्टफोन मी 5 के अपग्रेड वर्जन पर कार्य कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम मी 5एस हो सकता है। जिसमें कंपनी पहले से बेहतर और अधिक अपग्रेड फीचर्स व स्पेसिफिकेशन का उपयोग कर सकती है। अब तक शाओमी मी 5एस के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार इस स्मार्टफोन में डिसप्ले ​तकनीक के बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मी 5 की तुलना में पावरफुल प्रोसेसर, अधिक रैम, बड़ी बैटरी और क्वालकॉम प्रोससेर उपलब्ध होगा। शाओमी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के सेंस आईडी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग किया गया है। किंतु कंपनी द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि यह तकनीक कैसे कार्य करती है या इसका उपयोग कैसे होगा। शाओमी मी 5एस कुछ समय पहले बैंचमार्क वेबसाइट अनटूटू पर लिस्ट हुआ था। जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई थी। वहीं अब इस स्मार्टफोन की कुछ लीक इमेज के मुताबिक इसमें छोटा गोलाकार होम बटन दिया गया है जो कि दिखने में आईफोन के होम बटन के समान है।

माई स्मार्ट प्राइस के माध्यम से सामने आई इमेज के अनुसार शाओमी मी 5एस का फ्रंट पैनल देखा जा सकता है। जिसमें छोटा गोलाकार होम बटन मौजूद है। इसे आईफोन की कॉपी भी कहा जा सकता है क्योंकि यह दिखने में आईफोन होम बटन के समान है। जबकि हाल ही में खबर आई थी कि शाओमह मी 5एस में कोई होम बटन उपलब्ध नहीं होगा। किंतु सामने आई इमेज में होम बटन दिया गया है। शाओमी द्वारा क्वालकॉम की सेंस आईडी बायोमैट्रिक तकनीक का उपयोग किया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। सामने आई इमेज में शाओमी मी 5एस को सफेद रंग में दिखाया गया है। जिसमें होम बटन के साथ उपर की ओर फ्रंट कैमरा है।

xiaomi mi 5s leak image

शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार शाओमी मी 5एस में 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसमें फोर्स टच फीचर का इस्तेमाल होगा। जो कि आईफोन 6एस और आईफोन 7 में उपयोग किए गए 3डी टच के समान है। वहीं इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। वहीं उम्मीद है कि शाओमी मी 5एस में क्वालकॉम 821 प्रोसेसर पर कार्य करेगा औ इसमें एड्रीना 530 जीपीयू उपलब्ध होगा। जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध हो सकती है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,490एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। शाओमी मी 5एस में होगी 6जीबी रैम और 3,490एमएएच बैटरी, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी 5एस में फास्ट चार्ज 3.0 के लिए क्विक चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मीयूआई 8 के साथ एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मी 5एस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाईफाई होने की उम्मीद है। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। जिसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, 6पी लेंस, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/1.8 अपर्चर जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कैमरे में डार्क लाइट एनहेंसमेंट, एचडीआर और 30 फ्रेम प्रति सेंकेंड के साथ 4के रिकॉर्डिंग क्षमता जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा शाओमी मी 5एस में इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर जैसे सेंसर भी होंगे।

लेनोवो जेड2 प्लस अगले हफ्ते भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
lenovo z2 plus teaser

लेनोवो भारतीय बाजार में अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन जेड2 प्लस लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए जुक जेड2 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।


काफी समय से चर्चा है कि लेनोवो भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन जेड2 प्लस लॉन्च करने की तैयारी में हैं। वहीं अब खबर है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है। आॅफिशियल तौर पर लॉन्च से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर नए स्मार्टफोन का प्रचार किया है। जहां कंपनी ने जेड2 प्लस के कुछ फीचर्स के बारे में खुलासा किया है और कुछ फीचर्स के संकेत दिए हैं। लेनोवो जेड2 प्लस कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए जुक जेड1 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। जिसमें से कंपनी ने जूक नाम को हटाकर केवल जेड2 प्लस उपयोग किया है। लेनोवो जेड2 प्लस चाइना में इसी साल जून में लॉन्च हुए जुक जेड2 के समान हो सकता है। फिलहाल कंपनी द्वारा जुक जेड2 प्रो के भारतीय बाजार में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लेनोवो द्वारा आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर किए खुलासे के अनुसार यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी से बना होगा। कंपनी का कहना है कि इसमें इंटरनल हीट कंडक्शन तकनीक उपयोग किया गया है जो कि डिवाइस को गर्म होने से बचाता है। वहीं दूसरी वीडियो में स्मार्टफोन में होम बटन फीचर का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। लेनोवो जेड2 प्लस नेविगेशन और कंट्रोलिंग फीचर के साथ यू—टच फीचर का इस्तेमाल किया गया है। यू टच बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह कार्य करता है। जो कि उंगली नम या गिली होने पर भी स्कैन करने में सक्षम है।

