Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all 3023 articles
Browse latest View live

पेटीएम ने अपनाया आधार आधारित ईकेवाईसी प्रोसेस

$
0
0
paytm-board-members

भारत की लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आधार आधारित ईकेवाईसी प्रोसेस को अपनाया है।


भारत के सबसे बड़े मोबाइल भुगतान और वाणिज्य मंच पेटीएम ने ग्राहक सत्यापन प्रक्रिया को सुविधाजनक, कागज रहित और वास्तविक बनाने के लिए आधार आधारित ईकेवाईसी (नो योर कस्टमर) शुरू किया है। लेनदेन की स्थापना के लिए बैंकों और वॉलेट प्रदाताओं जैसी विनियमित संस्थाओं के लिए कुछ ग्राहक पहचान प्रक्रियाओं को पूरा करना आवश्यक हैं। यह प्रक्रियाएं केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) बनती है। एक मूल दस्तावेज केवाईसी प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ग्राहक के पहचान और पते के सबूत के मूल दस्तावेजों की पुष्टि करना, फार्म भरना, नवीनतम फोटो और पहचान और पते की प्रतियां जोड़ना और विवरण का सत्यापन, ग्राहक सूचना प्रबंधन प्रणाली में डेटा प्रविष्टि कराना होता है।

पेटीएम की आधार आधारित प्रक्रिया पूरी तरह से, कागज रहित, त्वरित और सुरक्षित है। ग्राहक की पहचान को तुरंत फिंगरप्रिंट या आइरिस आधार डाटाबेस के सामने बायोमेट्रिक स्कैन के मिलान के आधार पर सत्यापित किया जाता है। जब ग्राहक उनके पेटीएम खाते को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध करता है, तो वे उनके निकट के पेटीएम केंद्र का दौरा करना पसंद कर सकते हैं या अपने पसंदीदा पते पर पेटीएम एजेंट से मिलने का अनुरोध कर सकते हैं। व्हाट्सएप अपडेट में नए फीचर्स में बेहतर सेल्फी के साथ ही स्नैपचैट की तरह भेज सकते हैं डूडल

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “हम अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में आधा अरब भारतीयों को लाने के लिए भारत का सबसे बड़ा ग्राहक नेटवर्क बना रहे हैं।” अपने उपभोक्ताओं को बेजोड़ लचीलापन और सुविधा प्रदान करने के लिर पेटीएम ने भागीदारों, एजेंटों, कियोस्क, और तकनीकी समाधान का एक समृद्ध नेटवर्क बनाया हैं। एक अरब से अधिक आधार कार्ड जारी किए जाने के साथ पेटीएम का मानना है कि अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में 50 करोड़ भारतीयों को लाना मुख्य उद्देश्य है।

अभी हाल ही में पेटीएम ने जानकारी दी थी कि अगले कुछ महीनों उपभोक्ता पेटीएम के माध्यम से लोन भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी अपना पेमेंट बैंक तैयार कर रही है। जिसके लिए कंपनी ने 10 बैंकों से करार भी किया है। पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट कृष्ण हेगड़े के मुताबिक 5 हजार से 10 हजार तक के लोन की मंजूरी सिर्फ 30 मिनट में मिल जाएगी। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता एक लाख रुपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन पेटीएम यूजर की विश्वसनीयता के आधार पर मिलेगा। अगर यूजर काफी समय से पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है तो उन्हें अधिक रकम का लोन मिल सकेगा। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2


सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) के डिजाइन का खुलासा, फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन से बना यह स्मार्टफोन

$
0
0
galaxy a8 2016 render front

फिलहाल सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए8 (2016) के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु इस स्मार्टफोन की कुछ इमेज सामने आई हैं जिनके अनुसार इसमें गैलेक्सी एस7 के समान फ्रंट और बैक पैनल ग्लास डिजाइन और मैटल फ्रेम से बने होंगे।


सैमसंग द्वारा जानकारी दी गई थी कि कंपनी पिछले साल अगस्त में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन पर कार्य कर रही है जो कि गैलेक्सी ए8 (2016) हो सकता है। गैलेक्सी ए8 (2016) के नाम से स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक सैमसंग द्वारा कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है किंतु हाल ही में यह स्मार्टफोन बैंचमार्क साइट पर लिस्ट हुआ था। जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी गई थी। वहीं अब गैलेक्सी ए8 (2016) की कुछ इमेज सामने आई है। @onleaks के माध्यम से लीक हुई इमेज में इस स्मार्टफोन को अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक गैलेक्सी एस7 के समान है। लीक हुई इमेज में अंदाजा लगाया गया है कि गैलेक्सी एस7 (2016) का आकार 156.5×77.5×7.3एमएम होगा जो कि 142.4x 69.6×7.9एमएम आकार वाले गैलेक्सी एस7 से बड़ा है।

अब तक खबर थी कि गैलेक्सी ए8 (2016) कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 का ही अपग्रेड वर्जन होगा। जो कि पूरा मेटल यूनीबॉडी से निर्मित था। जबकि लीक हुई इमेज के मुताबिक गैलैक्सी ए8 (2016) का फ्रंट और बैक ग्लास डिजाइन से बना हुआ दिख रहा है। इसके फ्रंट पैनल में ईयरपीस और सेंसर के साथ सेल्फी कैमरा है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले और होम बटन दिया गया है। उम्मीद है कि फिजिकल होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध हो सकता है। वहीं साइड पैनल का लुक काफी स्मूथ और कर्व्ड है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

galaxy a8 2016 render right side

​स्मार्टफोन में बाईं ओर वॉल्यूम बटन और सिम कार्ड ट्रे ​दी गई है। वहीं दाईं ऐज में पावर स्लिप बटन, माइक्रोयूएसबी और नीचे की ओर 3.5एमएम का आॅडियो पोर्ट दिया गया है। हां इस लीक इमेज में स्पीकर की जगह में बदलाव देखा जा सकता है जो कि इस बार दाईं ऐज में देखा जा सकता है। वहीं स्मार्टफोन का बैक पैनल देखें तो वह ग्लास पैनल से निर्मित है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ मुख्य कैमरा भी मौजूद है।

galaxy a8 2016 render back

सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
हाल ही में गीकबैंच पर यी स्मार्टफोन मॉडल नंबर एसएम-ए810एफ के नाम से लिस्ट हुआ था। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ एक्सनोस 7420 64-बिट आॅक्टाकोर चिपसेट​ दिया गया है। गैलेक्सी ए8 (2016) में 3जीबी रैम हो सकती है। वहीं यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।

वहीं जीएफएक्सबैंच पर भी गैलेक्सी ए8 (2016) लिस्ट हुआ था। जिसके अनुसार इसमें 5.1-इंच का फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए8 (2016) में आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और एलईडी के साथ 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2016) की लॉन्च तिथि, कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। व्हाट्सएप अपडेट में नए फीचर्स में बेहतर सेल्फी के साथ ही स्नैपचैट की तरह भेज सकते हैं डूडल

शाओमी मी 5एस में होगी 6जीबी रैम और 3,490एमएएच बैटरी, जानें अन्य स्पेसिफिकेशन

$
0
0
xiaomi-mi-5-mwc-hands-on-1

शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए मी 5 स्मार्टफोन की सफलता के बाद अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें मी 5 से बेहतर स्पेसिफिकेशन होंगे। यह स्मार्टफोन मी 5एस हो सकता है। जिसके कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है।


इसी साल जून में शाओमी द्वारा जानकारी दी गई थी कि वह अपने लोक​प्रिय स्मार्टफोन मी 5 के अपग्रेड वर्जन पर कार्य कर रही है जिसमें पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन का उपयोग किया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई थी कि यह स्मार्टफोन इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम मी 5एस हो सकता है। वहीं अब शाओमी मी 5एस का एक स्क्रीन शॉट लीक हुआ है जिसमें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार मी 5एस में डिसप्ले तकनीक में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें मी 5 की तुलना में पावरफुल प्रोसेसर, अधिक रैम और बड़ी बैटरी भी उपलब्ध होगी।

एंडरॉयडप्योर वेबसाइट के अनुसार शाओमी के नए स्मार्टफोन मी 5एस में 5.15-इंच का फुल एचडी डिसप्ले हो सकता है। जिसमें फोर्स टच फीचर भी उपलब्ध होगा जो कि आईफोन 6एस और आईफोन 7 सीरीज में उपयोग किया गया है। वहीं मी 5एस 2.4गीगाहर्ट्ज के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 क्वाडकोर चिपसेट पर आधारित होगा। इसमें एड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। वहीं उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में शाओमी 6जीबी रैम का उपयोग कर सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर होगा जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी उपलब्ध हो सकता है। वहीं इसमें मी 5 की तुलना में बड़ी बैटरी उपलब्ध हो सकती है। शाओमी मी 5एस में 3,490 एमएएच बैटरी होने की उम्मीद है जबकि मी 5 में 3,000एमएएच की बैटरी थी।

शाओमी मी 5एस की स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी 5एस में फास्ट चार्ज 3.0 के लिए क्विक चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन मीयूआई 8 के साथ एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मी 5एस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाईफाई होने की उम्मीद है। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। जिसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, 6पी लेंस, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/1.8 अपर्चर जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कैमरे में डार्क लाइट एनहेंसमेंट, एचडीआर और 30 फ्रेम प्रति सेंकेंड के साथ 4के रिकॉर्डिंग क्षमता जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं। वहीं स्मार्टफोन 256जीबी रैम होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा शाओमी मी 5एस में इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर जैसे सेंसर भी होंगे। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च इवेंट में ​की गई 10 खास घोषणाएं

वहीं चाइना की थर्ड पार्टी आॅनलाइन रिटेलर पर शाओमी मी 5 स्ट्रीम वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। ​जिसकी कीमत आरएमबी 1,999 (लगभग 20,200 रुपए) है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मी 5 के समान ही हैं। स्ट्रीम वर्जन में प्रोसेसर, जीपीयू और रैम में अंतर देखा जा सकता है। इसमें 2.15गीगाहर्ट्ज के साथ स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट है ​जबकि मी 5 में 1.8गीगाहर्ट्ज है। किंतु शाओमी द्वारा इस स्मार्टफोन के बारे में या फिर थर्ड पार्टी वेंडर पर इस सेलिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

