Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all 3023 articles
Browse latest View live

5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ रिलायंस डिजिटल लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन, कीमत: 8,199, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
Reliance Digital LYF Water 11 launched

रिलायंस डिजिटल ने अपने लाइफ के अंतर्गत वॉटर सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए लाइफ वॉटर 11 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। लाइफ के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है।


रिलायंस द्वारा हाल ही में जीयो आॅफर्स पेश किए गए जो कि बेहद ही आकर्षक और किफायती कीमत में उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने लाइफ ब्रांड के अंतर्गत जल्द ही कम कीमत में और भी 4जी वोएलटीई सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी। अक तक लाइफ ब्रांड का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन फ्लैम 6 है जिसकी कीमत 2,999 रुपए है। वहीं रिलायंस डिजिटल ने वॉटर सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए लाइफ वॉटर 11 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,199 रुपए है। लाइफ ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही लाइफ वॉटर 11 में भी 4जी और वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही रंग रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा। लाइफ वॉटर 11 में उपयोग किया गया मे​टेलिक बैक पैनल काफी हद तक शाओमी रेडमी 3एस से मिलता—जुलता है।

कंपनी द्वारा पेश किए गए जीयो आॅफर्स में बेहद ही किफायती दामों में डाटा प्लान उपलब्ध होगा। जो कि खास तौर पर छात्रों और बिजनेस क्षेत्र से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। रिलायंस द्वारा की गई घोषणाओं में मुफ्त वॉयस कॉल, छात्रों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटज्ञ, 50 रुपए में 1जीबी डाटा शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि जीयो सिम के एक्टिवेशन के लिए उपभोक्ताओं को 24 घंटे का इंतजार नहीं करना होगा। बल्कि यह ई-केवाईसी के माध्यम से केवल 15 मिनट में एक्टिव हो जाएगी। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी

रिलायंस जीयो डिजिटल लाइफ वॉटर 11 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। मीडियाटेक 64-बिट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ पेश किए गए लाइफ वॉटर 11 में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर जूम 4एक्स, आॅटो फोकस, मल्टी एंगल व्यू मोड, आॅटो सीन डिटेक्शन, फेस डिटेक्शन, वीडियो स्नैपशॉट, स्माइल शॉट और जेस्चर कैप्चर आदि शामिल हैं। साथ ही स्मार्टफोन के कैमरे में रिकॉर्ड की गई से प्रति सेकेंड 30 फ्रेम बन सकते हैं।

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर लाइफ वॉटर 11 स्मार्टफोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा 3जी, एसपीए प्लस, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0, यूएसबी ओटीजी और 3.5एमएम आॅडियो जैक दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,100एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 5 घंटे का एचडी वीडियो प्लेबैक, 4जी नेटवर्क पर 7 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

लाइफ वॉटर 11 को कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर शाओमी रेडमी 3एस और इनफोकस बिंगो प्लस से टक्कर मिल सकती है। इनफोकस बिंगो प्लस की कीमत 7,999 रुपए है और इसमें 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी, 64जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी के अलावा 13-मेगापिक्सल रीयर, 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वोएलटीई सपोर्ट और जीपीएस दिए गए हैं।

वहीं शाओमी रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपए है और फुल मेटल बॉडी के साथ उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले, 2जीबी रैम, 13-मेगापिक्सल रीयर, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जी वोएलटीई और वाईफाई मौजूद हैं।


जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

$
0
0
Reliance Jio users won't have to ever pay for voice calls.

रिलायंस डिजिटल ने हाल ही में अपना जीयो टैरिफ प्लान लॉन्च किया है जो कि बेहद ही आकर्षक और किफायती कीमत में उपलब्ध होगा। आइए ​जानते हैं जीयो टैरिफ प्लान की कीमत और उनमें मिलने वाले आॅफर्स के बारे में।


काफी समय से रिलायंस जीयो सर्विस के कमर्शियल लॉन्च का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं का इंतजार खत्म करते हुए रिलायंस ने आखिरकार अपनी जीयो 4जी वोएलटीई सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया है। ​रिलायंस डिजिटल की सलाना आम बैठक में लॉन्च की गई जीयो सर्विस में कंपनी ने जीयो टैरिफ प्लान को लॉन्च किया। जो कि उपभोक्ताओं को बेहद ही कम कीमत के साथ उपलब्ध होगा। जीयो टैरिफ प्लान की शुरूआती कीमत 19 रुपए है। साथ ही खास बात है कि जीयो द्वार पेश किए गए सभी टैरिफ प्लान में रात को अनलिमिटेड 4जी का लाभ लिया जा सकता है। जीयो सिम 5 सितंबर से सभी के लिए उपलब्ध होगी। जीयो सिम के द्वारा कॉल करने पर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा और यह आॅफर लाइफटाइम के लिए वैध है।

रिलायंस टैरिफ प्लान के लिए जीयो सिम उपलब्ध होगी। जिसमें लाइफटाइम वैधता के साथ ही उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के रोमिंग चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। यानि जीयो सिम में रोमिगंग मुफ्त होगी। रिलायंस द्वारा पेश किए गए जीयो आॅफर्स सभी जीयो टैरिफ प्लान पर लागू होंगे और इन प्लान की की वैधता 28 दिन तक होगी। कंपनी ने केवल 10 टैरिफ पलान पेश किए गए है। जिनकी शुरूआती कीमत एक दिन के लिए 19 रुपए है और 28 दिन की वैधता के साथ 5,000 रुपए तक के प्लान उपलब्ध हैं। आइए ​जानते है। जीयो टैरिफ के सभी प्लान के बारे में।

जीयो टैरिफ प्लान

जीयो टैरिफ प्लान में पेश किए गए 19 रुपए के प्लान की वैधता 1 दिन है और इसमें 0.1जीबी डाटा प्राप्त होगा। वहीं 299 रुपए के टैरिफ में 2जीबी दिया गया है। इस प्लान की वैधता 21 दिन है। इनके अलावा अन्य सभी टैरिफ प्लान 28 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध हैं। वहीं सभी टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड जीयो एप्स की एक्सेस सुविधा दी गई है। इसमें 1250 रुपए का जीयो एप्स सब्सक्रिप्शन मुफ्त प्राप्त होगा। वहीं रात को उपलब्ध होना वाला अनलिमिटेड डाटा का उपयोग रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कर सकते हैं।

tariff plans

1. 149 रुपये: इस टैरिफ प्लान में उपभोक्ताओं को 0.3 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। वहीं इस डाटा प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल और अनलिमिटेड जीयो एप्स एक्सेस के अलावा 100 एसएमएस मुफ्त होंगे जो ​कि लोकल और नेशनल पर कर सकते हैं।

2. 499 रुपए: इस टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड जीयो एप्स एक्सेस के अलावा मुफ्त वॉयस कॉल की भी सुविधा है। इसमें 4जीबी डाटा प्राप्त होगा। जिसकी वैधता 28 दिन है।

3. 999 रुपए: 28 दिन की वैधता के साथ उपलब्ध होने वाले इस प्लान में 10जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। साथ ही अनलिमिटेड एसएमएस की भी सुविधा दी गई है। इसमें 8जीबी वाईफाई डाटा भी दिया जाएगा। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी

4. 1,499 रुपए: जीयो एप्स का उपयोग करने के साथ ही इस टैरिफ प्लान में 2जीबी 4जी डाटा का लाभ लिया जा सकता है। वहीं मुफ्त कॉल्स और अनलिमिटेड एसएमएस भी इसमें शामिल हैं। यह पैक 20जीबी वाईफाई डाटा के साथ प्राप्त होगा।