वहीं कंपनी द्वारा जारी किए गए एक और टीजर वीडियो में हेल्थ आधारित फीचर्स पर फोकस किया गया है। टीजर के अनुसार इस स्मार्टफोन में हेल्थ एप के तौर पर यू—हेल्थ उपलब्ध होगा जो कि आपको हेल्थ से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराएगा।

लेनोवो जेड2 प्लस के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो जेड2 प्लस में 5.5-इंच का फुल एचडी एचसीडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। किंतु एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। लेनोवो जेड2 प्लस में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। जिसमें इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता उपलब्ध होगी। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

लेनोवो जेड2 प्लस में पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। जेड2 प्लस एंडरॉयड मार्शमेलो 6.0 पर पेश होगा। सामने आई शाओमी मी 5एस की इमेज, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेनोवो जेड2 प्लस की कीमत
लेनोवो जैड2 प्लस की कीमत की बात करें तो चाइना में जुक जेड2 को 1,800 यूआन लगभग 18,400 रुपए के साथ लॉन्च किया गया था। यदि कंपनी इस कीमत के आस—पास लेनोवो जेड2 प्लस को भारत में लॉन्च करती है तो इसे इस कीमत में बाजार में पहले से उपलब्ध कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमें मोटोरोला मोटो एक्स प्ले और शाओमी मी मैक्स शामिल हैं। फिलहाल लेनोवो द्वारा लॉन्च तिथि की जानकारी नहीं दी गई है किंतु उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 20 सितंबर को लॉन्च हो सकता है।


6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Samsung launches Galaxy A9 Pro in India.

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 32,490 रुपए है। यह स्मार्टफोन 26 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।


सैमसंग ने गैलेसी ए सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए ए9 प्रो को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपए है। गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन की खासियत इसमें उपयोग की गई 5,000एमएएच की बैटरी और 6-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन को मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी डिजाइन के सा​थ पेश किया गया हे। इससे पहले कंपनी इस स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो 26 सितंबर से बि​क्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन काले, सफेद और गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा। सैमसंग द्वारा यूनिक व आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया गैलेक्सी ए9 प्रो मेटल फ्रेम बौर ग्लास बॉडी से निर्मित है। जो कि दिखने में बिल्कुल लक्जरी लुक व अहसास देता है। इसमें दी गई 6-इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन मल्टीमीडिया का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव देने में सक्षम है। वहीं स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है जो कि इसे स्क्रैच और धूल-मिट्टी से बचाती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6-इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड ​स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजल्यूशन 1080×1920पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को धूल—मिट्टी और स्क्रैच से बचाव के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड किया गया है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश​ किया गया यह स्मार्टफोन 64-बिट आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर का 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में 1.9 अपार्चर दिया गया है। जिसके माध्यम से कम रोशनी की स्थिति में भी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। वहीं कैमरे में क्विक लॉन्च फीचर दिया गया है जिसके द्वारा एक सेकेंड से भी कम समय में कैमरे को एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के सेल्फी कैमरे में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड भी उपलब्ध हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 22.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 32,5 घंटे का टॉकटाइम और 26 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। वहीं उपभोक्ता चाहें तो फास्ट चार्जिंग फीचर के द्वारा बैटरी क्षमता को बढ़ा भी सकते हैं। स्माटफोन की बैटरी को 160 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज और 30 मिनट में 32 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो की कीमत व उपलब्धता
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26 सितंबर से लगभग सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जहां इसकी कीमत 32,490 रुपए है। गैलेक्सी ए9 प्रो में काला, सफेद और गोल्ड तीन रंग उपलब्ध होंगे।

रिलायंस जीयो का जीयोफाई हॉटस्पॉट ओएलईडी डिसप्ले और 2,600एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत:1,999 रुपए

$
0
0
new reliance jiofi oled

रिलायंस जीयो के नए जीयोवाई 4जी हॉटस्पॉट में ओएलईडी डिसप्ले के अलावा जीयोफाई 2 के मुकाबले बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है।


हाल ही में रिलायंस डिजिटल ने कमर्शियल तौर पर रिलायंस जीयो को लॉन्च किया है। जिसके अंतर्गत कंपनी ने वेलकम भी पेश किया थ जो कि पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। उपभोक्ता वेलकम आॅफर को रिलायंस डिजिटल और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर्स पर जाकर ले सकते हैं। वहीं रिलायंस जीयो सिम कार्ड फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी द्वारा पेश किया गया नया जीयाफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस डिवाइस में ओएलईडी डिसप्ले और बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा शहरों में ही सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। नए जीयाफाई डिवाइस की कीमत भी 1,999 रुपए है जो कि पुराने जीयोफाई 2 की थी।