लेनोवो ने वोएलटीई सपोर्ट के साथ ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 स्माटफोन, शुरूआती कीमत: 6,999 रुपए, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
lenovo A7700

लेनोवो ने भारतीय बाजार में बजट श्रेणी स्मार्टफोन में तीन नए स्मार्टफोन ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 को लॉन्च किया है। जिनकी खासियत इनमें उपयोग किया गया वोएलटीई सपोर्ट है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता रिलायंस जीयो आॅफर का लाभ उठा सकते हैं।


चाइना की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने वोएलटीई सपोर्ट के साथ तीन नए स्मार्टफोन ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 को लॉन्च किया है। लेनोवो द्वारा जारी की गई प्रेस रीलीज के अनुसार फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर बजट श्रेणी में कंपनी ने नए विकल्प देने की कोशिश की है। लेनोवो के तीनों नए स्मार्टफोन में 4जी और वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। कंपनी पहले ही यह जानकारी दे चुकी है कि ए सीरीज स्मार्टफोन रिलायंस जीयो को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें उपभोक्ता रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर का लाभ ले सकते हैं जो कि 90 दिन वैध है। लेनोवो ए सीरीज के इन नए स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपए है। आइए जानते हैं ​ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सब कुछ।

लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
लेनोवो ए6600 और ए6600 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में केवल रैम के अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक समान है। लेनोवो ए6600 में 1जीबी रैम और ए6600 प्लस में 2जीबी रैम दी गई है। वहीं दोनों स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं और 1.0गीगाहर्ट्ज के साथ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा उपलब्ध है। जिसमें आॅटो फोकस और एलईडी फ्लैश के अलावा आॅटोमैटिक फेस डिटेक्शन, आॅटोमेटिक सीन डिटेक्शन और जीरो शटर डिले ​जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं ए6600 और ए6600 प्लस में 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और दोनों ही सिम में वोएलटीई इनेबल है जिसके माध्यम से आसानी से एचडी वॉयस कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

लेनोवो ए6600 की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं लेनोवो ए6600 प्लस 7,790 रुपए में उपलब्ध होगा। यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह दोनों स्मार्टफोन रिटेल आउटलेट पर इस महीने के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

लेनोवो ए7700 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह 1.0गीगाहर्ट्ज के साथ 64-बिट मीडियाटेक 6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। लेनोवो ए7700 स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज क्लिक करने की क्षमता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है।

वहीं इसमें शानदार मल्टीमीडिया अनुभव के लिए मैक्सआॅडियो तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि साउंड में आने वाले अनचाहें शोर-शराबे को रोकता है। लेनोवो ए7700 स्मार्टफोन काले व सफेद रंग आॅप्शन के साथ इस महीने के अंत तक सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 8,540 रुपए है।

दोनों ही स्मार्टफोन में रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर का लाभ ​लिया जा सकता है। रिलायंस जीयो के प्रीव्यू आॅफर में उपभोक्ता अनलिमिटेड हाई स्पीड मोबाइल डाटा के साथ एचडी वीडियो कॉल्स और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जीयो एप्स को अनलिमिटेड एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध है। जीयो एप्स में जीयोप्ले, जीयोडिमांड, जीयोबीट्स, जीयोएक्सप्रेस और जीयोड्राइव आदि शामिल हैं।

सीओएआई गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे : ट्राई

$
0
0
TRAI-new-chairman

ट्राई ने सेल्युलर एसोसि​एशन आॅफ इंडिया के महानिदेशक राजन मैथ्यू की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है।


दूरसंचार नियामक, ट्राई ने इंटर कनेक्शन मुद्दे पर इस उद्योग की बैठक के बाद सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यू की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और मांग की कि वह टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल विट्टल को लिखे एक पत्र में कहा है, “इतिहास को साफ सुथरा रखने के लिए सीओएआई के महानिदेशक को यह निर्देश दिया जा सकता है कि वह मीडिया में दिए अपने गलत बयान को वापस लें और इसके लिए माफीनामा जारी करें।”

ट्राई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मामले का समाधान करने को कहा है। उसने कहा है कि नौ सितंबर को हुई बैठक में किसी भी संघ को आमंत्रित नहीं किया गया था और इस स्थिति को मैथ्यू को भी स्पष्ट कर दिया गया था। इसे देखते हुए सीओएआई के महानिदेशक का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह आरोप लगाना कि उन्हें रिलायंस जियो के आदेश पर ट्राई ने कथित बैठक में भाग लेने नहीं दिया, स्पष्ट तौर पर गलत और शरारतपूर्ण है और शायद यह आरोप गलत इरादे से लगाया गया है।

नियामन ने जिस पर आपत्ति की है, वह मैथ्यू का शुक्रवार की बैठक के बारे में एक बयान है। उसमें कहा गया था, “रिलायंस जियो की जिद पर सीओएआई को ट्राई की बैठक से बाहर रखा गया और ट्राई ने उसकी मांग को बगैर किसी विरोध के अभूतपूर्व तरीके से स्वीकार कर लिया।” भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और आईडिया सेल्युलर जैसी सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इनके बीच नेटवर्क इंटरकंनेक्शन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियामक से मुलाकात की। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

बैठक के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम बोर्ड के सदस्य महेंद्र नाहटा ने संवाददाताओं से कहा, “यह जियो, आईडिया, वोडाफोन या एयरटेल के ग्राहकों की नहीं, भारतीय ग्राहकों के लिए न्याय की लड़ाई है।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी को भी बैठक से बाहर जाने को नहीं कहा। “हम लोगों ने सिर्फ इतना कहा था कि इस बैठक में केवल उन्हीं लोगों को भाग लेना चाहिए, जिन्हें ट्राई ने आमंत्रित किया है।”

भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया एक तरफ हैं और रिलायंस जियो दूसरी तरफ और इंटरकनेक्शन मुद्दे पर लड़ रहे हैं। ये कंपनियां जोर दे रही हैं कि उनके नेटवर्क्‍स जियो कॉल के लिए पर्याप्त स्थान दे रहे हैं, लेकिन जियो इसमें बेईमानी की बात कह रही है। उसका कहना है कि ये स्थान अपर्याप्त हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पाकिस्तान एयरलाइन में प्रतिबंध

$
0
0
The Samsung Galaxy Note7 comes with some interesting features.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में होने वाली समस्या के बाद से कई एयरलाइन ने इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें अब पाकिस्तान एयरलाइन भी शामिल हो गई है। पाकिस्तान एयरलाइन में यात्री अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लेकर यात्रा नहीं कर सकते।


हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में ब्लास्ट के कारण इस स्मार्टफोन पर कई देशों की एयरलाइन में प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं सैमसंग ने भी उपभोक्ताओं से फिलहाल इसका उपयोग न करने की अपील की है। कंपनी का कहना है कि वह जांच करेगी कि आखिर क्या समस्या है और उसके बाद ही फिर से इसे बाजार में उतारेगी। वहीं अब पाकिस्तान की एयरलाइन ने भी गैलेक्सी नोट 7 लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने हाल में लांच सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की बैटरी के विस्फोट की घटनाओं के बाद यात्रियों को इसे अपने साथ लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एयरलाइन अधिकारी ने एक बयान में कहा, “हाल के रिपोर्टों को देखते हुए और अंतर्राष्ट्रीय चेतावनी के बाद पीआईए ने भी हवाई यात्रियों को इसे अपने साथ न लाने की सख्त हिदायत दी है। विमान और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, यात्री इसे चेक-इन सामान के साथ भी नहीं रख सकते।”

कुछ विदेशी एयरलाइंस ने इसके विदेशी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मंगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्मार्टफोन के विस्फोट होने से एक अमेरिकी परिवार के जीप में आग लग गई, जिसके बाद सैमसंग ने पिछले सप्ताह लगभग 25 लाख फोन वापस मंगाए। घटना के बाद बहुत सारे उपभोक्ताओं ने विस्फोट की घटना की शिकायत की।

वहीं कंपनी का कहना है कि फोन के बैटरी के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। उनका कहना है कि विस्फोट हुए फोन को ठीक करना मुश्किल है। कंपनी ने सभी फोनों को बदलने की घोषणा की है, जो 19 सितंबर से उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। सैमसंग का यह सीरीज पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था। यह गैलेक्सी नोट सीरीज का सातवां वर्जन है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

हाल ही में कंपनी ने अपनी आॅफिशियल साइट पर जानकारी दी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में बदलाव किया जा रहा है। क्योंकि कंपनी का कहना है कि उसके लिए अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ब्लास्ट होने की खबरें आई थी। इसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया और कारण जानने की कोशिश की। बाद में कंपनी ने बताया कि ऐसा खराब बैटरी की वजह से हो रहा था। जिसके बाद कंपनी ने फैसला किया वह इसकी बैटरी के बारे में फिर से पूरी जांच करेगी और उसके बाद ही उसे अन्य देशों में उपलब्ध कराएगी। सैमसंग की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इसे उपलब्ध कराए। भारतीय बाजार में गैलेक्सी नोट 7 की शिपिंग में होने वाली देरी के ऐवज के रूप में कंपनी गैलेक्सी नोट के साथ गियर वीआर हेडसेट मुफ्त देगी।

जेन मोबाइल ने लॉन्च किया एडमायर स्टार स्मार्टफोन, कीमत: 3,290 रुपये, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
zen-mobiles-admire-star-launched

जेन मोबाइल ने कम बजट श्रेणी में नया स्मार्टफोन एडमायर स्टार लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 3,290 रुपए है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हैं।