5. 2,4999 रुपए: इस टैरिफ प्लान में 35जीबी 4जी डाटा दिया गया है। वहीं इसमें भी अनलिमिटेड एसएमएस और मुफ्त वॉयस कॉलिंग का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही इसमें वाईफाई डाटा की लिमिट 70जीबी तक है।

6. 3,999 रुपए: यह टैरिफ प्लान भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग के अलावा अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इसमें 60जीबी 4जी डाटा का आनंद लिया जा सकता है। इस पैक में उपभोक्ता 120जीबी तक वाईफाई डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

7. 4,999 रुपए: इस प्लान में उपभोक्ताओं को 75जीबी 4जी डाटा और 150जीबी वाईफाई डाटा प्राप्त होगा। जिसके साथ अनलिमिटेड एसएमएस और मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा भी शामिल हैं।

जीयो टैरिफ प्लान किफायती कीमत का होने के साथ ही इसमें छात्रों के लिए भी खास आॅफर पेश किए हैं। जिसमें यदि कोई छात्र इन प्लान को लेता है तो उसे हर पैक में 25 प्रतिशत ज्यादा डाटा प्राप्त होगा। इसके लिए छात्र के पास वैलिड आईडी कार्ड होना जरूरी है। इस टैरिफ प्लान में जीयोनेट वाईफाई हॉटस्पॉट भी शामिल है और कंपनी की योजना अगले साल तक एक लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की है।

जीयो ऑफर से गांवों के डिजिटलीकरण को मिलेगा बढ़ावा : विशेषज्ञ

$
0
0
Jio's platinum services

रिलायंस जीयो ने उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही ​किफादती दामों में जीयो टैरिफ प्लान पेश किए हैं और उनके साथ ही कई और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि जीयो आॅफर से गांवो के ​डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा।


रिलायंस जीयो द्वारा की गई डेटा टैरिफ की घोषणा वर्तमान ऑपरेटरों के लिए विघटनकारी है, लेकिन ग्रामीण भारत के डिजिटलीकरण के लिए यह एक साहसिक कदम है। ऐसा कर जियो ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए काफी कठिन चुनौती पेश की है और डाटा ही कमाई का आधार है। विशेषज्ञों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा कंपनी के मुंबई में हुए 39में सालाना आम सभा में रिलायंस जीयो के टैरिफ प्लान की घोषणा की प्रतिक्रिया में यह बातें कही, जिसमें अंबानी ने कहा था कि अब डाटा से कमाई ही कंपनी का भविष्य है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवायस एंड इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने कहा, “हमारे देश में डिजिटल क्रांति को सफल बनाने के लिए खासतौर से ग्रामीण भारत के लाखों लोगों के लिए डाटा माइनिंग ही भविष्य है। मुझे लगता है कि जीयो का लक्ष्य 45 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता हैं, जो निकट भविष्य में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अपने विघटनकारी मूल्य निर्धारण और आकर्षक पेशकश के साथ जीयो अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर ग्राहकों की पहली पसंद बनना चाहती है।” वैश्विक परामर्श कंपनी एनालिसिस मैसन का कहना है कि दरें घटाने से कंपनियों कोई घाटा नहीं होगा क्योंकि भारत में मोबाइल फोन की दरें अन्य विकासशील देशों के मुकाबले काफी महंगी है और इसमें 75 फीसदी कमी की गुंजाइश है, ताकि इसके इस्तेमाल को बढ़ावा मिले। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी

परामर्श कंपनी ने कहा कि 57 रुपये प्रति जीबी की दर से औसतन 10.2 जीबी डाटा का इस्तेमाल होगा, जिसमें 10 फीसदी हिस्सा वॉयस कॉल का होगा। इस तरह के प्रत्येक उपभोक्ता से मासिक औसतन 645 रुपये का राजस्व वसूला जाएगा। लेकिन जीयो के मामले में वॉयस काल को मुफ्त रखा गया है इसलिए इसकी कमाई 10 फीसदी कम होगी।

हालांकि रिलायंस जीयो जो मुफ्त वॉयस कॉल दे रही है वह पारंपरिक 2जी या 3जी वॉयस कॉल नहीं है। बल्कि यह इंटरनेट से किए जाने वाले कॉल हैं। इसके साथ ही जीयो का जोर सामग्री और डिजिटल सेवाओं के मुहैया कराने पर है, जिसकी वर्तमान कीमत 15,000 रुपये सालाना है। इस बारे में अर्नेस्ट एंड यंग के ग्लोबल टेलीकम्यूनिकेशन लीडर प्रशांत सिंहल का कहना है, “दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय तनाव का दौर है। कर्ज अधिक है और राजस्व कम है। इससे आगे अगर दरों में कमी की गई तो मुनाफे का मुद्दा है।”

इसी प्रकार से इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तनु शर्मा का कहना है, “रिलायंस जीयो के आने से वर्तमान ऑपरेटरों की कमाई को झटका लगेगा। इससे बाजार हिस्सेदारी का एक बार फिर बंटवारा होगा जो वित्त वर्ष 2016-17 तक केवल तीन सेवाप्रदाताओं में बंटा था।” काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवायस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक का कहना है, “जियो स्टार्टअप मुनाफे के लिए न्यूनतम पांच सालों का लक्ष्य रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा जा सके और कंपनी अपना इकोसिस्टम तैयार कर सके।”

रिलायंस जीयो ने जियो प्रीव्यू ऑफर के लिए कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है जो कि 90 दिनों की अवधि के लिए मुफ्त उपलब्ध है। जीयो की 4जी एलटीई सेवा में असीमित एचजी वॉयस कॉल और वीडियो कॉल, असीमित एसएमएस, असीमित हाइस्पीड डाटा और जीयो के कई प्रीमियम एप्लिकेशन उपलब्ध हैं, जिनमें जीयो प्ले, जीयो ऑन डिमांड, जीयो बीट्स, जीयो मैग्स, जीयो एक्सप्रेस न्यूज, जीयो ड्राईव, जीयो सिक्योरिटी और जीयो मनी प्रमुख है।

रिलायंस जीयो सिम 15 मिनट में होगी एक्टिव, जानें कैसे

$
0
0
Aadhaar smartphones

रिलायंस जीयो द्वारा कमर्शियल तौर पर लॉन्च की गई जीयो सिम को एक्टिवेट करने के लिए उपभोक्ताओं को 24 घंटे का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बल्कि ई-केवाईसी के माध्यम से इसे एक्टिव करने के लिए केवल 15 मिनट ही लगेंगे।


रिलायंस डिजिटल ने अपनी सलाना आम बैठक में जीयो ​सर्विस के साथ ही कई और खास आॅफर्स को भी लॉन्च किया। जिसके अंतर्गत टैरिफ प्लान, वाईफाई हॉटस्पॉट, जीयो एप्स, मुफ्त वॉयस आदि शामिल हैं। इस बैठक में घोषणा की गई कि उपभोक्ता 50 रुपए में 1जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों के लिए कुछ डिस्काउंट आॅफर, कम बजट के वोएलटीर्ट स्मार्टफोन और आकर्षित डाटा और वॉयस प्लान की भी घोषणा की गई। वहीं मुकेश अंबानी ने एक और खास घोषणा करते हुए वेलकॉम आॅफर भी पेश किया जो कि जीयो उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा। जीयो सिम 5 सितंबर से सभी के लिए उपलब्ध होगी। जिसमें मुफ्त सर्विस का लाभी 31 दिसंबर तक लियो जा सकता है। खास बात है जीयो सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको 24 घंटे का नहीं बल्कि केवल 15 मिनट का इंतजार करना होगा।