रिलायंस का नया जीयोफाई 4जी हॉटस्पॉट अभी रिलायंस जीयो वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। किंतु ट्विटर अकाउंट पर एक उपभोक्ता IamRaghvendraS द्वारा इस डिवाइस के कुछ इमेज शेयर किए गए हैं जिनमें इसकी पैकिंग दिखाई गई है। यह डिवाइस एक सिलेंडरनुमा आकार के बॉक्स में उपलब्ध होगा। जिसके आकार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जीयोफाई 2 की तुलना में बड़े आकार का है। इस डिवाइस का फ्रंट पैनल भी दिखाया गया है जिसमें ओएलईडी डिसप्ले है। डिसप्ले में बैटरी परसेंटेड का आईकॉन बना हुआ है। इसके साथ ही डिसप्ले पर जीयो 4जी सिग्नल बार और वाईफाई सिग्नल बार भी देखे जा सकते हैं। नीचे की ओर एक छोटी सी स्ट्रीप दी गई है जो कि नोटिफिकेशन के लिए है। पिछले डिवाइस जीयोफाई 2 में ग्लोसी फिनिश का इस्तेमाल किया गया था जिसमें दो दिन उपयोग के बाद ही स्क्रैच दिखने लगे। किंतु नए जीयोफाई डिवाइस में मेटे फिनिश का उपयोग किया गया है जो कि डिवाइस को स्क्रैच से बचाता है। वहीं डिवाइस में पीछे की ओर डिजाइन इन इंडिया लिखा हुआ है।

new reliance jiofi box

जहां जीयोफाई 2 को 2,300एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया था वहीं नया जीयोफाई डिवाइस 2,600एमएएच बैटरी के साथ उपलब्ध है। जो कि कंपनी के अनुसार लगातार 5 घंटे तक कार्य करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ​भी दिया गया है जिसमें 32जीबी तक का अतिरिक्त डाटा स्टोर किया जा सकता है। वहीं नए जीयोफाई डिवाइस में एंडरॉयड स्मार्टफोन पर जीयोज्वाइन एप के माध्यम से एचडी वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। जहां जीयोफाई 2 में एक समय में 31 डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता थी वहीं नए जीयोफाई में केवल 10 डिवाइस को कनेक्ट कर वाईफाई उपयोग किया जा सकता है। रिलायंस जीयो फाइबर एफटीटीएच 1जीबीपीएस ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 500 रुपए

यदि आप नया जीयोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर जा सकते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रुफ जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट शामिल है। इसके अलावा आईडी प्रुफ के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ले सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आपको एक सिम दी जाएगी। यह डिवाइस फिलहाल केवल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। तो खरीदारी से पहले पता कर लें कि आपके शहर के रिलायंस स्टोर पर यह उपलब्ध है या नहीं। सिम कार्ड प्राप्त होने और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसके बाद आपको डाटा सर्विस एक्टिवेट करने के लिए 1800-890-1977 इस नंबर को डायल करना है।

डुअल व्हाट्सएप सपोर्ट और 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियोकॉन ने लॉन्च किया क्यू1 वी500के स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Videocon Q1 V500K with Dual WhatsApp support, 4G VoLTE listed online: Specifications and features

वीडियोकॉन ने अपनी आॅफिशियल साइट पर नया स्मार्टफोन क्यू1 वी500के को लिस्ट किया है। इस स्मार्टफोन में डुअल व्हाट्सएप फीचर की सुविधा के साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट भी​ दिया गया है।


वीडियोकॉन ने क्यू1 वी500के नाम से नया स्मार्टफोन अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट ​किया है। फिलहाल लिस्ट किए गए स्मार्टफोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वीडियोकॉन क्यू1 वी500के स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें उपभोक्ता एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ खास प्रीलोडेड एप्लिकेशन जैसे वी-सेफ, वी-सिक्योर, ईरोज नाउ, गेमलॉफ्ट गेम्स, ओपेरा मिनी ब्राउजर, स्विफ्टकी, आॅफिस सूट और डेलीहंट शामिल हैं। वीडियोकॉन स्मार्टफोन के बंडल में स्क्रैच गार्ड,​ फ्लिप कवर और ईरोज नाउ कूपन भी प्राप्त होंगे।

वीडियोकॉन क्यू1 वी500के में उपयोग किए गए डुअल व्हाट्सएप सपोर्ट की बात करें तो इसमें उपभोक्ता एक समय में दो व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। जबकि अन्य स्मार्टफोन में एक समय में ही एक ही व्हाट्सएप अकाउंट के उपयोग की सुविधा होती है। इस स्मार्टफोन में दिया गया डुअल व्हाट्सएप अकाउंट फीचर शाओमी के मीयूआई 8 में दिए गए फीचर के समान है। इस फीचर में भी उपभोक्ता दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं। वहीं कूलपैड मैक्स में भी इस फीचर का उपयोग किया गया है जिसे बीलॉगइन नाम दिया गया है।

वीडियोकॉन क्यू1 वी500के के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि वन ग्लास सोल्यूशन और लिक्विड लूमिनस डिसप्ले से निर्मित है। वीडियोकॉन क्यू1 वी500के 1.5गीगाहर्ट्ज 64-बिट आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। 6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए वीडियोकॉन वी500के स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश की सुविधा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। अन्य कैमरा फीचर्स के तौर पर सिंगल टच कैमरा आॅपरेशन, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, जीयो टैगिंग, एचडीआर, पैनोरामा और नाइट विजन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी मौजूद हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन में उपयोग की गई बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीडियोकॉन क्यू1 वी500के में उपयोग किए गए फीचर्स बाजार में पहले से उपलब्ध स्मार्टफोन जैसे शाओमी रेडमी नोट 3 और कूलपैड नोट 3 प्लस में भी मौजूद हैं। यह दोनों ही बजट स्मार्टफोन हैं। शाओमी रेडमी नौट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, हेक्साकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, 4,000एमएएच बैटरी, 16-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिए गए हैं।