घरेलू मोबाइल निर्माता जेन मोबाइल ने कम बजट श्रेणी में एडमायर स्टार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा इसे 3,290 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन की खासियत है कि यह जेन मोबाइल का पहला स्मार्टफोन है ​जिसे एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। साथ ही इसमें जेन एप क्लाउड प्रीलोडेड है जिसमें नेक्सजेनटीवी, व्यूलिप, सावन, यूसी मिनी ब्राउजर और कूल गैलेरी शामिल हैं। वहीं जेन एडमायर स्टार में जेन एप क्लाउड के साथ कुछ प्रीलोडेड एप्स के तौर पर लाइव टीवी स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन नेक्सजेनटीवी, वीडियो प्लेयर व्यूलिप और सावन शामिल हैं।

जेन मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कालीरोना ने एक बयान जारी कर बताया, “मैं आश्वस्त हूं कि हमारा नया एडिशन एडमायर स्टार इस कीमत में बेहतरीन डील है।” लेनोवो ने वोएलटीई सपोर्ट के साथ ए6600, ए6600 प्लस और ए7700 स्माटफोन, शुरूआती कीमत: 6,999 रुपए, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

जेन मोबाइल एडमायर स्टार स्मार्टफोन में 4.5-इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 512 एमबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 1.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जेन मोबाइल एडमायर स्टार में पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। वहीं स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर एसओएस फीचर दिया गया है। जिसका उपयोग कर उपभोक्ता इमरजेंसी के दौरान अपनी लोकेशन सेंड करने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको पांच नंबर सेव करने की सुविधा प्राप्त होगी।

जेन मोबाइल दिल्ली के टेलीकेयर ग्रुप का हिस्सा है। जेन मोबाइल ने टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनी टाटा इंडीकॉम से साझेदारी की है। जेन मोबाइल ने अब तक बाजार में 1,800 रुपए से लेकर 6,000 रुपए तक की कीमत वाले प्रोडेक्ट बाजार में उतारे हैं।

मोटोरोला मोटो ई3 पावर भारत में 19 सितंबर को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
moto-e3-launched

काफी समय से चर्चा है कि लेनोवो जुलाई में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन मोटोरोला मोटो ई3 का अपग्रेड वर्जन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके बारे में कुछ समय पहले ने ट्विटर पर कुछ संकेत भी दिए थे। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर होगा। वहीं अब कंपनी ने नए स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़े कुछ संकेत ​दिए हैं। कंपनी ने फेसबुक पेज पर मोटो ई3 पावर की फोटो के साथ जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन भारत में 19 सितंबर को दस्तक देगा। साथ ही यह एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ लॉन्च ​होगा। आइए जानते ​हैं मोटो ई3 के अब तक सामने आए कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

मोटो ई3 पावर कोडनेम एक्सटी1706 के साथ आॅनलाइन लिस्ट हुआ था ​जहां फोन में वाईफाई सर्टिफिकेशन की बात सामने आई थी। जिसके अनुसार इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले होगा। जो कि पिछले मोटो ई की तुलना में बड़ा है। मोटो ई में 4.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के 64-बिट एमटी6735पी क्वाडकोर चिपसेट पर पेश होगा। इसमें 2जीबी रैम औ 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित होगा। वहीं इंपोर्ट एक्सपोर्ट साइट जाउबा पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार भी मोटोरोला स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर को कोडनेम एक्सटी1706 दिया गया है।

मोटो ई3 पावर के नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि यह 3,500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा। जबकि मोटो ई3 में 2,800एमएएच की बैटरी दी गई थी। मोटो ई3 में रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया था उम्मीद ​है​ कि यह तकनीक मोटो ई3 पावर में भी उपयोग होगी। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी एलटीई उपलब्ध होंगे। फिलहाल मोटो ई3 पावर की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। किंतु मोटो ई3 की कीमत यूएस में 131 डॉलर है जो कि भारतीय कीमत के अनुसार 8,900 रुपए है। उम्मीद है कि भारत में मोटो ई3 पावर इसी कीमत के आस-पास लॉन्च हो सकता है। 3,500एमएएच बैटरी के साथ जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन

वहीं अब तक मोटो ई3 पावर के बारे में सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारियों के अनुसार इस स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 प्रो, लेनोवो वाइव के5 प्लस, इंटेक्स एक्वा व्यू और पैनासोनिक ईलुगा ए2 से टक्कर मिल सकती है। वहीं हाल ही में भारतीय बाजार में मोटो जी4 प्ले 8,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ है। गौरतलब है कि अब तक मोटोरोला के ई सीरीज स्मार्टफोन बजट कीमत में ही लॉन्च हुए हैं।


लिंक्डइन ने भारत के लिए लॉन्च किया मोबाइल वेबसाइट का लाइट वर्जन

$
0
0
linkedin-logo

प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन भारत में मोबाइल वेबसाइट के लिए अपना लाइट वर्जन लॉन्च कर दिया है। जो कि खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।


प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन भारतीय छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए भारत में अपनी मोबाइल वेबसाइट का लाइट वर्जन लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से युवाओं और छात्रों को स्मार्टफोन पर लिंक्डइन साइट उपयोग करने में आसानी होगी। इससे पहले फेसबुक भी मोबाइल के लिए अपना लाइट वर्जन लॉन्च कर चुकी है। लाइट वर्जन के माध्यम से उपभोक्ता तीव्र गति से वेबसाइट को एक्सेस करने के अलावा मोबाइल के डाटा को भी अधिक खर्च होने से बचा सकते हैं। कंपनी के अनुसार लाइट वर्जन इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि वह देश में सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर आसानी से कार्य कर सके।

भारत में लिंक्डइन का लाइट वर्जन लॉन्च करने का कारण है कि यूएस की इस कंपनी में यूएस के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां लिंक्डइन का उपयोग काफी किया जाता है। भारत में लिंक्डइन के उपभोक्ताओं की संख्या 37 मिलियन है। लाइट वर्जन किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर बिना किसी समस्या के कार्य करता है। लाइट वर्जन होने पर उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में ही लिंक्डइन वेबसाइट को ओपेन इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लिंक्डइन का यह वर्जन आने वाले कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगा।

वहीं लॉन्च के दौरना कंपनी के भारत में कंट्री मैनेजर और हेड आॅफ प्रोडेक्ट अक्षय कोठारी ने कहा कि ‘लिंक्डइन लाइट ग्रामीण व शहरी इलाकों में उपभोक्ताओं को चार गुना तेजी से वेबसाइट लोड के साथ ही लिंक्डइन का बेहतर अनुभव देगा।’ मोटोरोला मोटो ई3 पावर भारत में 19 सितंबर को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसके अलावा लिंक्डइन ने छात्र, प्रोफेशनल्स और कंपनियों को ध्यान में रखकर लिंक्डइन प्लेसमेंट और लिंक्डठन स्टार्टर पैक की भी घोषणा की। इसे खासतौर पर भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा भारत तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि लिंक्डइन आॅनलाइन एसेसमेंट टेस्ट के आधार पर भारतीय छात्रों को सीधे प्लेसमेंट मुहैया कराएगा। जिसमें टॉप 35 कॉपोरेट कंपनियां शामिल हैं।

वैसे इससे पहले कई सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर भी अपने लाइट वर्जन लॉन्च कर चुकी हैं। जिनमें फेसबुक पेज के अलावा फेसबुक मैंसेजर का भी लाइट वर्जन शामिल है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ईकॉमर्स साइट भी अपना लाइट वर्जन लॉन्वच कर चुकी हैं।

कुछ समय पहले ही लिंक्डइन को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 26.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1758 अरब रुपए) में खरीदा है। माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा होने के बावजूद भी लिंक्डइन एक अलग ब्रैंड होगा। जल्दी खत्म हो रहा है मोबाइल डाटा, तो अपनाएं ये तरीके

गौरतलब है कि लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी प्रफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट है। दुनिया भर के 433 मिलियन से भी अधिक लोग इस वेबसाइट पर जॉब सर्चिंग से लेकर एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स इसकी प्रीमियम सर्विस यूज करते हैं जिनके लिए उन्हें पैसे भी देने होते हैं। हाल में लिंक्डइन द्वारा लॉन्च किए गए नए ऐप से इसके यूजर्स की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

आज रीलीज होगा आईओएस 10 अपडेट, अपडेट से पहले जानें 5 बातें जो हैं बेहद जरूरी

$
0
0
apple-ios-10

कुछ दिनों पहले ही एप्पल ने नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि नया आईओएस 10 अपडेट आज रात रोल आउट के लिए उपलब्ध होगा और यह सभी आईफोन और आईपैड को सपोर्ट करने में सक्षम है। आईओएस 10 में आईओएस 9 के मुकाबले कई नए बदलाव और फीचर्स उपलब्ध होंगे। जिसमें प्रेस होम टू ओपेन आॅप्शन के साथ लॉक स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा सिरी फीचर से लैस क्विकटाइप कीबोर्ड , डिसप्ले लिरिक्स क्षमता के साथ एप्पल म्यूजिक और अपडेट फोटो एप शामिल हैं। भारतीय समय के अनुसार आज रात 10 बजे आईओएस 10 का रोलआउट लॉन्च होगा।

आईओएस 10 में नया आईमैसेज एप दिया गया है जिसमें एंड टू एंड इनक्रिप्शन के साथ बब्बल इफेक्ट्स, बड़े इमोजी के अलावा और भी बहुत कुछ है। वहीं ​सिरी में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें आप सिरी को वीचैट, स्लैक, व्हाट्सएप और हाइक मैसेंजर के अलावा थर्ड पार्टी मैसेंजर सर्विस के माध्यम से मैसेज सेंड करने के लिए कह सकते हैं। एप्पल आईओएस 10 आईफोन 5, आईफोन 5एस, आईफोन 5सी, आईफोन एसई, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह आईपॉड टच की छठी जेनरेशन को सपोर्ट करता है साथ ही आईपैड जिनमें आईपैड प्रो, आईपैड प्रो 9.7-इंच, आईपैड एयर 2, आईपैड एयर, आईपैड चौथी पीढ़ी, आईपैड मिनी 4, आईपैड मिनी 3 और आईपैड मिनी 2 को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