यदि आप जीयो आॅफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जीयो सिम लेनी होगी और इस सिम में आप सस्ते डाटा प्लान के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अ​नलिमिटेड मैसेज का लाभ उठा सकते हैं। मुकेश अंबानी ने यह भी घोषणा की कि आधार के ई—केवाई प्रोसेस के माध्यम से उपभोक्ता जीयो सिम प्राप्त कर सकते हैं। जहां पहले उपभोक्ताओं को सिम एक्टिवेशन के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होता था। वहीं अब ई-केवाईसी सिस्टम की मदद से केवल 15 मिनट में ही सिम एक्टिवेट कर सकते हैं। यह उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास होगा। रिलायंस जीयो 4जी एलटीई और टैरिफ प्लान से जुड़ी 10 खास बातें, जिन्हें जानना है जरूरी

रिलायंस जीयो की ई—आधार सुविधा लाभ पहले दिल्ली और मुंबई के उपभोक्ताओं को मिलेगा। वह भी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को जिनके पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड लेकर उन्हें अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर जाना होगा जहां वह जीयो कनेक्शन लेने के साथ ही उसे ई-केवाईसी सुविधा से एक्टिवेट करवा सकते हैं। रिलायंस डिजिटल ने इस बात गारंटी दी है कि उपभोक्ताओं की सिम अप्लाई करने के बाद केवल 15 मिनट में एक्टिव हो जाएगी। वहीं यह भी जानकारी दी गई कि जल्द ही कंपनी ई—केवाईसी सर्विस को जल्द ही देश मं अन्य शहरों में मुहैया कराएगी। जिसके बाद अधिक से अधिक उपभोक्ता जीयो सर्विस से जुड़ कर इसका लाभ ले पाएंगे। ई-केवाईसी सुविधा की जानकारी नंदन निलांकानी ने अपने ट्विट के माध्यम से दी। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त

सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड आधरित ई-केवाईसी सुविधा को इसी महीने सरकार द्वारा आॅफिशियल तौर पर शुरू किया गया है। लोग इसमें अप्लाई करने के अलावा वेलिडेट, प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए नए कनेक्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं। बस केवल आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य सिम एक्टिवेशन में लगने वाले समय को कम करना है। साथ ही आधार कार्ड होने पर वेरिफिकेशन और भी आसान व जल्दी होगा। क्योंकि आधार कार्ड में आपका नाम, नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल उपलब्ध होती है।

वोडाफोन और एयरटेल भी जल्द ही आधार आधारित ई—केवाईसी को सिम एक्टिवेशन के लिए शुरू करने वाले हैं। एयरटेल फिलहाल इस सर्विस को दिल्ली—एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए पेश करेगा और जल्द ही यह पूरे देश में उपलब्ध होगी। वहीं वोडाफोन भी अपने उपभोक्ताओं को कुछ ही मिनट में सिम एक्टिवेशन की सुविधा पर कार्य कर रहा है। वोडाफोन इस सर्विस को भारत में 10,000 से अधिक स्टोर पर उपलब्ध कराएगा। जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाके शामिल हैं।

जीयो सर्विस में वॉयस, डाटा और बंडल एप्स शामिल हैं। नए आॅफर की घोषणा करते हुए अंबानी ने कहा कि 31 दिसंबर 2016 तक जीयो डाटा पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा कई जीयो एप्स और सर्विस को भी दिसंबर 2017 तक मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं वॉयस कॉल लाइफटाइम के लिए मुफ्त हैं।
वहीं लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध होने वाला जीयो प्रीव्यू आॅफर अब कई और स्मार्टफोन के साथ भी प्राप्त होगा। इसमें माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी घरेलू कंपनियों के अलावा सैमसंग, एलजी और असूस जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड भी शामिल हैं।

साल के अंत तक जीयो के होंगे 12.5 करोड़ ग्राहक : रिपोर्ट

$
0
0
Reliance Jio-Mukesh Ambani-Neeta Ambani

रिलायंस डिजिटल द्वारा लॉन्च किए गए जीयो के खास आॅफर्स और आक​र्षक टैरिफ प्लान के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में जीयो के ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है।


रिलायंस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन द्वारा जीयो के कमर्शियल लॉन्च के साथ किफायती ​कीमत में टैरिफ प्लान के अलावा कई खास जीयो आॅफर्स की भी घोषणा की गई। जिसके बाद अनुमान है कि लोगों में इसके रूचि बढ़ सकती है और इससे जीयो के ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। रिलायंस जीयो इस साल 31 दिसंबर को अपनी वाणिज्यिक सेवाओं की शुरुआत करेगी और उम्मीद ​है कि तब तक कंपनी के करीब 12.5 करोड़ 4जी उपभोक्ता होंगे। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च ने गुरुवार को यह अनुमान लगाया है। रिलायंस जियो अपने शुरुआती ऑफर के तहत चार महीनों तक मुफ्त वॉयस और डेटा सेवाएं दे रही हैं, जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होगी।

सीएमआर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख थॉमस जार्ज ने बताया, “यह भारतीय दूरसंचार पारिस्थितिक तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय उपयोगकर्ताओं को संचार युग में ले जाने के लिए शिक्षक दिवस के दिन से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था, जो देश में शिक्षा और डिजिटल साक्षरता फैलाएगा।” सीएमआर ने यह भी अनुमान लगाया है कि रिलांयस जियो सबसे बड़ी ओटीटी (ओवर द टॉप) कंपनी बनेगी तथा एप के क्षेत्र में भी अग्रणी कंपनी बनेगी। सीएमआर के प्रधान विश्लेषक (दूरसंचार) फैसल काबूसा का कहना है, “जियो की दरें सबसे अधिक कम है तथा इसके पास माई जियो ऐप में बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है जो प्रयोगकर्ताओं को आकर्षित करेगी।”

सीएमआर ने यह भी अनुमान लगाया है कि जियो देश की डिजिटल खाई को पाटने में अहम भूमिका निभाएगी। इस रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि साल के अंत तक कुल 25 लाख टैबलेट, पीसी, 4जी डोंगल, माईफाई डिवाइसों की बिक्री होगी। जानें रिलायंस जीयो टैरिफ प्लान के बारे में, शुरूआती कीमत 19 रुपए

रिलायंस डिजिटल ने जीयो टैरिफ के साथ ही कई और खास आॅफर्स भी लॉन्च किए हैं। जिनमें वाईफाई हॉट स्पॉट की सुविधा के अलावा छात्रों के लिए पेश किया गया डाटा आॅफर भी ​है जिसमें उन्हें जीयो टैरिफ के हर प्लान पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा प्राप्त होगा। वहीं रिलायंस की जीयो सर्विस में उपभोक्ता अनलिमिटेड जीयो एप्स का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें जीयो प्ले, जीयो ऑन डिमांड, जीयो बीट्स, जीयो मैग्स, जीयो एक्सप्रेस न्यूज, जीयो ड्राईव, जीयो सिक्योरिटी और जीयो मनी प्रमुख है।

जानें आईफोन 6एस से कितना अलग है आईफोन 7

$
0
0
Apple-iPhone-7-iPhone6-whats's-new

आईफोन 7 में पहले से बेहतर कैमरा और स्टोरेज स्पेस का उपयोग किया गया है। आईफोन 7 की तुलना आईफोन 6एस से की जा सकती है ​फिर भी दोनों में काफी अंतर। आइए जानते ​हैं आईफोन 6एस से कितना अलग है आईफोन 7।