वहीं कूलपैड नोट 3 प्लस में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले, मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3,000एमएएच बैटरी और 4जी एलटीई सपोर्ट उपलब्ध हैं। रिलायंस जीयो का जीयोफाई हॉटस्पॉट ओएलईडी डिसप्ले और 2,600एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत:1,999 रुपए

आज भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम, लॉन्च से पहले जानें इसके स्पेसिफि​केशन और फीचर्स

$
0
0
Samsung Galaxy J7 Prime launched

सैमसंग आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं गैलेक्सी जे7 प्राइम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।


सैमसंग आज भारत में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए कंपनी द्वारा मीडिया इंवाइट भेजे जा चुके हैं। किंतु मीडिया इंवाइट में कंपनी ने लॉन्च होने वाले डिवाइस का खुलासा नहीं किया है। किंतु उसमें “Get ready for the Prime Time” के साथ बड़े अक्षरों में ‘J’ लिखा हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज सैमसंग भारत में गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च कर सकती है। जिसे कुछ समय पहले ही वियतनाम में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी जे7 प्राइम फुल मेटल बॉडी डिजाइन से निर्मित होगा। इसमें बायोमेट्रिक आॅथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले गैलेक्सी जे7 प्राइम के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले होगा जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड होगा। वहीं हाल ही में मुंबई के ​मोबाइल रिटेलर सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की भारतीय कीमत के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 18,790 रुपए होगी। इस कीमत में इसे ओपो एफ1एस और जियोनी एस6एस से ​टक्कर मिल सकती है। जो कि भारत में 17990 रुपए और 17,999 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध हैं। गैलेक्सी जे7 प्राइम समेत य​ह तीनों ही स्मार्टफोन सेल्फी को ध्यान आधारि​त हैं। यानि इनसे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। जियोनी एस6एस में एलईडी और आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि ओपो एफ1एस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम भी आॅटो फोकस और एलईडी के साथ 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम कंपनी द्वारा लॉन्च​ किए गए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेड वर्जन है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन एक्सनोस 7870 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। इसके अलावा माइक्रोसएडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर गैलेक्सी जे7 प्राइम में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफीसी और माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बै​कअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी हो सकती हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। आज भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम, लॉन्च से पहले जानें इसके स्पेसिफि​केशन और फीचर्स

वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम के प्रतियोगी स्मार्टफोन जियोनी एस6एस और ओपो एफ1एस में 5.5—इंच का डिसप्ले दिया गया है। जहां एस6एस में फुल एचडी डिसप्ले है वहीं एफ1एस में एचडी डिसप्ले है। इसके अलावा एस6एस मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 13—मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ओपो एफ1एस में मीडियाटेक एमटह6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, आॅटो फोकस और एलईडी के साथ 13—मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,075एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉअ, 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और वाईफाई ​मौजूद हैं।

वोडाफोन ने रोहतक में लॉन्च किया सुपरनेट 4जी

$
0
0
vodafone-logo-business

टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रोहतक में सुपरनेट 4जी सर्विस लॉन्च की है।


टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने रोहतक में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा लॉन्च किया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि अगले कुछ महीनों में 4जी सेवा पूरे हरियाणा राज्य में शुरू कर दी जाएगी। वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा फिलहाल केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि प्रभावी 1800 एमएचजेड बैंड पर यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को मोबाइल वाई-फाई एवं डोंगल के माध्यम से तेज गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

वोडाफोन सुपरनेट 4जी उन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगा जो तेज गति से वीडियो और म्युजिक डाउनलोड/अपलोड करना चाहते हैं, बिना रुकावट के वीडियो चैट का लाभ उठाना चाहते हैं या बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा एप्स पर कनेक्ट होना चाहते हैं। उपभोक्ता कई अन्य फीचर्स जैसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं दो-तरफा वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन इंडिया के हरियाणा के व्यापार प्रमुख मोहित नारू ने कहा, “हरियाणा में हमारे 55 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं। करनाल, पानीपत और सोनीपत के मुख्य कारोबारी एवं रिहायशी इलाकों से शुरुआत करने के बाद वोडाफोन अब रोहतक में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और चरणबद्ध तरीके से इन सेवाओं को पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा।”

वहीं कुछ समय पहले वोडाफोन ने जानकारी दी थी कि वह रिलायंस जीयो के साथ इंटरकनेक्शन प्वाइंट को तीन गुना बढ़ाएगी। ताकि उपभोक्ताओं को कॉलिंग के समय कोई समस्या न हो। वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेलुलर और एयरटेल के बाद तीसरा ऐसा आॅपरेटर है जिसने रिलायंस जीयो के लिए इंटरकनेक्शन प्वाइंट बढ़ाने का समझौता किया है। ताकि उपभोक्ताओं को दो नेटवर्क पर कॉलिंग के दौरान कोई कनेक्शन की समस्या न हो और आसानी से कॉल एक्सचेंज हो सके।

गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस डिजिटल ने अपनी जीयो 4जी सर्विस को कर्मशियल तौर पर उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च कर​ दिया है। रिलायंस जीयो सिम से उपभोक्ता 90 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड मैसेज और जीयो एप्स का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आकर्षक व कीफायती दामों में टैरिफ भी पेश किया है जिसमें 50 रुपए में 1जीबी डाटा प्राप्त किया जा सकता है। रिलायंस जीयो सिम प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें रिलायंस डिजिटल स्टोर पर देखी जा सकती हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 18,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Samsung Galaxy J7 Prime launched in India

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,790 रुपए है। फिलहाल यह स्मार्टफोन सैमसंग के ई-स्टोर पर मौजूद है।


उम्मीद है कि आज भारत में आयोजित होने वाले सैमसंग के इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च करेगी। जिसमें सेल्फी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम फिलहाल सैमसंग इंडिया की ई-स्टोर पर 18,790 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट हो चुका है। कुछ समय पहले एक मोबाइल रिटेलर द्वारा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की यही कीमत बताई गई ​थी। कुछ समय पहले ही सैमसंग ने वियतनाम में गैलेक्सी जे7 प्राइम को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेड वर्जन है। जो सेल्फी सेंट्रिक होने के अलावा और भी कई खास फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टफोन में फुल मेटल बॉडी डिजाइन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जो कि पिछले स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) में नदारद था। वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम में दी गई 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम कंपनी द्वारा लॉन्च​ किए गए गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेड वर्जन है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन एक्सनोस 7870 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। इसके अलावा माइक्रोसएडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर गैलेक्सी जे7 प्राइम में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफीसी और माइक्रोयूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बै​कअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग के अनुसार यह बैटरी 21 घंटे का टॉकटाइम और 12 घंटे तक का इंटरनेट यूसेज देने में सक्षम है। वहीं सैमसंग ने इसमें अल्ट्रा पावर सेविंग मोड का भी उपयोग किया है जो कि बैकग्राउंड में चल रहे ऐसे एप्स को बंद कर देता है जिनके द्वारा अधिक बैटरी खर्च हो रही हो। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा।

samsung-galaxy-j7-prime-india-launch-estore

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम सैमसंग ई-स्टोर पर 18,790 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट है और इस कीमत व फीचर के आधार पर इसे ओपो एफ1एस और जियोनी एस6एस से टक्कर मिल सकती हैं तीनों ही स्मार्टफोन सेल्फी सेंट्रिक है यानि इनसे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। गैलेक्सी जे7 प्राइम के प्रतियोगी स्मार्टफोन जियोनी एस6एस और ओपो एफ1एस में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जहां एस6एस में फुल एचडी डिसप्ले है वहीं एफ1एस में एचडी डिसप्ले है। इसके अलावा एस6एस मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,150एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ओपो एफ1एस में मीडियाटेक एमटह6750 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, आॅटो फोकस और एलईडी के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 3,075एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉअ, 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और वाईफाई ​मौजूद हैं।

गौरतलब है कि सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में गैलेक्सी सीरीज में एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को लॉन्च किया है। 6-इंच डिसप्ले के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपए है। यह स्मार्टफोन 26 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6-इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के मुताबिक 22.5 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 32,5 घंटे का टॉकटाइम और 26 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। 6-इंच डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, कीमत: 32,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 14,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
samsung-stock-image-getty

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के साथ ही सैमसंग ने आज एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 प्राइम को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,790 रुपए है।


भारत में आयोजित आज सैमसंग के इवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी जे7 प्राइम के अलावा एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 प्रइाम को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,790 रुपए है। यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध होगा। गैलेक्सी जे5 प्राइम काले और गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले डिवाइस गैलेक्सी जे5 (2016) का प्राइम अपग्रेड वर्जन है। जिसे भारत में 13,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम में पिछले स्मार्टफोन गैलेक्सी जे5 (2016) की तरह ही मेटल फ्रेम डिजाइन का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा, 4जी एलटीई और वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में खास फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं सैमसंग ने दो एक्सक्लूसिव फीचर्स एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर भी इसमें शामिल किए हैं। एस पावर प्लानिंग फीचर में उपभोक्ता फोन में कम बैटरी चार्ज होने पर आने वाली कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। वहीं एस सिक्योर फीचर में उपभोक्ता खुद ही एक सेपरेट फीचर बना सकते हैं जिसमें मल्टीमीडिया कंटेंट और एप्स को सिक्योर रख सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एक्सनोस क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधरित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,400एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 18,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम में​ दिए गए स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर इस स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध कई स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमें लेनोवो जुक​ जेड1 और मोटो जी4 प्लस शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिसप्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। किंतु कई ऐसे स्पेसिफिकेशन हैं जो कि गैलेक्सी जे5 प्राइम से बेहतर हैं।