आईओएस 10 अपडेट ओटीए के माध्यम से उपलब्ध होगा और आप इसे अपने डिवाइस में सीधे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस की सेटिंग में दिए गए जनरल आॅप्शन में जाएं और वहां दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर दें। वहीं आप अपडेट को आईफोन या आईपैड के साथ पीसी औ मैक से कनेक्ट करने के लिए आईट्यून का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए अपने मैक या पीसी पर आईट्यून ओपेन करें और वहां उपर बाईं ओर दिए गए चेक फॉर अपडेट पर क्लिक करें और वहां डाउनलोड एंड अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट डाउनलोड होने के बाद आप टर्म एंड कंडीशन में एग्री बटन पर क्लिक कर दें। यदि आप आईफोन और आईपैड पर इसे प्रमोट करना चाहते हैं तो वहां पासकोड एंटर करें और फिर अपडेट प्रोसेस शुरू होगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका आईओएस रीबूट होगा और उसमें नया ओएस अपडेट हो जाएगा। एप्पल आज रात को आईओएस 10 अपडेट को रिलीज करने जा रहा है। इससे पहले आपकेा 5 बातें जाननी जरूरी हैं ताकि आपका आईफोन और आईपैड अपडेट के लिए तैयार रहे। जानें आईओएस 10 के 10 शानदार फीचर्स

1. आईफोन और आईपैड का बैकअप लें
ओटीए और आईट्यून अपडेट के बाद आपके डिवाइस को डाटा गायब न हो जाएं इसके लिए जरूरी है कि आप अपने डाटा का बैकअप पहले ही ले लें। ताकि आपकेा फोटो, वीडियो, मैसेज और कॉन्टेक्ट सुरक्षित रहें। बैकअप लेने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं जिनमें सीसी पर लोकल बैकअप और आईक्लाउड बैकअप शामिल हैं।

आईक्लाउड बैकअप लेने के लिए अपने आईफोन और आईपैड में आईक्लाउड बैकअप लेने के लिए सेटिंग में जाकर आईक्लाउड में बैकअप पर क्लिक करें। आईक्लाउड बैकअप बटन पर क्लिक कर उसे आॅन करें और बैक अप नाउ बटन पर ​टैप करें। जिसके बाद आपका डाटा आईक्लाउड पर सेव हो जाएगा। यहां केवल 5जीबी मुफ्त डाटा स्टोर की सुविधा उपलब्ध है। इससे ज्यादा डाटा होने पर आपको भुगतान करना होगा।

पीसी और मैक पर बैकअप के लिए अपने आईफोन को इससे कनेक्ट कर उसमें आईट्यून को ओपेन करें और वहां उपर बाईं ओर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद दूसरा सेक्शन ओपेन होगा जहां बैकअप के लिए दो आॅप्शन उपलब्ध होंगे जिनमें आॅटोमेटिकली बैकअप और मैनुअली बैकअप एंड रीस्टोर शामिल हैं। इसमें से मैनु​अली बैकअप का चयन करने के बाद वहां बैक अप नाउ पर क्लिक करें। जिसमें बैकअप में आपको सभी फोटो, म्यूजिक, वीडियो, मैसेज और एप आदि आपके पीसी और मैक पर सेव हो जाएंगे। यदि आपक डिवाइस से अपडेट के बाद डाटा समाप्त हो जाता है तो पीसी या मैक से अपने डिवाइस को कनेक्ट कर रिस्टोर बैकअप बटन के द्वारा उसे रिस्टोर कर सकते हैं।

2. आईट्यून को अपडेट
यदि आप ओटीए अपडेट के बजाए अपडेट के लिए सीधे आईट्यून का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूरी है​ कि पहले आईट्यून का नया वर्जन अपडेट कर लें। इसके लिए अपने पीसी या मैक पर आईट्यून को ओपेन करें और वहां अपडेट चेक करने के लिए हेल्प एंड क्लिक पर क्लिक करें।

3.अपने आईफोन और आईपैड स्टोरेज को खाली रखें
यदि आप ओएटीए अपडेट का उपयोग कर रहें हैं तो इसके लिए अपने डिवाइस में स्टोरेज को खाली रखें। ताकि अपडेट के दौरान डाउनलोड और इंस्टॉल में कोई समस्या न हो। इसके लिए अपने डिवाइस की सेटिंग में जनरल में मौजूद स्टोरेज में जाकर वहां दिए गए आईक्लाउड यूसेज पर क्लिक करें और वहां दिए गए मैनेज स्टोरेज पर जाएं। वहां देखें कि कौना सा एप कितनी स्टोरेज ले रहा है। उसके बाद आप वहां कुछ एप्स को चुनें और उन्हें डि​लीट कर स्टोरेज को खाली रखें।

4. लॉगइन और पासकोड की जानकारी सुरक्षित
अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपको एप्पल अकाउंट पर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद ही आप अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए बेहतर होगा कि अपडेट से पहले ही अपने एप्पल अकाउंट की इमेल आईडी और पासकोड को चेक कर संभाल कर रखें। क्योंकि यदि आप यह भूल गए हैं तो आपको थोड़ी समस्या होगी।

5. आईफोन और आईपैड को चार्ज कर लें
अपडेट से पहले चेक कर लें कि आपका डिवाइस पूरी तरह चार्ज है या नहीं क्योंकि अपडेट और इंस्टॉलेशेन शुरू होने के बाद यदि डिवाइस की बैटरी डाउन हो गई तो पूरा प्रोसेस फिर से शुरू करना होगा। वैसे अपडेड प्रोसेस पूरा होने में 15 मिनट से 30 मिनट तक का समय लगता है। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो।

उम्मीद है कि एप्पल आज रात 10.30 बजे आईओएस 10 को रिलीज करेगा। इससे पहले आप अपने डिवाइस को अपडेट के लिए तैयार कर लें। ताकि बाद में कोई समस्या न हो।

गूगल का नेक्सस लॉन्चर बना पिक्सल लॉन्चर

$
0
0
google now revamped launcher leaked

गूगल ने अपने नेक्सस लॉन्चर के डिजाइन में बदलाव करते हुए उसकी ​रीब्रांडिंग कर दी है। अब गूगल के नेक्सस लॉन्चर का नाम पिक्सल लॉन्चर ​कर दिया गया है। अब यह केवल नेक्सस डिवाइस में ही नहीं बल्कि थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा।


यदि आप अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन में एक ही तरह के यूजर इंटरफेस से बोर हो गए हैं तो लॉन्चर के माध्यम से उसे नया अहसास दे सकते हैं। लॉन्चर के माध्यम से न सिर्फ वॉलपेपर और मेन्यू का स्टाइल बदलेगा बल्कि आप फोल्ड स्टाइल और होम स्क्रीन तक को कस्टमाइज कर सकते हैं। गूगल के नेक्सस डिवाइस में नेक्सस लॉन्चर डिफॉल्ट रूप से उपलब्ध होता है। किंतु कंपनी ने अपने नेक्सस लॉन्चर के डिजाइन में पूरी तरह बदलाव करते हुए उसके नाम को भी बदल दिया है। गूगल नेक्सस लॉन्चर नाम से नेक्सस डिवाइस में डिफॉल्ट लॉन्चर के रूप में मिलने वाल यह लॉन्चर अब थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध होगा। कंपनी इसका नाम बदल कर नेक्सस लॉन्चर की जगह अब पिक्सल लॉन्चर कर दिया है।

जहां पहले गूगल डिवाइस में ही नेक्सस लॉन्चर उपलब्ध होता था व​हीं अब यह लॉन्चर थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा नए लॉन्चर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। किंतु लीक हुई जानकारियों के मुताबिक नया लॉन्चर पिक्सल ब्रांड स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार गूगल जल्द ही नेक्सस ब्रांडिंग को बंद कर देगी और पिक्सल ब्रांड के अंतर्गत एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

नेक्सस लॉन्चर से पिक्सल लॉन्चर में बदलें इस लॉन्चर के फीचर्स में कुछ बदलाव भी किया गया है। पिक्सल लॉन्चर गूगल केलेन्डर आईकॉन के साथ उपलब्ध होगा। जिसमें करंट तिथि डिसप्ले पर दिखाई देगी। यानि इस लॉन्चर में सफेद रंग के सर्किल में 1 से 31 तक की तिथि उपलब्ध होगी। जो हर दिन अपने आप बदल जाएंगी। नेक्सस लॉन्चर की तुलना में पिक्सल के आइकॉन साइज में बदलाव किया गया है अब यह पहले ये थोड़े छोटे होंगे।

कंपनी द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है किंतु मोबाइल डेवलपर LlabTooFeR द्वारा गूगल के नए पिक्सल लॉन्चर के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं। जिसमें पिक्सल डिवाइस में नया इंटरफेस देखा जा सकता है। इसके अलावा एंडरॉयड आॅथोरिटी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पिक्सल लॉन्चर की एपीके फाइल डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह लॉन्चर आॅफिशियल गूगल के आने वाले स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में उपलब्ध होगा। जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन एचटीसी की साझेदारी में डेवलप किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह भी उम्मीद जताई गइ्र कि गूगल 4 अक्टूबर को एक इवेंट का भी आयोजन कर सकती है। जिसमें वह पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के साथ ही पिक्सल लॉन्चर को भी लॉन्च कर सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार पिक्सल लॉन्चर का डिजाइन नेक्सस डिजाइन की तरह बिल्कुल साधारण होगा। इसमें स्पष्ट और फास्ट यूआई हो सकता है। 5 लॉन्चर जो आपके एंडरॉयड फोन में देंगे नया अहसास