एप्पल ने आईफोन 6 सीरीज के बाद अब अगली सीरीज में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है। जो कि पहले आईफोन के मुकाबले काफी अपग्रेड फीचर्स से लैस हैं। जहां एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के माध्यम से 3डी ​टच डिसप्ले, उच्च रेजल्यूशन, बेहतर फ्रंट और बैक कैमरा को पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में भी कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें अपग्रेड हार्डवेयर और डिजाइन शामिल हैं। इसके साथ ही नए आईफोन में और भी शानदार कैमरा, अधिक आॅनबोर्ड स्टोरेज, पानी और धूल—मिट्टी अवरोधकता को महत्व दिया गया है। भारतीय बाजार में नए आईफोन 7 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। जिनकी शुरूआती कीमत 60,000 रुपए हो सकती है। आइए जानते हैं एप्पल के आईफोन 6एस और नए आईफोन 7 में कितना अंतर है।

डिजाइन: आईफोन 7 में आईफोन 6एस की तुलना में ​डिजाइन में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। वैसे आईफोन 7 में प्रीमियम और हल्के वजन की एल्यूमिनियम बॉडी है। इसमें मुख्य बदलाव बैक पैनल में किया गया है जिसमें से एंटीना बैंड को उपरी व निचले दोनों पैनल से हटा दिया गया है। जिसके बाद इसका लुक काफी साफ नजर आता है। जबकि आईफोन 6एस में कैमरा मॉड्यूल के बिल्कुल उपर एंटीना बैंड मौजूद है।

डिसप्ले: आईफोन 7 और आईफोन 6एस दोनों में 4.7—इंच का एचडी ​एलईडी डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1334×750पिक्सल है। किंतु आईफोन 7 का डिसप्ले आईफोन 6एस के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक ब्राइट है और इसमें नए वाइड रंगों का उपयोग किया गया है। जबकि 3डी टच फीचर आईफोन 6एस में पहली बार उपलब्ध हुआ था।

3.5एमएम आॅडियो पोर्ट नदारद: इस बार एप्पल ने नए आईफोन में एक खास बदलाव किया है। कंपनी ने 3.5एमएम आॅडियो पोर्ट को हटा दिया है और उसकी जगह लाइ​टनिंग आॅडियो पोर्ट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बंडल में लाइ​टनिंग कनेक्टर के साथ ईयपॉड्स और 3.5एमएम आॅडियो कनेक्टर को भी पेश किया है। जिसे उपभोक्ता आसानी से उपयोग कर सकते हैं। एप्पल का कहना है लाइ​टनिंग कनेक्टर 3.5एमएम पोर्ट की तुलना शानदार आॅडियो अनुभव देने में सक्षम है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

कंपनी ने इसके साथ पहला वायरलैस एयरपॉड्स हेडसेट भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 15,400 रुपए है और यह अक्टूबर के अंत तक सेल के लिए उपयोग होगा। इस हेडसेट में कस्टम डब्ल्यू1 चिपसेट का उपयोग किया गया है।

नया टच आईडी सेंसर: एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में होम बटन में भी बदलाव किया है। नए आईफोन में फिजिकल होम बटन के साथ नया टच आईडी सेंसर उपयोग किया गया है। जिसमें आपको काफी देर तक क्लिक करने की जरूरत नहीं है। साथ ही कपैसिटिव टच बटन भी उपलब्ध है।

कैमरा: एप्पल के आईफोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए कैमरे पर अधिक ध्यान दिया जाता है। ऐसे में कंपनी ने आईफोन 7 और 7 प्लस में कैमरे को और भी बेहतर करने की कोशिश की है। आईफोन 6एस में एफ/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध था। वहीं आईफोन 7 में एफ/1.8 अपर्चर लेंस वाला 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जो कि कम रोशनी में शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम है। एप्पल ने आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स का उपयोग किया है। साथ ही नया आईफोन चार एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। इसके अलावा आईफोन 7 में 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि एप्पल के पिछले आईफोन 6एस में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध था।

एप्पल ए10 चिप: आईफोन 7 को एप्पल के 64-बिट ए10 फ्यूजन प्रोसेसर पर पेश किया गया है। जो कि एप्पल के अनुसार आईफोन 6 में उपयोग किए गए ए8 चिपसेट से काफी फास्ट है।

इंटरनल स्टोरेज: आईफोन 6एस में 16जीबी, 64जीबी और 128जीबी वैरियंट मौजूद थे। जबकि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में दोगुनी स्टोरेज दी गई है। नए आईफोन 32जीबी, 128जीबी और 256जीबी वैरियंट में उपलब्ध होंगे। इसमें उपभोक्ता अधिक से अधिक स्टोरेज कर सकते हैं।

स्टीरियो स्पीकर: आईफोन 6एस को सिंगल स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं आईफोन 7 में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। मुख्य स्पीकर डिवाइस के निचले हिस्से में है और दूसरा संगीत खेल या वीडियो देखने के लिए ईयरपीस के रूप के कार्य करता है। वहीं एप्पल का कहना है कि नया स्पीकर सिस्टम आईफोन 6एस की तुलना में अधिक तेज भी है।

पांच रंग वैरियंट: आईफोन 5 को सिल्वर और स्पेस ग्रे वैरियंट में लॉन्च किया था। फिर आईफोन 5एस में कंपनी ने गोल्ड वैरियंट को भी बाजार में उतारा। इसके बाद आईफोन 6एस में रोज गोल्ड वैरियंट भी उपलब्ध हुआ। वहीं अब आईफोन 7 में पांच रंगों के वैरियंट में उपलब्ध होगा। जिसमें सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड और दो नए रंग ब्लैक और ग्लोसी फिनिश के साथ जेट ब्लैक शामिल हैं। एप्पल आईफोन 7 और एप्पल आईफोन 7 प्लस की भारत में शुरूआती कीमत होगी 60,000 रुपए

पानी अवरोधक: आईफोन 6एस में कंपनी वॉटर रेसिस्टेंट क्षमता का उपयोग किया था। किंतु उस समय इस फीचर का अधिक महत्व नहीं दिया गया। क्योंकि बाजार में उपलब्ध सैमसंग गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी एस7 ऐज और गैलेक्सी नोट 7 में यह फीचर पहले से उपलब्ध था। वहीं अब कंपनी ने एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च के दौरान जानकारी दी कि नए आईफोन आईपी67 सर्टिफाइड हैं। यानि उपभोक्त इन्हें 30 मिनट तक एक मीटर पानी में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

वजन और नेटवर्क बैंड: आईफोन 7 का वजन आईफोन 6एस के मुकाबले 5 ग्राम कम है। अर्थात नया आईफोन पहले से हल्का है। वहीं एप्पल ने इसमें एडवांस एलटीई चिपसेट को शामिल किया है। जो कि 450एमबीपीएस की गति से डाटा डाउनलोड करता है। य​ह गति आईफोन 6एस की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। साथ ही इसमें वोएलटीई सपोर्ट भी मौजूद है जिसके माध्यम से एचडी वॉयस कॉलिंग की जा सकती है।

इंटेल इंडिया ने की ‘डिजिटल इंडिया चैलेंज 2.0′ की शुरुआत

$
0
0
www.forbes.com-intel-

इंटेल इंडिया ने डीएसटी के साथ मिलकर डिजिटल चैलेंज 2.0 की शुरूआत की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ​डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में कई कंपनियां अपनी भागीदारी दर्ज करा चुकी हैं। वहीं इंटेल इंडिया ने इंटेल इंडिया चैलेंज 2 कार्यक्रम की शुरूआत की है। इससे पहले भी कंपनी यह कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। कंपनी के अनुसार कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। नवोन्मेष और स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटेल इंडिया ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के साथ मिलकर गुरुवार को ‘डिजिटल इंडिया चैलेंज 2.0′ की शुरुआत की। माईगॉव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवी) और हैदराबाद की टी-हब फाउंडेशन ने मिलकर इस साल की प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस साल प्रतिभागियों को डिजिटाजेशन को बढ़ावा देनेवाले इंटेल आर्किटेक्चर (आईए) पर आधारित वाणिज्यिक समाधान प्रस्तुत करने की चुनौती दी गई है।