मोटो जी4 प्लस में 1080पी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 617 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी4 प्लस में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं लेनोवो जुक जेड1 में भी 1080पी डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता हे। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी मौजूद है।


आज लॉन्च होगा मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें इसके बारे में सब कुछ

$
0
0
Moto E3 Power launch in India

मोटोरोला मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले जानें इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ।


काफी समय से चर्चा है कि मोटोरोलो का मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन जल्द ही भारती बाजार में दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कई खुलासे भी सामने आ चुके हें। जिनके अनुसार मोटो ई3 पावर बड़ी बैटरी के अलावा बड़ी स्क्रीन और शानदार कैमरा उपलब्ध होगा। वहीं एक अन्य खुलासे के अनुसार मोटो ई3 पावर आज भारत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट​ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह मोटो सीरीज का थर्ड जनरेशन है और मोटो ई3 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने मोटो ई3 पावर के लॉन्च के बारे में सोशल साइट के माध्यम से खुलासा किया है। जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन आज दोपहर 3 बजे लॉन्च होगा। उपभोक्ता इसका लाइव इवेंट मोटोरोला इंडिया के यूट्यूब पेज पर जाकर देख सकते हैं।

सामने आई जानकारी और इमेज के मुताबिक मोटो ई3 पावर का लुक काफी हद तक मोटो जी4 स्मार्टफोन के समान है। मोटो ई3 पावर में प्लास्टिक का बैक पैनल है और उसमें डुअल स्पीकर दिया गया है। जो कि फ्रंट पैनल पर स्थित है। मोटो ई3 पावर में खास फीचर के तौर पर स्पेलश प्रुफ बॉडी दी गई है जो कि इसे किसी दुघर्टना में टूटने से बचाती है। यह फीचर मोटो जी और मोटो ई स्मार्टफोन में भी उपयोग किया गया था। कितु कंपनी ने इस फीचर को मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस से हटा दिया था। मोटो ई3 पावर में बड़ी स्क्रीन और रेजल्यूशन का उपयोग होगा। इसमें 5-इंच का डिसप्ले और 1280×720पिक्सल रेजल्यूशन होगा। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड होगी जो कि इसे धूल-मिट्टी और स्क्रैच से बचाती है।

मोटो ई3 पावर की कीमत
मोटो ई3 पावर की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 5,999 रुपए से 7,999 रुपए के बीच हो सकती है। क्योंकि यूएस में मोटो ई3 की कीमत 131 डॉलर है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 8,900 रुपए है। वहीं कुछ समय पहले यह स्मार्टफोन भारतीय इंपोर्ट एक्सपोर्ट साइट जाओबा पर लिस्ट हुआ था जहां इसकी कीमत यही दी गई थी। यदि मोटो ई3 पावर इस कीमत के साथ लॉन्च होता है तो इसे सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 प्रो, लेनोवो वाइब के5 प्लस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम से टक्कर मिल सकती है।

मोटोरोला ने नए मोटो ई3 मे पहले से बेहतर कैमरे पर कार्य किया है। नए मोटो ई3 में कैमरे को अपग्रेड कर 8-मेगापिक्सल कर रीयर कैमरा दिया गया है जबकि मोटो ई2 में 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा था। वहीं इस बार नए मोटो ई3 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 18,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मोटो ई3 पावर के स्पेसिफिकेशन
नए मोटो ई3 में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश होगा। इसमें मीडियाटेक के 64-बिट क्वाडकोर एमटी6735पी चिपसेट का उपयोग होगा। फिलहाल इसमें उपयोग होने वाली रैम और इंटरनल स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। किंतु अब तक सामने आई खबरों के अनुसार इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। नए मोटो ई3 में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और डुअल सिम उपलब्ध होंगे। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर पेश होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 14,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वहीं कंपनी द्वारा पिछले ​साल लॉन्च किए गए मोटो ई के फीचर से नए मोटो ई3 की तुलना करें तो मोटो ई में 4.5-इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.2गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर 64-बिट प्रोसेसर, 1जीबी रैम, वीजीए फ्रंट कैमरा, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 2,390एमएएच की बैटरी दी गई है।

शाओमी मी 5एस 27 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में

$
0
0
Xiaomi Mi 5s live photo reveals Apple iPhone-like circular home button

शाओमी अपना नया स्मार्टफोन मी 5एस को 27 सितंग को लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं मी 5एस के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।


काफी समय से चर्चा है कि शाओमी नया स्मार्टफोन मी 5एस लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां भी सामने आ चुकी है। वहीं अब कंपनी ने किए गए एक खुलासे के अनुसार 27 सितंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इनवाइट में कंपनी द्वारा यह स्पष्ट नहीं कहा गया है कि इस इवेंट में मी 5एस स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं। किंतु इसमें बड़े अक्षरों में एस लिखा हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मी 5 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर सकती है। मी 5 के अपग्रेड वर्जन की जानकारी हाल ही में बैंचमार्क वेबसाइट अनटूटू द्वारा भी दी गई थी। जिसमें शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन मौजूद थे।