वहीं पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में कुछ जानकारियां सामने आई थीं। जिनके अनुसार पिक्सल एक्सएल एल्यूमिनियम यूनीबॉडी डिजाइन वाला होगा। इसमें आगे की तरफ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा स्मार्टफोन में 5.5-इंच की क्यूएचडी स्क्रीन होगी। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल होगा। स्मार्टफोन में एड्रीनो 530 जीपीयू होगा। साथ ही इसका रैम 4 जीबी होगा, जो एनएमआर1 पर आधारित होगा। पिक्सल एक्सल में 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध हो सकती है। यह गूगल के नवीनतम एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,450एमएएच की बैटरी हो सकती है। फिलहाल कंपनी द्वारा इन स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। गूगल अक्टूबर में उतारेगी पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन

रिलायंस जीयो फाइबर एफटीटीएच 1जीबीपीएस ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 500 रुपए

$
0
0
reliance-jio-yellow-logo

रिलायंस जीयो द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई थी कि कंपनी एक फाइब आॅप्टिक्स की टेस्टिंग कर रही है जिसमें 1जीबीपीएस तक की गति प्राप्त होगी। वहीं अब यह वेलकम आॅफर में मुफ्त प्राप्त हो सकता है। इस प्लान के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की शुरूआ​ती कीमत 500 रुपए होगी।


हाल में रिलायंस डिजिटल द्वारा रिलायंस जीयो को कमर्शियली लॉन्च कर दिया गया। रिलायंस आॅफर के अंतर्गत के उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड एचडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा हाई स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड एसएमएस और जीयो एप्स एक्सेस की भी सुविधा प्राप्त होगी। जिसमें लाइव टीवी, आॅन-डिमांड मूवी, म्यूजिक स्ट्रीमिंग आदि भी शामिल है। रिलायंस जीयो में उपभोक्ता केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं लॉन्च के दौरान रिलायंस के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा था कि कंपनी फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सर्विस की भी टेस्टिंग कर रही है। जिसे रिलायंस जीयो गीगाफाइबर नाम से पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस जीयो एफटीटीएच नेटवर्क में सब्स्क्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की नेटवर्क स्पीड मिलेगी। वहीं अब रिलायंस जीयो फाइबर एफटीटीएच के बारे में और भी जानकारी सामने आई है। जिसके अनुसार इसमें टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत कम से कम 500 रुपए होगी।

फोनरेडार की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जीयो एफटीटीएच सर्विस में दिल्ली और मुंबई को 100एमबीपीएस की गति देगा। इसे जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड नाम दिया गया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार सर्विस पब्लिक टेस्टिंग के लिए वेलकम आॅफर के अंतर्गत शुरू हो गई है। जो कि 90 दिन के लिए उपलब्ध है। वहीं 90 दिन का ट्रायल समय समाप्त होने के बाद उपभोक्ताओं को इसके लिए कम से कम 500 रुपए प्रति महीना भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं रिलायंस जीयो फाइबर सर्विस के बारे में। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

क्या है जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड
जीयो फाइबर ब्रॉडबैंड साधारण तौर पर फाइबर टू द होम (FTTH) सर्विस है। यह बिल्कुल वायरलाइन ब्रॉडबैंड ​सर्विस के समान है। उम्मीद है कि इसमें उच्च गति के लिए फाइबर आॅप्टिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फाइबर ब्रॉडबैंड 1जीबीपीएस (125MBps) तक की गति देता है। यह मेगाबाइट प्रति सेकेंड की गति। यानि इसमें 125 प्रति सेकेंड डाउनलोडिंग की क्षमता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 500एमबी का कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसमें केवल चार सेकेंड का ही समय लगेगा। मुकेश अंबानी ने यह भी जानकारी थी कि यह ब्राॅडबैंड घरेलू और बिजनेस कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा।

कैसे करें सेटअप
यदि आप इस ब्रॉडबैंड को अपने घर या आॅफिस में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए ऐसा क्षेत्र होना चाहिए जहां आप तारों के माध्यम से इसे इंस्टॉल कर सकें। कंपनी ने इसके लिए लाइफ ब्रांड के फाइबर राउटर और लेन कनेक्शन प्रीव्यू उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल इन राउटर की कीमत के बार में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं यह फाइबर ब्रॉडबैंउ वाईफाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि राउटर की कीमत 6,000 रुपए के आस-पास हो सकती है। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त

रिलायंस जीयो फाइबर प्लान
फिलहाल रिलायंस जीयो द्वारा फाइबर प्लान के बारे में आॅफिशियली जानकारी नहीं दी गई है। किंतु सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान तीन प्रकार का होगा जिन्हें सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम नाम दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत प्रति महीना 500 रुपए होगी। इसके बाद स्पीड और डाटा के आधार पर प्लान उपलब्ध होंगे। फिलहाल वेलकम आॅफर के अंतर्गत रिलायंस 100जीबी डाटा दे रहा है। वेलकम आॅफर में 90 दिन तक वैध होगा।​ जिसके अंतर्गत उपभोक्ता जीयो प्रीमियम एप्स का लाभ उठा सकते हैं। जिनमें जीयोटीवी, जीयोसिनेमा और ​जीयोम्यूजिक शामिल हैं।

jiofiber speed plan

जीयो फाइबर स्पीड प्लान
स्पीड टैरिफ में पांव प्लान दिए गए हैं जिनकी वैधता 30 दिन है। पहले प्लान में 50एमबीपएस गति के साथ 2,000जीबी डाटा प्राप्त होगा। इसकी कीमत 1,500 रुपए है। वहीं 100एमबीएस गति के साथ 1,000जीबी डाटा, 200एमबीपीएस गति के साथ 750जीबी डाटा, 400एमबीपीएस गति के साथ 500जीबी डाटा और 600एमबीपीएस गति में 300जीबी डाटा प्राप्त होगा। इस टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 1,500 रुपए और अधिकतम कीमत 5,500 रुपए है।

jiofibre volume plan

जीयो फाइबर वॉल्यूम प्लान
इसमें भी प्लान दिए गए हैं और इनकी वैधता भी 30 दिन है। किंतु इनकी कीमत और स्पीड के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसमें एक दिन के लिए 5जीबी से 60जीबी तक का डाटा प्राप्त होगा। वहीं इसमें मुफ्त एप्स एक्सेस कर सकते हैं।

jiofibre special plans

जीयो फाइबर स्पेशल प्लान
इसमें 6 प्लान दिए गए हैं जिनमें एक दिन की वैधता के सा​थ ही 30 दिन की वैधता वाले प्लान भी शामिल हैं। एक दिन वैधता वाले प्लान की कीमत 400 रुपए है और इसमें अनलिमिटेड डाउनलोड उपलब्ध होगा। किंतु इसकी गति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं इसमें तीन प्लान 500 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध होंगे। जिसमें 600जीबी डाटा 15एमबीपीएस गति के साथ दिया गया है। इसके अलावा 800 रुपए वाले प्लान में 10एमबीपीएस गति के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं 1,000 रुपए प्लान में 25एमबीपीएस गति के साथ 500जीबी डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि रिलायंस जीयो द्वारा फाइबर प्लान के बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यह केवल सामने आई कुछ रिपोर्ट के आधार पर है। रिलायंस जीयो फाइबर के आॅफिशियली लॉन्च में कंपनी इन्हें बदलाव के साथ भी पेश कर सकती है।

डाटा में सबसे आगे हैं रिलायंस जीयो, एयरटेल : सीएलएसए

$
0
0
reliance jio sim stock image

सीएलएसए द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार रिलायंस जीयो और भारती एयरटेल स्पेक्ट्रम के मामले में सबसे आगे हैं।


रिलायंस जीयो और भारती एयरटेल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम, फाइबर नेटवर्क और मोबाइल टॉवर के मामले में दूरसंचार क्षेत्र में बेहतर स्थान पर है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए द्वारा एक विश्लेषण में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। सीएलएसए के विश्लेषण में कहा गया, “हम मानते हैं कि भारती एयरटेल और रिलायंस जीयो स्पेक्ट्रम के मामले में आगे हैं। साथ ही मोबाइल टॉवर, नेटवर्क और फाइबर नेटवर्क के माध्यम से रिलायंस जीयो जनवरी 2017 से अपने उपभोक्ताओं को बनाए रखने में सफल रहेगी।”

इसमें कहा गया है कि हालांकि मेट्रो शहरों में ग्राहक 3जी और 4जी तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं, लेकिन इसकी पैठ अभी भी महज 20 फीसदी ही है, इसलिए इसमें विकास की काफी संभावना है।

इस विश्लेषण में आगे कहा गया, “आनेवाले महीनों में, जियो के मुफ्त वायस और डेटा ऑफर से (दिसंबर तक) ग्राहकों को जोड़ने में सहारा मिलेगा, लेकिन इससे मोबाइल डेटा का उपयोग शुरू होगा तता डेटा बाजार का विस्तार होगा।” सीएलएसए ने मोबाइल ग्राहकों की वृद्धि 6 फीसदी दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है और यह वित्त वर्ष 2016-18 तक 1.2 अरब हो जाएगी और कुल 91 फीसदी लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, जबकि गांवों में 65 फीसदी लोग इसे अपनाएंगे। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने अपना जीयो 4जी सर्विस को कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता रिलायंस जीयो सिम में 90 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस के अलावा जीयो एप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बेहद ही किफायती और आकर्षक कीमत में जीयो टैरिफ प्लान को भी लॉन्च किया है जिसमें उपभोक्ता केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात है कि रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर मिलने वाली जीयो सिम को एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्ताओं को 24 घंटे का इंतजार नहीं करना होगा ​बल्कि यह सिम केवल 15 मिनट में ही एक्टिवेट हो जाएगी।

जानें कैसे करें एप्पल डिवाइस में आईओएस 10 को डाउनलोड

$
0
0
apple ios 10

एप्पल ने आईओएस 10 का अपडेट शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच में कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें नए आॅपरेटिंग सिस्टम को।