इस बारे में तेलंगाना के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामा राव ने कहा, “इस प्रकार के सार्वजनिक-निजी भागीदारी को देखना खुशी की बात है जो इंटेल इंडिया, एमईआईटीवाई, माई गॉव और टी हब के बीच हुआ है। यह देश में दीर्घकालिक नवोन्मेष की संस्कृति को बढ़ावा देगा।”

इस साल यह प्रतियोगिता 5 चरणों में होगी और इसका अंतिम राउंड अप्रैल 2017 में होगा। चुनी गए दलों में से प्रत्येक को 3 लाख का अनुदान मुहैया कराया जाएगा, ताकि इंटेल आर्किटेक्चर पर आधारित न्यूनतम व्यावहार्य उत्पाद (एमवीपी) हैदराबाद के टी-हब इंकूबेटर में एक्सेलेटर कार्यक्रम के तहत बना सकें। इसमें जीतने वाले दल को आगे के विकास के लिए 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। जानें आईफोन 6एस से कितना अलग है आईफोन 7

माईगॉव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने बताया, “पिछले साल इस प्रतियोगिता के तहत छह आईडिया पर काम किया गया, जो आज भारतीय स्वास्थ्य सेवा और कृषि क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।” इंटेल दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) देबजानी घोष ने बताया, “डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में नवोन्मेष एक महत्वपूर्ण घटक है। देश की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें स्थानीय सतत नवाचार तंत्र की आवश्यकता है।” एप्पल आईफोन 7 और एप्पल आईफोन 7 प्लस की भारत में शुरूआती कीमत होगी 60,000 रुपए

एडॉब ने ‘आईबीसी 2016′ से पहले वीआर समेत कई उत्पाद उतारे

$
0
0
VR headset with console

स्मार्टफोन बाजार में अब गेमिंग के शानदार अनुभव के लिए वीआर हेडसेट काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में एडॉब ने भी अपना वी​आर हेडसेट लॉन्च किया है।


यदि आप स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं और अपने फोन में शानदार गेमिंग का अहसास चाहते हैं तो इसमें आप वीआर हेडसेट की मदद ले सकते हैं। वीआर हेडसेट यानि वर्चुअल रियलिटी में आपको शानदार गेमिंग और ग्राफिक्स का अहसास होगा। नए और पारंपरिक प्लेटफार्म पर सामग्री की बढ़ती मांग को देखते हुए एडोब ने कई सारे नए उत्पाद उतारे हैं। इनमें एक आभासी वास्तविकता (वीआर) और मोसन ग्राफिक्स भी शामिल हैं, जो जल्द ही एडॉब क्रिएटिव क्लाउड और एडोब मार्केटिंग क्लाउड पर उपलब्ध होंगे। नीदरलैंड के राई एमस्टरडम कन्वेंशन केंद्र में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक चलनेवाले ‘आईबीसी 2016′ प्रदर्शनी के दौरान भी एडोब वीआर, 3डी, मोशन ग्राफिक्स और कैरेक्टर एनिमेशन क्षेत्र में हुई प्रगति का प्रदर्शन करेगी।

एडोब के उत्पाद प्रबंधन के वरिष्ठ निदेशक बिल रॉबर्ट ने एक बयान में कहा, “एडोब वीडियो सृजन करनेवालों की हर तरीके से मदद कर रहा है। चाहे वो प्रसारक हों, बड़े मूवी स्टूडियो हो या यूट्यूब के लिए वीडियो बनानेवाले हों। हमारे उत्पाद की मदद से वे अपना सर्वशेष्ठ सृजन कर सकते हैं।” इस साल की शुरुआत में लांच किए गए वीआर में एडोब ने नए फीचर जोड़े हैं। इसके तहत वीआर हेडसेट में सामग्री के अनुरूप स्वत: सेटिंग का विकल्प मुहैया कराया गया है। जानें क्या है वीआर हेडसेट तकनीक

वैसे बाजार में अब तक कई कंपनियां अपने वीआर हेडसेट लॉन्च कर चुकी हैं। जिनमें सैमसंग, गूगल और लेनोवो आदि शामिल हैं। वहीं कुछ कं​पनियां तो स्मार्टफोन की सेल के साथ ही वीआर हेडसेट को बंडल में भी मुहैया करा रही हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में शाओमी ने भी अपना वी​आर हेडसेट बाजार में लॉन्च किया है। जो कि फिलहाल केवल चाइना में ही उपलब्ध है। इस डिवाइस को टू वे जिपर डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसकी वजह से वीआर हेडसेट में स्मार्टफोन को अंदर रखना और बाहर निकलना बेहद ही आसान है। साथ ही इस हेडसेट की खासियत यह भी है कि इसमें अलग-अलग आकार के फोन को रखना आसान है। शाओमी मी वीआर हेडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर नजर डालें तो इसका साइज 201x107x91एमएम और वजन 208.7 ग्राम है। मी वीआर हेडसेट में उपभोक्ता 4.7-इंच से लेकर 5.7-इंच तक के फोन को लगा कर उपयोग कर सकते हैं। इस हेडसेट में एंटी-ग्लेयर लेंस का भी इस्तेमाल किया गया है। शाओमी ने लॉन्च किया मी वीआर हेडसेट


ई-कॉमर्स और मोबाइल तकनीक का स्वागत किया जाना चाहिए : उपभोक्ता मंत्रालय

$
0
0
mobile-resized

उपभोक्ता मंत्रालय की ओर जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार आज ई-कॉमर्स और मोबाइल तकनीक का स्वागत करने का है।


भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव हेम कुमार पांडेय ने गुरुवार को कहा कि आज का समय ई-कॉमर्स और मोबाइल तकनीक का स्वागत करने का है और चूंकी भारतीय बाजार काफी बड़ा और विविधता भरा है, दोनों क्षेत्रों में विकास की काफी सम्भावना है लेकिन यह विकास उपभोक्ताओं के हितों को नजरअंदाज करके नहीं किया जाना चाहिए। हेम पांडेय ने यह बात उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाले वॉलेंटरी संगठन-कंज्यूमर वॉइस द्वारा आयोजित वर्कशाप ‘इवॉल्विंग बिहेवियर ऑफ इंडियन कंज्यूमर्स ऑन मोबाइल’ के दौरान कही। इस वर्कशॉप में ई-कामर्स और मोबाइल तकनीक के क्षेत्रों के कई दिग्गज शामिल हुए। इसके अलावा कई वॉलेंटरी संगठनों के शीर्ष अधिकारी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ जागरूक उपभोक्ता भी शरीक हुए।

हेम पांडेय ने कहा कि भारत बहुत बड़ा देश है और यहां व्यवसाय करने की अपार सम्भावनाएं हैं लेकिन किसी भी कम्पनी को उपभोक्ताओं को ठगकर तरक्की के बारे में नहीं सोचना चाहिए। पांडेय के मुताबिक बहुत बडी़ संख्या में उपभोक्ता अज्ञानता और अनभिज्ञता का शिकार होता है लेकिन ई-कामर्स कम्पनियों या फिर किसी भी व्यवसायी इकाई को उसकी इस अज्ञानता का फायदा नहीं उठाना चाहिए।

