
टीसीएल द्वारा फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी के बाद कंपनी ने नया 4के अल्ट्रा स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 48,990 रुपए है।
चाइना के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड टीसीएल ने कुछ समय पहले एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने टीवी पोर्टफोलियो में एक और नया टीवी शामिल करते हुए 55-इंच का 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस टीवी की कीमत 48,990 रुपए है। उपभोक्ता इसे ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीद सकते हैं। टीसीएल का यह टीवी एमएस68ए-एपी प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 1.5जीबी रैम दी गई है। टीवी में सपोर्ट के लिए दो यूएसबी और तीन एचडीएमआई पोर्ट भी उपलब्ध हैं। वहीं टीसीएल 55-इंच पी1 में 8जीबी फ्लैश मैमोरी दी गई है और इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल भी मौजूद है।
टीसीएल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण वालेचा ने एक बयान में कहा, “भारतीय बाजार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने प्रीमियम उत्पादों को भारतीय बाजारों में लाने की उम्मीद कर रहे हैं।” वहीं टीसीएल टीएमटी के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने बताया, “हमारा नया 4के यूएचडी टीवी नवाचार का उदारण है। यह टीवी सर्वश्रेष्ठ पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है।”
टीसीएल के नए 4के यूएचडी टीवी पर उपभोक्ता आसानी से एप सर्च कर सकते हैं। साथ ही इसे एंडरॉयड ओएस कनेक्ट भी किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने दो एलईडी टीवी लॉन्च किए थे। जिनमें से फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी और दूसरा फुल अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी था। जो कि 40—इंच और 32—इंच का में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 20,900 रुपए औ 13,990 रुपए है। वहं कंपनी के पी1 48—इंच फुल एचडी कर्व्ड स्मार्ट टीवी की कीमत 37,990 रुपए है। जबकि 43—इंच अल्ट्रा एचडी एंडरॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 31,990 रुपए है। यह भी एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ जोपो कलर एफ1 स्मार्टफोन, कीमत: 8,890 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स