हाल ही में एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च किया है। ​जिसके साथ ही कंपनी ने आईओएस 10 के अपडेट को भी रिलीज करने की जानकारी दी थी। वहीं अब कंपनी ने आईओएस 10 अपडेट को अपने आईफोन, आईपैड और आईपॉड के लिए रिलीज कर दिया है। आईओएस 10 अपडेट को ओटीए और आईट्यून के माध्यम से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। आईओएस 10 में आईओएस 9 की तुलना में कई खास और नए फीचर्स उपलब्ध हैं। आईओएस 10 का सबसे खास फीचर आईमैसेज है जिसमें स्टीकर्स, इमोटीकॉन्स और थर्ड पार्टी एप इंटीग्रेट है। वहीं आईओएस 10 में लॉक स्क्रीन फीचर को पहले से अपग्रेड किया गया है ​और इसमें नोटिफिकेशन में बदलाव के अलावा 3डी टच और क्विक इंटेक्शन शामिल है। साथ ही एप्पल ने आईओएस 10 में रेज टू वेक फीचर को भी शामिल किया है। वहीं एप्पल ने इसमें नोटिफिकेशन और डिसमिस करने के लिए क्लियर आॅल बटन फीचर भी दिया है।

आईओएस 10 में कंपनी ने सीरी को भी पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश की है। सीरी अब थर्ड पार्टी एप सपोर्ट करने में सक्षम है और इससे किसी दूसरे मैसेजिंग एप में भी मैसेज भेज सकते हैं जो एप्पल का नहीं है। यह अब थर्ड पार्टी एप में फोटो सर्च करने और वीओआईपी कॉल करने में भी सक्षम है।

आईओएस 10 में मैप सेवा को मैप लेयर के माध्यम से खास बनाया गया है। इसमें कंट्रोल और फीचर बटन को बेहतर किया गया है। इसके साथ ही सक्रिय असिस्टेंट भी दिया गया है। एप्पल मैप अब एक्सटेंशन सपोर्ट करने में सक्षम है। आप इसमें तेजी से रूट सर्च कर सकते हैं और टिकट ​बुकिंग भी किया जा सकता है। मैप के साथ कार प्ले पेश किया गया जहां अब डैसबोर्ड टर्न बाई टन नेविगेशन का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही एप्पल म्यूजिक में भी काफी बदलाव किया है। कपंनी ने एप्पल म्यूजिक एप को पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान बनाया है। आप आसानी से म्यूजिक सर्च कर सकते हैं और उसे आर्गनाइज कर सकते हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च इवेंट में ​की गई 10 खास घोषणाएं

कौन से डिवाइस को सपोर्ट करेगा आईओएस 10
एप्पल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईओएस 10 आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच डिवाइस पर कार्य करेगा। किंतु पुराने डिवाइस में आईओएस के सभी फीचर्स कार्य नहीं करेंगे। एप्पल आईओएस 10 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस में आईफोन 5, आईफोन 5एस, आईफोन 5सी, आईफोन एसई, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस शामिल हैं। इसके साथ ही यह आईपॉड टच की छठी जेनरेशन को सपोर्ट करता है साथ ही आईपैड जिनमें आईपैड प्रो, आईपैड प्रो 9.7-इंच, आईपैड एयर 2, आईपैड एयर, आईपैड चौथी पीढ़ी, आईपैड मिनी 4, आईपैड मिनी 3 और आईपैड मिनी 2 को भी सपोर्ट करने में सक्षम है।

आईओएस 10 अपडेट से पहले अपने डिवाइस को करें तैयार
अपने आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच में आईओएस 10 अपडेट से हपले जरूरी है​ कि आप उसमें उपलब्ध डाटा का बैकअल लें ताकि अपडेट के बाद कहीं डाटा खत्म न हो जाए। बैकअप लेने के लिए सेटिंग में जाकर आईक्लाउड में बैकअप पर क्लिक करें। आईक्लाउड बैकअप बटन पर क्लिक कर उसे आॅन करें और बैक अप नाउ बटन पर ​टैप करें। जिसके बाद आपका डाटा आईक्लाउड पर सेव हो जाएगा। यहां केवल 5जीबी मुफ्त डाटा स्टोर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अधिक डाटा होने पर आपको भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो अपने पीसी औा मैक पर आईट्यून का उपयोग कर बैकअप ले सकते हैं। पीसी और मैक पर बैकअप के लिए अपने आईफोन को इससे कनेक्ट कर उसमें आईट्यून को ओपेन करें और वहां उपर बाईं ओर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद दूसरा सेक्शन ओपेन होगा जहां बैकअप के लिए दो आॅप्शन उपलब्ध होंगे जिनमें आॅटोमेटिकली बैकअप और मैनुअली बैकअप एंड रीस्टोर शामिल हैं। इसमें से मैनु​अली बैकअप का चयन करने के बाद वहां बैक अप नाउ पर क्लिक करें। जिसमें बैकअप में आपको सभी फोटो, म्यूजिक, वीडियो, मैसेज और एप आदि आपके पीसी और मैक पर सेव हो जाएंगे। यदि आपक डिवाइस से अपडेट के बाद डाटा समाप्त हो जाता है तो पीसी या मैक से अपने डिवाइस को कनेक्ट कर रिस्टोर बैकअप बटन के द्वारा उसे रिस्टोर कर सकते हैं।

अपडेट से पहले यह भी ध्यान रखें कि आपका ​आईफोन पूरी तरह चार्ज होना चाहिए या कम से कम 50 प्रतिशत चार्जिंग तो जरूरी है। क्योंकि अपडेट करते समय बैटरी समाप्त हो जाने पर आपको पूरा प्रोसेस फिर से करना होगा। आज रीलीज होगा आईओएस 10 अपडेट, अपडेट से पहले जानें 5 बातें जो हैं बेहद जरूरी

कैसे करें आईओएस 10 को डाउनलोड और इंस्टॉल
आईओएस 10 को अपडेट करने के लिए दो तरीके अपनाएं जा सकते हैं जिनमें आईट्यून और ओवर द एयर (OTA) शामिल हैं।

आईट्यून: आईट्यून के माध्यम से अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर एप्पल आईट्यून इंस्टॉल होना जरूरी है। अब अपने डिवाइस को डाटा केबल के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करें और एप्पल आईट्यून के ओपन करें। यहां जाकर ‘चेक फॉर अपडेट’ पर क्लिक करें। यदि अपडेट हुआ तो डाउनलोड का विकल्प आपको दिखाई देगा। इसे क्लिक कर इंस्टॉल करें।

ओटा (ओवर द एयर): यदि आप ओटा के माध्यम से सीधा फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले सेटिंग में जाएं, वहां से जेनरल बटन को क्लिक करें और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इंस्टॉल होते ही आपका डिवाइस एक बार रिस्टार्ट होगा। इसके साथ ही समझ जाएं कि आपका आईफोन या आईपैड अपडेट हो गया। यह अपडेट लगभग 1.1जीबी का होगा। तो इसके डाउनलोड होने में आपके इंटरनेट की गति भी महत्वपूर्ण है। यदि आप मोबाइल डाटा का उपयोग नहीं करना चाहते तो अपडेट को वाईफाई के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

जब आप अपने डिवाइस में आईट्यून या ओटीए का उपयोग कर आईओएस 10 को अपडेट कर रहें होंगे तो आपसे एप्पल आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा। जो आपके पास पहले से उपलब्ध होगा। वहीं इंस्टॉलेशन प्रोसेस में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। कोशिश करें इस दौरान डिवाइस का उपयोग न करें।

आईओएस 10 फीचर्स के साथ अपडेट हुआ व्हाट्सएप

$
0
0
WhatsApp app on iOS.

एप्पल आईओएस 10 के रिलीज होते ही व्हाट्सएप ने उपभोक्ताओं के लिए नए फीचर्स और अपडेट पेश किए हैं। जिनमें सिरी सपोर्ट और लॉक स्क्रीन पर व्हाट्सएप कॉल और मैसेज का जवाब आदि फीचर्स शामिल हैं।


काफी समय से चर्चा थी कि व्हाट्सएप अपने आईओएस और एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए कई नए फीचर्स और अपडेट लाने की तैयारी में है। यह नए फीचर्स एंडरॉयड और आईओएस दोनों उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं अब व्हाट्सएप ने आईओएस 10 के रिलीज होते ही उपभोक्ताओं के लिए कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। व्हाट्सएप के इन फीचर्स में आईओएस 10 के खास फीचर्स शामिल हैं। जैसे मैसेज और कॉल के लिए सिरी सपोर्ट, लॉक स्क्रीन होने पर भी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज का जवाब देना और नया विजेट जहां आपको अनरीड मैसेज दिखाई देंगे आदि।

आईओएस 10 में एप्पल ने सिरी को भी पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश की है। सिरी अब थर्ड पार्टी एप सपोर्ट करने में सक्षम है और इससे किसी दूसरे मैसेजिंग एप में भी मैसेज भेज सकते हैं जो एप्पल का नहीं है। यह अब थर्ड पार्टी एप में फोटो सर्च करने और वीओआईपी कॉल करने में भी सक्षम है। वहीं व्हाट्सएप ने सिरी फीचर्स को शामिल किया है। सिरी के माध्यम से व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज करने के अलावा व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं। किंतु यह फीचर केवल उन्हीं डिवाइस में उपलब्ध होगा जिनमें आईओएस 10 अपडेट हुआ हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप द्वारा पेश किए गए दूसरे फीचर में यूजर्स लॉक स्क्रीन होने के बावजूद व्हाट्सएप कॉल का जवाब दे सकते हैं। यह फीचर बिल्कुल स्टैंडर्ड फोन कॉल की तरह कार्य करता है। आईओएस 10 के साथ ही व्हाट्सएप ने नया विजेट भी पेश किया है जिसके माध्यम से यूजर्स जल्दी से तुरंत हुई चैट में जा सकते है और वहां उपलब्ध अनरीड मैसेज को देख सकते हैं। जानें कैसे करें एप्पल डिवाइस में आईओएस 10 को डाउनलोड