इस वर्कशॉप के माध्यम से कंज्यूमर वॉइस ने भारत में मोबाइल और उपभोक्ताओं के व्यवहार पर इसके असर को लेकर श्वेत पत्र जारी किया। यह श्वेत पत्र देश भर में किए गए गहन शोध पर आधारित है। उपभोक्ताओं मामलों के सचिव ने इस वर्कशॉप में कहा कि सरकार उपभोक्ता संरक्षण संशोधन विधेयक पर गहनता से विचार कर रही है। सरकार को इसे आगे ले जाने की राह में कई अ़ड़चने आ रही हैं क्योंकि उपभोक्ता संरक्षण को लेकर कई तरह की नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। इस पर माथापच्ची जारी है और उम्मीद है कि यह संसद के शीतकालीन सत्र में पास कर दिया जाएगा।

कंज्यू्मर वॉइस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) असीम सान्याल ने कहा कि जिस तरह मोबाइल इंटरनेट का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया था कि इससे भारतीय उपभोक्ता और व्यवसाय पर क्या असर पड़ रहा है। सान्याल ने कंज्यूमर वॉइस की तरफ से किए गए शोध पर आधारित दो श्वेत पत्र जारी किए। पहले श्वेत पत्र का शीर्षक-स्टडी ऑफ मोबाइल इंटरनेट यूज इन इंडिया और दूसरे का-सर्च ऑप्शंस अवेलबल टू इंडियन यूजर्स है।

कंज्यूमर वॉइस के ही हेमंत उपाध्याय (सलाहकार वॉइस) ने श्वेत पत्र की मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। वर्कशॉप के दौरान टेलीकॉम सेक्टर के 50 से अधिक पेशेवर प्रतिनिधि शरीक हुए और अपनी-अपनी बात रखी। भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था-ट्राई की ओर से अपनी बात रखते हुए सलाहकार अरविंद कुमार ने कहा कि दरअसल, ई-कामर्स और मोबाइल तकनीक एक दूसरे की पूरक के तौर पर उभरी हैं और समाज को इसका बहुत फायदा मिल रहा है लेकिन इन सबके बीच उपभोक्ता के हितों का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

रिलायंस जीयो ने क्वांटम ग्लोबल से किया करार

$
0
0
reliancejio-reliance

बच्चों के प्रशिक्षण के लिए स्मार्ट रूम्स बनाए जाने की योजना के साथ उत्तराखंड की क्वांटम ग्लोबल कैम्पस और रिलायंस जीयो के बीच समझौता हुआ है।


रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और उत्तराखंड की क्वांटम ग्लोबल कैम्पस के बीच छात्रों के हित में समझौता हुआ है। अपनी फोर जी सर्विसिज के चलते इन दिनों खबरों में बनी रहने वाली यह कंपनी इस ज्ञापन के तहत अब छात्रों को दूरसंचार से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी। दूसरी तरफ अगर क्वांटम ग्लोबल कैम्पस की बात की जाए तो यह निजी संस्थान उत्तराखंड की श्रेष्ठ संस्थनों में गिनी जाती है। ऐसा पहली बार हुआ है कि रिलायंस ने एक शिक्षण संस्थन के साथ मिलकर इस तरह के समझौते पर हस्ताक्ष्र किए हैं। जाहिर है, इस पहल से संस्थान के छात्रों के लिए दूरसंचार जगत में नए रास्ते खुल जाएंगे।

कैम्पस अधिकारियों के अनुसार, बच्चों के प्रशिक्षण के लिए स्मार्ट रूम्स बनाए जाने की योजना है, जो सभी जरूरी तकनीकी उपकरणों से लैस होंगे। बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। दोनों संगठनों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर एक कार्यक्रम के दौरान किए, जिसमें रिलायंस से आर.वी. बालासुब्रमण्यम (वाइस प्रेसीडेंट, लर्निग एंड डिवलपमेंट) और क्वांटम ग्लोबल कैम्पस से निदेशक डॉ. गुलशन चौहान मौजूद रहे। यह ज्ञापन दोनों संगठनों को तीन वर्षों तक साथ जोड़े रखेगा। रिलायंस जीयो सिम 15 मिनट में होगी एक्टिव, जानें कैसे

समझौते के उद्देश्य पर बात करते हुए क्वांटम के निदेशक गुलशन चैहान ने कहा “आज के तकनीकी दौर में किसी भी देश के लिए उसका डिजिटल विकास होना बहुत आवश्यक हो गया है और डिजिटल सेवाओं के विकास में रिलायंस जियो का योगदान अतुलनीय है। साथ ही हमारे संस्थान को हमेशा औद्योगिक पहुंच के लिए जाना गया है तो अब इस समझौते की मदद से हमारे छात्र डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए और बेहतर आयाम तय कर पाएंगे।”

गौरतलब है कि रिलायंस डिजिटल ने हाल ही में रिलायंस जीयो सर्विस को कमर्शियली लॉन्च कर दिया है। इसमें जीयो प्रीव्यू आॅफर समेत किफायती कीमत में जीयो टैरिफ और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा इंटरनेट ब्राउजिंग शामिल है। इसके साथ ही उपभोक्ता 90 दिन तक जीयो एप्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

उबेर ने नया ड्राइवर एप लॉन्च किया, सड़क सुरक्षा पर जोर

$
0
0
uber-stock-photo

कैब सर्विस उबेर ने ड्राइविंग के दौरान होने वाले दुर्घअनाओं से बचाव के लिए एक नया ड्रा​इवर एप लॉन्च किया है।


आॅनलाइन कैब सर्विस प्रदाता उबेर ने ड्राइविंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के लिए नया ड्राइवर एप लॉन्च किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा पर जोर देना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव करना है। इस एप में दिए गए नए फीचर्स में ड्राइवर को उसके रोजाना के ड्राइविंग पैटर्न के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शहर के अन्य ड्राइवरों के मुकाबले उनकी ड्राइविंग को रेटिंग देना और सुरक्षित यात्रा के लिए सलाह देना शामिल है।

इसमें यह संदेश भी शामिल होगा कि वे अपने फोन को हाथ में रखने की बजाए कार में फिट कर दें, जिससे यात्रा सुरक्षित हो। इसके साथ ही यह एप अधिक तेज वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को उनकी ओवरस्पीडिंग की जानकारी भी देगा। साथ ही उन्हें काम के बीच में आराम करने की भी सलाह देगा। उबेर के सेफ्टी और पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख डोरोथी चोऊ ने एक बयान जारी कर बताया, “सड़क पर दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब है। इसके अलावा अन्य कारण भी है जो लोगों को असुरक्षित बनाते हैं। जैसे असुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते वक्त कहीं और ध्यान देना।” अगले कुछ सप्ताह में बंगलोर के उबेर ड्राइवरों के लिए यह फीचर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही अन्य शहरों में भी फीचर जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी को यह निर्देश दिया गया कि वह ओला और उबेर जैसी कैब सेवा प्रदाताओं के खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं करे जब तक ऐसी कंपनियों के नियमन के लिए एक समान नीति तैयार कर रही विशेष समिति अपनी रिपोर्ट न सौंप दे। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह निर्देश उबेर की उस अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया जिसमें उसने अपनी कैब के चालान रद्द करने और सरकार को उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से रोकने की मांग की थी।

सरकार ने अदालत में कहा था कि इन कैब कम्पनियों को कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई से छूट महज इसलिए नहीं दी जा सकती क्योंकि एक विशेष समिति एक समान नीति तैयार कर रही है। बहरहाल, उबेर ने दलील दी थी कि उसकी कई कैबों का चालान महज इसलिए किया गया या जब्त कर लिया गया, क्योंकि उनमें सरकार की ओर से तय किए गए मीटर नहीं लगाए गए थे। कंपनी ने आरोप लगाया कि उसकी कुछ प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

$
0
0
Samsung has finally launched its Galaxy Note7.