वहीं हाल ही में शाओमी मी 5एस की इमेज लीक हुई ​है जिसमें इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है। जिसमें दिया गया गोलाकार होम बटन बिल्कुल आईफोन के समान है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही सामने आई जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5एस फ्रंट ग्लास पैनल में क्वालकॉम सेंस आईडी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेडेड होगा। वहीं अब फोनअरीना पर भी मी 5एस की कुछ इमेज लीक हुई है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। इस फोटो में शाओमी मी 5एस ब्लैक वेरियंट में उपलब्ध है।

शाओमी मी 5एस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
शाओमी मी 5एस के बारे में अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार इस स्मार्टफोन में फोर्स टच फीचर के साथ 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जो कि बिल्कुल एप्पल के 3डी टच के सामन है। वहीं यह स्मार्टफोन 2.4गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर चिपसेट पर पेश होगा। इसमें एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5एस में 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 1.9 अपार्चर और आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। इसके अलवा इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के फास्ट चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,490एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं।

इसके अलावा अन्य खबरों के अनुसार शाओमी अपने स्मार्टफोन मी 5एस के अलावा मी 5एस प्लस को भी लॉन्च कर सकती है। जिसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोनअरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार मी 5एस प्लस में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 5.7-इंच का डुअल कर्व डिसप्ले हो सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के सेंस आईडी अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हो सकता है।

5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन, कीमत: 7,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Mototrola Moto E3 Power launched

लेनोवो ने भारतीय बाजार में बजट श्रेणी में नया मोटो स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। इसे एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


चर्चा थी लेनोवो आज मोटो सीरीज में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर लॉन्च कर सकती है। जो कि पिछले डिवाइस से काफी अपग्रेड होगा। वहीं अब कंपनी ने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए आखिरकार मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से काले और सफेद वेरियंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। मोटो ई3 पावर के साथ कंपनी ने कुछ लॉन्च आॅफर्स भी पेश किए हैं जिनमें 7,000 रुपए तक का एक्सचेंज आॅफर भी शामिल है। मोटो ई3 पावर की खरीदारी आज रात से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के साथ 32जीबी सेनडिस्क का माइक्रोएसडी कार्ड मुफ्त उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 599 रुपए है।

वहीं 499 रुपए की कीमत वाला मोटो पल्स हेडसेट भी मुफ्त प्राप्त होगा। उपभोक्ता मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई आॅप्शन पर भी खरीद सकते हैं। जहां आपको 1,1334 रुपए प्रति महीने की ईएमआई 6 महीने तक देनी होगी। वहीं यदि आप एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से मोटो ई3 पावर की खरीदारी करते हैं जो आपको इसमें 800 रुपए की छूट प्राप्त होगी। इसके अलावा खास बात है कि नए मोटो स्मार्टफोन में ​रिलायंस जीयो के वेलकम आॅफर का लाभ उठाया जा सकता है। इस आॅफर में उपभोक्ता मुफ्त वॉयस कॉल, मैसेज और जीयो के एप्स का लाभी उठा सकते हैं। ​जीयो सिम पर यह सर्विस इस साल के अंत तक वैध होगी।

मोटो ई3 पावर के स्पेसिफिकेशन
मोटो ई3 पावर में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1गीगाहर्ट्ज एमटी6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई3 पावर मे 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस, ब्रस्ट मोड, एचडीआर, पैनोरामा और टैप टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के द्वारा बेहतर बैकअप देने में सक्षम है। मोटो ने इस स्मार्टफोन के बंडल में फास्ट चार्जर भी दिया है। ​जो कि केवल 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मोटो ई3 पावर में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा 3.5एमएम का आॅडियो जैक , वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम भारत में लॉन्च, कीमत: 14,790 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मोटो ई3 पावर में स्पैल्श प्रुफ बॉडी का उपयोग किया गया है। इससे स्मार्टफोन पर नैनो कोटिंग की गई है। जिससे कि स्मार्टफोन को पाानी में गिरने या हल्की बारिश में ​भीगने से बचाया जा सकता हैं वहीं कंपनी का कहना है कि मोटो ई3 पावर वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन नहीं है।

मोटो ई3 पावर को टक्कर देंगे शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3

$
0
0
Moto E3 Power 1

लेनोवो ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3 से टक्कर मिल सकती है। आइए जानतें हैं इनमें क्या है अन्तर।


लेनोवो ने भारतीय बाजार में मोटो सीरीज में नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर लॉन्च किया है। एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट पर लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस स्मार्टफोन के साथ उपभोक्ताओं को कई खास आॅफर्स भी प्राप्त होंगे। जिनमें 7,000 रुपए तक का एक्सचेंज आॅफर भी शामिल है। मोटो ई3 पावर के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर इसे बाजार में पहले से उपलब्ध कुछ स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है। जिनमें शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 नोट और शाओमी रेडमी नोट 3 शामिल हैं। आगे हमने मोटो ई3 पावर की तुलना शाओमी रेडमी 3एस, लेनोवो वाइब के5 प्लस और रेडमी नोट 3 से की है।