व्हट्सएप के नए फीचर्स आईओएस 10 अपडेटेड डिवाइस पर अपडेट किए गए व्हाट्सएप आईओएस एप में ही उपलब्ध होंगे। यानि इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को पहले अपने एप्पल डिवाइस में आईओएस 10 अपडेट करना होगा और फिर उसमें एप स्टोर पर व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। इसके अलावा आईओएस उपभोक्ता किसी मैसेज को मल्टीपल चैट में भेज सकते हैं। यह फीचर एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध है। अन्य नए फीचर्स में क्विक फॉरवर्ड बटन शामिल है जिसका उपयोग कर चैट में फोटोज और वीडियो को आसानी से भेजा सकता है।

आईओएस उपभोक्ता एप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर इन फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार एंडरॉयड बीटा एप में यह फीचर्स दिए गए हैं वहीं उम्मीद है कि जल्द ही नए फीचर्स व्हाट्सएप में उपलब्ध होंगे। बीटा एप में दिए गए फीचर्स में उपभोक्ता कम रोशनी में भी व्हाअ्सएप से बेहतर सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

वहीं दूसरा फीचर स्नैपचैट की तरह कार्य करता है। इसमें स्नैपचैट की तरह डूडल आॅप्शन दिए गए हैं। जहां आप फोटो पर कुछ ड्रॉ करने के अलावा बड़े इमोजी, स्टीकर्स और टेक्स्ट का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर केवल व्हाट्सएप के बिल्ट इन कैमरा के साथ ही कार्य करेगा। इसका उपयोग अटैचमेंट फोटो पर नहीं किया जा सकता। व्हाट्सएप अपडेट में नए फीचर्स में बेहतर सेल्फी के साथ ही स्नैपचैट की तरह भेज सकते हैं डूडल


सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद अब गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में विस्फोट

$
0
0
samsung-galaxy-s7-review-4

हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हुए ब्लास्ट के बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं से इसका उपयोग न करने की अपील की थी। वहीं अब खबर है कि कंपनी के दूसरे डिवाइस गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में विस्फोट की खबर सामने आई है।


सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में हुए ब्लास्ट के कारण कंपनी ने फिलहाल इसकी सेलिंग पर रोक लगा दी है और उपभोक्ताओं से भी इसे उपयोग न करने का किया है। कंपनी द्वारा आॅफिशियल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की समस्या से जल्द ही निपटने की बात कही गई। किंतु यह समस्या थमने की बजास अब बढ़ने लगी है। जहां अब तक केवल गैलेक्सी नोट 7 में विस्फोट की खबरें आ रही थीं। वहीं अब अब कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में विस्फोट की खबर सामने आई है। जिस व्यक्ति के सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज स्मार्टफोन विस्फोट हुआ उसने विस्फोट से हुए नुकसान के लिए सैमसंग पर मुकदमा किया है।

यूएस के एक कंट्रक्शन कर्मचारी का दो महीने पुराना सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज स्मार्टफोन उसकी जेब में ही ब्लास्ट हो गया। डैनियल रामिरेज ने कहा कि उनका स्मार्टफोन उनकी जेब में रखा था और उन्हें जेब से सीटी बजने की आवाज आई जिसके बाद उनकी जेब में ही गैलेक्सी एस7 ऐज में ब्लास्ट हो गया। इस दुघर्टना से केवल उनके कपड़ों को ही नहीं बल्कि जेब से उस स्मार्टफोन को बाहर निकालते समय उनकी उंगलियों को भी जला दिया। इस घटना के बाद रामिरेज को जली हुई स्कीन को छिपाने के लिए कई स्कीन केयर्स के पास जाना पड़ा।

samsung-galaxy-s7-burnt

रामिरेज ने न्यू जर्सी में सैमसंग पर मुकदमा दायर किया है। जिसमें उन्होंने गैलेक्सी एस7 ऐज में हुए ब्लास्ट के कारण अपने जले हुए कपड़े की फोटो के अलावा अपने जले हुए हाथ और पैर की भी तस्वीर शामिल की है। वहीं आर्सटेक्निका रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के स्पोकपर्सन का कहना है कि ‘हमें रामिरेज के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी है किंतु अभी ​हम इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।’

वहीं दूसरी घटना सैमसंग गैलेक्सी एस7 की है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय पहले सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 में भी आग लगी थी। सन रिपोर्ट दी गई जानकारी के अनुसार यूएस की एक अध्यापिका साराह क्रोकेट एक कैफे में अपने सैमसंग गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन में ​व्यस्त थीं। उसी समय उनके हाथ में गैलेक्सी एस7 में विस्फोट हुआ। उस दौरान कैफे में उनके साथ उनके पति और चार साल का बेटा भी मौजूद थे। साराह ने कहा कि मैं स्मार्टफोन का उपयोग कर रही थी और अचानक वह काफी गर्म हो गया और मैंने उसे टैबल पर रख दिया। उसके कुछ सेकेंड बाद ही उसमें से धुआं निकलने लगा और मैं वहां से दूर हट गई। साराह ने कैफे में हुई इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी शेयर किया। किंतु अजीब बात है कि उन्होंने स्मार्टफोन विस्फोट का किसी पर आरोप नहीं लगाया।

वहीं इस घटना के बारे में सैमसंग के स्पोकपर्सन ने कहा कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 डिवाइस में सुरक्षा के मुद्दे की कोई जानकारी नहीं है। हम इस विषय पर जांच कर रहे हैं और हमारी कस्टमर केयर टीम ग्राहको के साथ इस मुद्दे पर संपर्क में है।

सैमसंग स्मार्टफोन ​में हो रही यह घटनाएं कंपनी के लिए बड़ी समस्या हो सकती हैं वहीं कंपनी अब गैलेक्सी एस7 यूनिट में हुए ब्लास्ट की समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को सेल के लिए उपलब्ध हुए 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इससे पहले बारे में ऐसी कोई समस्या सामने नहीं आई।

एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी नोट 7 यूनिट में हुए ब्लास्ट के बारे में कंपनी का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 में 60 प्रतिशत चार्जिंग के बाद ओवरहीटिंग की समस्या से निपटने के लिए ओटीए अपडेट की बात कही है। सैमसंग साउथ कोरिया में 20 सितंबर से ओटीए अपडेट को रोल आउट करेगी। वहीं अन्य देशों में ओटीए अपडेट की कब उपलब्ध होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

भारतीय बाजार में सैमसंग ने नोट 7 की शिपिंग रोक दी है और इसके देरी से उपलब्ध होने के कारण कंपनी उपभोक्ताओं को गैलेक्सी नोट 7 के साथ गियर वीआर हेडसेट मुफ्त मुहैया कराएगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

कैसे पता करें आपका सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सचेंज होगा या नहीं

$
0
0
samsung-galaxy-note-7-getty-images-3

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 में हो रहे विस्फोट के बाद कंपनी ने इसका उपयोग न करने की अपील की है। वहीं अब कंपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि यदि आपके गैलेक्सी नोट 7 में कोई समस्या होती है तो आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि वह एक्सचेंज के योग्य है या नहीं।


सैमसंग द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 को लॉन्च के समय इसमें उपयोग किए गए फीचर्स के आधार पर काफी प्रशंसा मिली। किंतु अब इस स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट के कारण कंपनी को उपभोक्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में हुए ब्लास्ट के बाद कई उपभोक्ताओं ने कंपनी से बैटरी की समस्या की शिकायत की है। जिसके बाद कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 की मैन्यूफैक्चरिंग बंद कर दी है। वहीं अब कंपनी अपी आॅफिशियल साइट पर जानकारी दी है​ कि गैलेक्सी नोट 7 उपभोक्ता अपना डिवाइस एक्सचेंज कर सकते हैं। साथ ही उपभोक्ताओं की मदद के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया है जहां उपभोक्ता नोट 7 के एक्सचेंज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सैमसंग ने जानकारी दी है​ कि वह गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में होने वाली समस्या और उसके पीछे के कारणों पर कार्य करा रही है। सैमसंग गैलैकसी नौट 7 में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यह बैटरी एटीएल और सैमसंग के एसडीआई द्वारा निर्मित हैं और अब एसडीआई निर्मित बैटरी पर रोक लगा दी गई है। सैमसंग का कहना है कि बहुत ही कम डिवाइस हैं जिनमें मैनुफैक्चरिंग के कारण ओवरहीट की समस्या देखी गई। चार्जिंग के समय होने वाले विस्फोट की समस्या का कारण जानने के लिए कंपनी कार्य कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद अब गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज में विस्फोट

कैसे पता करें कि विस्फोट के बाद आपका सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सचेंज होगा या नहीं

कंपनी ने गैलेक्सी नोट 7 के उपभोक्ताओं की मदद के लिए कंपनी की आॅफिशियल साइट पर एक नए पोर्टल की जानकारी दी है जो उपभोक्ता की मदद करेंगे कि उनके फैबलेट को खतरे से बचाने में मदद करेंगे। सैमसंग ने उपभोक्ताओं के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें उपभोक्ता अपने ​गैलेक्सी नोट 7 का आईएमईआई नंबर वेबसाइट पर डालकर यह पता कर सकते हैं कि वह एक्सचेंज होगा या नहीं। इसके लिए पहले अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर पता करें जो कि उसके रिटेल बॉक्स पर उपलब्ध होगा। या फिर डिवाइस की सेटिंग में जाकर अबाउट में स्टेटस पर जाकर आईएमईआई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद उस वेबसाइट पर दिए आॅप्शन में आईएमईआई नंबर डालें और एंटर करें। इसके बाद आपके सामने जानकारी आएगी कि आपको डिवाइस एक्सचेंज की आवश्यकता है या नहीं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हो रही ब्लास्ट की समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है और इसीलिए उपभोक्ताओं के लिए एक्सचेंज प्रोसेस शुरू किया है। वहीं कंपनी जल्द ही ओटीए अपडेट रोल आउट के लिए उपलब्ध कराएगी जिसके माध्यम से कुछ समय के लिए ओवरहीटिंग की समस्या से बचा जा सकता है।

4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियोकॉन क्यूब 3 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत: 8,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Videocon Cube3-launched