सैमसंग द्वारा कुछ समय पहले गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था और जल्द ही इसके भारत में उपलब्ध होने की जानकारी दी थी। किंतु इसके शिपमेंट में हो रही देरी के कारण कंपनी इसके साथ गियर हेडसेट उपभोक्ताओं को मुफ्त देगी।


सैमसंग ने कुछ समय पहले गैलेक्सी सीरीज में नए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 को शामिल करते हुए इसे ग्लोबली लॉन्च किया था। साथ ही यह भी जानकारी दी थी कि जल्द ही गैलेक्सी नोट 7 भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। जिसके लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी। किंतु फिलहाल भारत में सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को समय पर उपलब्ध नहीं करा पाएगी। जिसके कारण उन उपभोक्ताओं को नुकसान होगा जिन्होंने इसके लिए प्री-आॅर्डर बुकिंग करा ली थी। वहीं उपभोक्ताओं के इस नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी उन्हें गियर वीआर हेडसेट स्मार्टफोन के साथ मुफ्त उपलब्ध कराएगी।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारतीय बाजार में 2 सितंबर से उपलब्ध होना था किंतु ​कंपनी द्वारा आॅफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन देरी उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि भारतीय बाजार में गैलेक्सी नोट 7 की उपलब्धता में देरी के क्या कारण है और उपभोक्ताओं के नुकसान की भरपाई कंपनी किस प्रकार करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की उपलब्धता में देरी के कारण
कंपनी ने अपनी आॅफिशियल साइट पर जानकारी दी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में बदलाव किया जा रहा है। क्योंकि कंपनी ने अपने उपभौक्ताओं की सुरक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ब्लास्ट होने की खबरें आई थी। इसके बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन रोकने का फैसला किया और कारण जानने की कोशिश की। बाद में कंपनी ने बताया कि ऐसा खराब बैटरी की वजह से हो रहा था। जिसके बाद कंपनी ने फैसला किया वह इसकी बैटरी के बारे में फिर से पूरी जांच करेगी और उसके बाद ही उसे अन्य देशों में उपलब्ध कराएगी। सैमसंग की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द इसे उपल

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च इवेंट में ​की गई 10 खास घोषणाएं

$
0
0
iphone-7-lead-photo-1

हाल ही में एप्पल ने आईफोन की अगली सीरीज आईफोन 7 और 7 प्लस को लॉन्च किया है। किंतु इसके साथ ही कंपनी ने कुछ और भी खास घोषणाएं की हैं। जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। आई जानते है। एप्पल द्वारा की गई 10 घोषणाओं के बारे में।


एप्पल ने सैन फ्रांसिस्कों में आयाेजित एक इवेंट के दौरान अपनी आईफोन की अगली सीरीज का प्रदर्शन करते हुए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अलााव वॉच सीरीज 2 स्मार्टवॉच, वायरलैस ईयरफोन एयरपॉड्स का भी प्रदर्शन किया। एप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च करते हुए यह भी जानकारी दी कि इनमें 3.5एमए आॅडियो जैक का उपयोग नहीं किया गया है इसकी जगह लाइ​टनिंग पोर्ट उपलब्ध होगा। इसके अलावा भी कंपनी कई और ऐसी घोषणाएं की जिनमें बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। आइए जानते हैं एप्पल द्वारा की गई 10 खास घोषणाओं के बारे में।

1. आईफोन 6 और आईफोन 6एस के 16जीबी और 64जीबी वैरियंट पर डिस्काउंट
एपपल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को 32जीबी वैरियंट के अलावा 128जीबी और 256जीबी वैरियंट में भी लॉन्च किया है। यानि नए आईफोन में 16जीबी और 64जीबी मॉडल उपलब्ध नहीं होंगे। इसके साथ ही एप्पल ने यह भी घोषणा की, कि आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस भी अपग्रेड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। यानि जल्द ही कंपनी इन डिवाइस के 16जीबी और 64जीबी वैरियंट को बंद करके 32जीबी और 128जीबी मॉडल को उपलब्ध कराएगी।

2. आईपैड प्रो की कीमत में कटौती
एप्पल ने आईपैड प्रो की कीमत में कटौती की घोषणा करते हुए जानकारी दी, कि आईपैड प्रो के दोनों मॉडल 12.9-इंच और आईफोन 9.7-इंच अब 100 डॉलर लगभग 6,600 रुपए कम कीमत के साथ उपलब्ध होंगे।
apple-ipad-pro-stock-image
3. नए आईपैड स्टोरेज आॅप्शन
जिस प्रकार कंपनी ने आर्इफोन 6 सीरीज में स्टोरेज अपग्रेड करने की जानकारी दी उसी प्रकार यह भी घोषणा की गई कि आईपड प्रो के कुछ मॉडल में अपग्रेड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। आईपैड प्रो 9.7-इंच और आईपैड प्रो 12.9-इंच अब 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज आॅप्शन के साथ उपलब्ध होंगे। वहीं आईपैड उयर 2 और आईपैड मिनी 4 भी स्टोरेज अपग्रेड के साथ 32जीबी और 128जीबी आॅप्शन में उपलब्ध होंगे।

4. एप्पल वॉच का नाम अब वॉच सीरीज 1
एप्पल ने इस इवेंट में वॉच सीरीज 2 के साथ सीरीज 2 नाइक प्लस वर्जन को भी लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने एप्पल वॉच को नया नाम वॉच सीरीज 1 दिया है। इसमें कुछ फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है। जिनमें डुअल कोर प्रोसेसर शामिल है जो कि एप्पल वॉच सीरीज 2 स्मार्टवॉच में उपयोग किया गया है।

5. एप्पल वॉच एडिशन बंद
एप्पल ने वॉच सीरीज 2 को लॉन्च करते समय यह भी संकेत दिया कि कंपनी एप्पल वॉच की उच्च श्रेणी 18 कैरेट गोल्ड और रोज गोल्ड एप्पल वाूच एडिशन को बंद कर सकती है। एप्पल ने एप्पल वॉच को नए ग्लॉसी वहइट सेरामिक वैरियंट में लॉन्च किया है। वहीं एप्पल ने सीधे जानकारी न देकर यह संकेत जरूर दिया है कि एप्पल आॅनलाइन स्टोर पर गोल्ड एप्पल वॉच एडिशन मॉडल अधिक समय तक उपलब्ध नहीं होंगे।
apple-iphone-7-airpods
6. एयरपॉड्स में सिरी का उपयोग
नए आईफोन को वायरलैस ईयरफोन के साथ लॉन्च किया गया है जो कि आपके आईफोन से आॅटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएगा। वहीं एयरपॉड्स में बेहद ही खास फीचर की सुविधा दी गई है। वॉयरलैस ईयरफोन में कोई फिजिकल बटन नहीं है किंतु फिर भी उस पर डबल टैप करके आप सिरी एक्टिवेट कर सकते हैं। इसका उपयोग कर आप अपने एयरपॉड्स की बैटरी के बारे में जान सकते हैं। या फिर किसी को कॉल करने के लिए कमांड भी दे सकते हैं।

7. आईफोन 7 का कैमरा
आईफोन 7 को लॉन्च करते समय एप्पल के कीनोट स्पीकर फिल शिलर ने आईफोन 7 के कैमरे को सुपरकंप्यूटर फॉर फोटो कहा। उन्होंने जानकारी दी कि आईफोन 7 में उपयोग किया गया कैमरा शानदार क्वालिटी देने में सक्षम है। कैमरे के लिए इमेज सिग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 7 के कैमरे में आॅ​टोमेटि​कली सेट एक्सपोजर, फोकस, वाइड कलर, टोन मैपिंग, नॉइस रिडेक्शन और कम्बाइन मल्टीपल इमेज की सुविधा दी गई है। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