कीमत व उपलब्धता: मोटो ई3 पावर को एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध है। जहां इसकी कीमत 7,999 रुपए है। वहीं रेडमी 3एस को फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की आॅफिशियल साइट मी डॉट कॉम से भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं लेनोवो वाइब के5 प्लस भी फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसके अलावा शाओमी रेडमी नोट 3 को 9,999 रुपए की कीमत में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

डिसप्ले: मोटो ई3 पावर में 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि लेनोवो वाइब के5 प्लस और शाओमी रेडमी 3एस में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले मौजूद है। वहीं शाओमी रेडमी नेाट 3 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले​ दिया गया है। 5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन, कीमत: 7,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

प्रोसेसर व रैम: मोटो ई3 पावर 2जीबी रैम के साथ 1गीगाहर्ट्ज एमटी6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जबकि शाओमी रेडमी 3एस को 2जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। वहीं शाओमी रेडमी नोट 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर आधारित है ओर इसमें 2जीबी रैम दी गई है। इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो वाइब के5 प्लस क्वालकॉम 64-बिट् स्नैपड्रैगन 616 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 3जीबी रैम दी गई है।

कैमरा: मोटो ई3 पावर में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं शाओमी रेडमी नोट 3 16-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट मौजूद है। वहीं अन्य दोनों स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: मोटो ई3 पावर में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी रेडमी नोट 3 में 4,050एमएएच, शाओमी रेडमी 3एस में 4,000एमएएच और लेनोवो के5 प्लस में 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

आॅपरेटिंग सिस्टम: मोटो ई3 पावर और शाओमी रेडमी 3एस को एंडरॉयड 6.1 मार्शमेलो पर पेश​ किया गया है। जबकि शाओमी रेडमी नोट 3 और लेनोवो वाइब के5 प्लस एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित हैं।

कनेक्टिविटी: मोटो ई3 पावर के अलावा अन्य तीनों स्मार्टफोन में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। जबकि मोटो ई3 पावर में कनक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर उपभोक्ता जीयो सिम के माध्यम से जीयो आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

निष्कर्ष: जहां मोटो ई3 पावर में आपकेा 4जी वोएलटीई सर्पोर्ट प्राप्त होगा। वहीं शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी नोट 3 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जबकि लेनोवो वाइब के5 प्लस में फुल एचडी डिसप्ले की सुविधा उपलब्ध है।

सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 7 बदलना शुरू किया

$
0
0
samsung galaxy note7 colors

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का पुराना मॉडल देकर उपभोक्ता नया हैंडसेट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा कंपनी ने गैलेक्सी नोअ 7 की बैटरी में होने वाले ब्लास्ट के बाद उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए किया है।


सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट की खबरों के बाद से ही कंपनी ने नोट 7 उपभोक्ताओं के लिए एक्सचेंज आॅफर पेश किया था। ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित किया जा सके। वहीं अब कंपनी ने इस सुविधा के अंतर्गत पुराने नोट 7 को बदलना शुरू कर दिया है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी नोट 7 के ग्राहकों को पुराने हैंडसेट के बदले नए हैंडसेट की डिलिवरी शुरू कर दी। सैमसंग ने यह रिकॉल कार्यक्रम दुनिया भर में गैलेक्सी नोट 7 के फोनों में विस्फोट होने के बाद शुरू किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने सियोल में समाचार एजेंसी एफे को बताया, “यह एक्सचेंज कार्यक्रम सोमवार से शुरू किया जा रहा है और बिना किसी समस्या के चल रहा है।”

नोट 7 के जो उपभोक्ता अपने पुराने डिवायस को लौटाएंगे उन्हें उसी मॉडल और रंग का एक नया स्मार्टफोन दिया जाएगा, हालांकि अगर वे चाहें तो अपने पैसे वापस ले सकते हैं। यह फोन 19 अगस्त को लांच हुआ था और दुनिया भर में 25 लाख से ज्यादा नोट 7 के हैंडसेट की बिक्री हुई है, जिसमें दक्षिण कोरिया में 4 लाख और अमेरिका में 1 लाख हैंडसेट की बिक्री हुई है।

गौरतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट होने की खबरों के बाद ही कंपनी ने फिलहाल इसकी सेलिंग पर रोक लगा दी है और उपभोक्ताओं से भी इसे उपयोग न करने का किया है। कंपनी द्वारा आॅफिशियल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की समस्या से जल्द ही निपटने की बात कही गई। किंतु यह समस्या थमने की बजास अब बढ़ने लगी है। जहां अब तक केवल गैलेक्सी नोट 7 में विस्फोट की खबरें आ रही थीं। वहीं अब अब कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में विस्फोट की खबर सामने आई है। जिस व्यक्ति के सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज स्मार्टफोन विस्फोट हुआ उसने विस्फोट से हुए नुकसान के लिए सैमसंग पर मुकदमा किया है। कैसे पता करें आपका सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सचेंज होगा या नहीं

Viewing all 3023 articles
Browse latest View live