वीडियोकॉन ने नया स्मार्टफोन क्यूब 3 लॉन्च किया है। जिसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपए है।


वीडियोकॉन ने भारतीय बजार में नया स्मार्टफोन क्यूब 3 लॉन्च किया है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपए है। वहीं इसकी खासियत है कि इसमें सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की भी सुविधा दी गई है। गौरतलब है पैनिक बटन फीचर को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक मोबाइल के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में उपभोक्ता रिलायंस जीयो प्रीव्यू सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं जिसके माध्यम से रिलायंस जीयो द्वारा पेश किए जीयो आॅफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। भारतीय बाजार में वीडियोकॉन क्यूब 3 आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। वीडियोकॉन क्यूब 3 में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन का​ डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास और ड्रैगनट्रेल एक्स प्रोटेक्शन से लैस है।

एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर पर कार्य करता है। वीडियो क्यूब 3 में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। जहां 64जीबी तक का एसडी का उपयोग कर सकते हैं। वीडियोकॉन क्यूब 3 में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल ​का रीयर कैमरा है। जिसमें पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

वीडियोकॉन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्यूब 3 स्मार्टफोन में दिए गए पैनिक बटन का उपयोग किसी आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है। यह पैनिक बटन एसओएस-बी सेफ एप के साथ मौजूद है और किसी भी समस्या की स्थिति में केवल पावर बटन को दबाकर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट पर मैसेज भेजा जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव करने होंगे। इसके अलावा वीडियोकॉन क्यूब 3 में वॉक विथ मी और रीच आॅन टाइम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जिनका उपयोग उपभोक्ता स्मार्टफोन के स्टेटस बार में ही कर सकते हैं। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

गौरतलब है कि हाल ही में रिलायंस ने अपना जीयो 4जी सर्विस को कमर्शियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। जिसका उपयोग लगभग सभी 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में कर सकते हैं। लगभग सभी फोन निर्माता कंपनियां अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी कर चुकी हैं जिनमें रिलायंस जीयो 4जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। रिलायंस जीयो 4जी सर्विस के अंतर्गत कंपनी ने जीयो टैरिफ प्लान और वेलकम आॅफर पेश​ किया है। जिसके माध्यम से उपभोक्ता रिलायंस जीयो सिम में 90 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस के अलावा जीयो एप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। बेहद ही किफायती और आकर्षक कीमत में जीयो टैरिफ प्लान को लॉन्च किया है जिसमें उपभोक्ता केवल 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी

व्हाट्सएप यूजर्स का निजी डाटा फेसबुक पर नहीं होगा शेयर

$
0
0
whatsapp-logo

कुछ समय पहले खबर थी कि व्हाट्सएप उपभोक्ताओं का निजी डाटा फेसबुक पर शेयर किया जाएगा। किंतु अब वहाट्सएप उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि व्हाट्सएप का इनक्रिप्टेड डाटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं होगा।


हाल ही में खबर आई थी कि ​लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है जिसके बाद व्हाट्सएप उपभोक्ताओं का डाटा सोशल साइट फेसबुक को मुहैया कराएगी और व्हाट्सएप यूजर्स फेसबुक के जरिए और भी अधिक टारगेट विज्ञापन पा सकेंगे। वहीं ​अब व्हाट्सएप उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है कि व्हाट्सएप उनका निजी डाटा फेसबुक के साथ नहीं करेगा। व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि वह अपने यूजर्स की निजी जानकारी जैसे फोटो और मैसेज आदि को शेयर नहीं कर रहा है और न ही करेगा। साथ ही व्हाट्सएप द्वारा कहा गया कि वह केवल यूजर का नाम और नंबर ही शेयर कर रहे हैं।

पिछले दिनों व्हाट्सएप ने जानकारी दी थी कि वह अपने उपभोक्ताओं का निजी डाटा अपनी पैरेंटियल कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगी। जिसके बाद उपभोक्ताओं के मन अपने निजी डाटा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल थे। व्हाट्सएप के इस फैसले के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को भी चुनौती दी गई है। जो कि 25 सितंबर से लागू होनी है। नई पॉलिसी के ​लिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप, फेसबुक इंक और फेसबुक इंडिया आॅनलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने नई प्राइवेसी पॉलिसी के अंतर्गत जो समझौता किया है वह व्हाट्सएप उपभोक्ताओं के अधिकारों से समझौता है। वहीं हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप से इस मामले में हलफनामा देने को कहा है और साथ ही केन्द्र सरकार से भी जवाब मांगा है।

व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले व्हाट्सएप इनक्रिप्शन सेवा लॉन्च की थी। इसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप, मैसेज, कॉल, फोटो और वीडियो सहित सभी कंटेंट को इनक्रिप्ट कर सकते हैं। अर्थात सुरक्षित कर सकते हैं। कंपनी का दावा है​ कि इन मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता सिवाए उसके​ जिसे आपने भेजा है। कंपनी ने व्हाट्सएप मैसेज के साथ एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन सेवा को पेश किया था। एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन में कोई भी तीसरा पक्ष आपके व्हाट्सएप मैसेज को नहीं देख सकता चाहे वह हैकर्स हों, कोई संस्था हो या फिर थर्ड पार्टी एप। खुद कंपनी भी नहीं पढ़ सकती। ऐसे में फेसबुक पर व्हाट्सएप डाटा शेयरन करने की बात आना उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही चिंता का विषय है। क्या पूरी तरह इनक्रिप्ट है व्हाट्सएप?

जानें क्या थी व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी
व्हाट्सएप ने कुछ समय अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया था। जिसके बाद नई प्राइवेसी पॉलिसी में कंपनी ने उपभोक्ताओं का डाटा सोशल साइट फेसबुक को मुहैया कराने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि व्हाट्सएप यूजर्स फेसबुक के माध्यम से अधिक टारगेट विज्ञापन प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन उस दौरान कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ​दी थी कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा फेसबुक पर शेयर करने के दौरान उनका मोबाइल नंबर भी शेयर किया जाएगा या नहीं। यह यूजर्स के लिए डाटा की सुरक्षा से जुड़ा बेहद ही चिंता का विषय था।

वहीं व्हाट्सएप ने लिए पॉलिसी में बदलाव के बाद यह भी जानकारी दी कि पॉलिसी में बदलाव यूजर्स पर निर्भर करेगा। इसके लिए कंपनी ने यूजर्स की रजामंदी के लिए उन्हें इसके लिए एक नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया था। जिसमें व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक समय सीमा के भीतर यह विकल्प देगा कि वह अपने डाटा फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं। व्हाट्सएप ने किया अपनी पॉलिसी में बदलाव, करेगा फेसबुक से आपका डाटा शेयर: जानें कैसे बचाएं

व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जहां हम ने केवल फोटो और मैसेज दोस्तों से शेयर करते हैं बल्कि कई बार इसके माध्यम से अपना कॉन्फिडेंशियल डाटा भी शेयर करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर करना सुरक्षित नहीं कहा जा स​कता। गौरतलब है कि हाल ही में ब्राजील कोर्ट को मैसेज मुहैया नहीं कराने पर व्हाट्सएप को कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था।

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ जोपो कलर एफ1 स्मार्टफोन, कीमत: 8,890 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
zopo color f1

जोपो ने कलर सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए कलर एफ1 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,890 रुपए है और यह स्मार्टफोन सफेद, काले व गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा।


मोबाइल निर्माता कंपनी जोपो अपनी कलर सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल करते हुए कलर एफ1 को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 8,890 रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा के साथ पेश किया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से आप अपने स्मार्टफोन में मूवी, म्यूजिक, फोटो, कैमरा या अनलॉक आॅप्शन को खुद ही कंट्रोल कर सकते हैं और स्मार्टफोन को ​सुरक्षित रख सकते हैं। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के बैक पैनल में दिए गए रीयर कैमरा के बिल्कुल नीचे मौजूद है जिसका उपयोग कर आप आसानी से सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। जोपो कलर एफ1 सफेद, काले और गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा।

जोपो कलर एफ1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जोपो कलर एफ1 स्मार्टफोन फुल मैटल फ्रेम से बना है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। स्मार्टफोन का डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्जास से लैस है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह स्मार्टफोन मीडियाटेक एमटी6580 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध हैं जहां 64जीबी तक का डाटा स्टोर किया जा सकता है।

जोपो कलर एफ1 के कैमर की बात करें तो आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश और फेस ब्यू​टी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर जोपो कलर एफ1 में 3जी के अलावा 2जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो—यूएसबी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,300एमएएच की बैटरी दी गई है। व्हाट्सएप यूजर्स का निजी डाटा फेसबुक पर नहीं होगा शेयर

अन्य फीचर्स के तौर पर जोपो कलर एफ1 में मल्टी अकाउंट एप्लिकेशन, बारकोड और क्यूआर कोड स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिनका उपयोग कर आप अपने दोस्तों के साथ बारकोड और क्यूआर कोड को शेयर कर सकते हैं। वहीं मल्टीपल अकाउंट का उपयोग कर आप एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट, दो स्कइप और दो फेसबुक अकाउंट के अलावा अपने अन्य पसंदीदा एप्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से उपभोक्ता कई एप्स और फीचर्स को भी मैनेज कर सकते हैं। ​ताकि आपकी मर्जी के बिना कोई और इनका उपयोग न कर सके।

जहां आजकल अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस में बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए 4जी वोएलटीई सपोर्ट का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं जोपो द्वारा लॉन्च किए गए कलर एफ1 में 4जी नेटवर्क की सुविधा नदारद है। वहीं इस कीमत में बाजार में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है और जोपो कलर एफ1 को टक्कर मिल सकती है। इनमें हाल ही में लॉन्च हुआ वीडियोकॉन क्यूब 3 स्मार्टफोन भी शामिल है। जिसकी कीमत 8,490 रुपए है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वीडियोकॉन क्यूब 3 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत: 8,490 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Viewing all 3023 articles
Browse latest View live