8. एप स्टोर पहले से तीव्र
इवेंट के दौरान एप स्टोर के बारे में टिम कूक ने कहा कि एप स्टोर की शुरूआत के बाद से अब तक यहां 140 अरब से अधिक डाउनलोड देखे गए हैं। कूक ने यह भी शेयर किया कि एप स्टोर अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी गूगल प्ले स्टोर के मुकाबले अधिक ग्लोबल रेवेन्यू में कामयाब रहा। एप स्टोर पर अब 500,000 से अधिक गेम उपलब्ध हैं।
10 announcements from the Apple iPhone 7, iPhone 7 Plus launch event that you may have missed
9. लॉन्च से टिम कूक ने गाया गाना
एप्पल के सीईओ टिम कूक ने इवेंट से एक रात पहले टिम कूक ने कार में मेजबान जेम्स कॉर्दन ओर गायक विलियम फेरल के साथ गाना गाया। ​टिम कूक ने घोषणा की है कि कॉर्दन और कारपूल कराओके एप्पल म्यूजिक के नए एपिसोड प्रीमियर एपिसोड हैं।

10. एप्पल म्यूजिक की लोक​प्रियता
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लॉन्च के दौरान कंपनी द्वारा एप्पल म्यूजिक की लो​कप्रियता के बारे में भी जानकारी दी गई। कूक ने घोषणा की, कि एप्पल म्यूजिक पर 17 मिलियन से अधिक पेड उपभोक्ता हैं। वहीं इस साल एप्पल म्यूजिक ने उपभोक्ताओं के लिए 70 एक्सक्लूसिव एल्बम भी पेश की जिनमें कुल मिलाकर 30 मिलियन से अधिक गाने हैं।

जानें क्या है डिजिलॉकर और कैसे करता है कार्य

$
0
0
digilocker stock

हाल ही में सरकार द्वारा ड्राइविंग और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया। जिसके माध्यम से आप महत्वपूर्ण कागजों को आॅनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं डिजिलॉकर के बारे में सब कुछ।


सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च किए गए डिजिलॉकर आॅनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर उपभोक्ता अपने ड्राइविंग डॉक्यूमेंट समेत अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स का एक जगह पर सुरक्षित रख सकते हैं और उन्हें हर वक्त साथ रखने की भी आवश्यकता नहीं है। इसकी मदद से आप सभी जरूरी कागजात की डिजिटल कॉपी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर यही डिजिटल कॉपी मान्‍य भी होंगी। साथ ही इनके चोरी होने या खो जाने की भी चिंता नहीं होगी। आइए जानते हैं क्या है डिजिलॉकर और कैसे करता है काम।

क्या है डिजिलॉकर

डिजिलॉकर एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आप सरकारी कागजों को स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की आवश्कयता होगी। आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को डिजिलॉकर पर सुरक्षित रख सकते हैं। डिजिलॉकर एक तरह से आपको अपने जरूरी कागजात जैसे लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न, प्रोपर्टी टैक्स की रसीद को डिजिटली स्टोर करने में मदद करता है। डिजिलॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इसकी आॅफिशियल साइट https://digitallocker.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा। डिजिलॉकर मे साइन अप करने के लिए शुरुआती तौर पर यूजर्स के आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

कैसे बनाएं डिजिलॉकर अकाउंट?

जैसा कि शुरूआत में ही जानकारी दी गई थी कि डिजिलॉकर को उपयोग करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। आधान कार्ड नंबर से ही आप इसमें साइन-अप कर सकते हैं। डिजिलॉक पर साइन-अप करने के लिए सबसे पहले:

स्टेप 1. अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या प्ले स्टोर ओपेन करें और वहां से डिजिलॉकर एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

स्टेप 2. इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद वेलकम स्क्रीन ओपेन होगी और वहां आपको साइन इन या साइन अप के आॅप्शन मिलेंगे। यदि आपके अकाउंट पहले से बना हुआ है तो साइन इन या लॉगइन कर आगे बढ़ें। वहीं यदि आप पहली बार इसका उपयोग करने जा रहे हैं तो साइप-अप पर क्लिक करें।

स्टेप 3. साइन-अप पर क्लिक करने के बाद कुछ प्रोसेर पूरा करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें और फिर वहां यूजर नेम और पासवर्ड डालकर एप को एक्सेस करें।

खास बात है कि डिजिलॉकर पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि प्रोफाइल पिक्चर, नेम, एड्रेस वैगरह सीधे आपके आधार कार्ड से यहां सिंक हो जाएगा। डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के बाद आप डिजिलॉकर अकाउंट को फेसबुक और जीमेल से भी सिंक कर सकते हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च इवेंट में ​की गई 10 खास घोषणाएं

कैसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स

स्टेप 1. डिजिलॉकर अकाउंट में उपभोक्ता 1जीबी तक डाटा स्टोर रख सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए सबसे पहले वहां दिए गए डॉक्यूमेंट टाइप को चुनें। यहां आपको एसएससी सर्टिफिकेट, एचएससी सर्टिफिकेट, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि विकल्प होंगे।

स्टेप 2. डिजिलॉकर अकाउंट में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय ध्यान रखना होगा कि आप केवल कुछ चुनिंदा फॉर्मेट में ही डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। जैसे: जेपीईजी, पीडीएफ, जेपीजी, पीएनजी और बीएमपी शामिल है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फाइल का आकार 1एमबी से अधिक नहीं चाहिए।

डिजिलॉकर पर अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करते समय आप चाहें तो अपने डॉक्यूमेंट की फाइल का नाम भी दे सकते हैं। इसके बाद वहां अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों से संबंधित जानकारी 50 अक्षरों में भरें। ​फिर पर दिए गए अपलोड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स सेक्शन में दिखाई देंगे।

आईटेल ने लॉन्च किया ‘स्मार्ट’ फीचर फोन, कीमत: 1,610 रुपए

$
0
0
itel feature phone

मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल ने आई5311 नाम से से नया फीचर फोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत केवल 1,610 रुपए है।


जहां अब बाजार में आए दिन स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में फोन निर्माता कंपनी आईटेल इंडिया ने नया फीचर फोन लॉन्च किया है। आईटी311 नाम से लॉन्च किए गए इस फीचर की कीमत 1,630 रुपए है। इसकी खासियत इसमें उपयोग की गई 1900एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार केवल 10 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा इस फीचर फोन में जीपीआरएस, ईडीजीई और कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। आई जानते हैं फोन में उपलब्ध हुए अन्य फीचर्स के बारे में।

आईटेल आई5311 फोन में 2.8-इंच का क्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 320×240 पिक्सल है। इस फज्ञेन में 64एमबी रैम और 64एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं यह फोन मीडियाटेक एमटी6260ए प्रोसेसर पर कार्य करता है। आईटेल आईटी5311 में फोटोग्राफी के लिए 1.37मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमं एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में कई सारे जावा गेम्स है, सोशल मीडिया फेसबुक और पॉम चैट है। साथ ही इसमें कॉल रिकार्डिग की भी विशेष सुविधा दी गई है।

खास बात है कि आईटेल आईटी5311 में उपभोक्ताओं को स्मार्ट आॅटो कॉल रिकॉर्डर की भी सुविधा प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से आप अपने महत्वपूर्ण कनवर्सेशन को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही फीचर फोन में प्राइवेसी लॉक फीचर दिया गया है जो कि आपके कॉन्टेक्ट और पिक्चर आदि को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यह फोन कई भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। जिनमें हिंदी समेत पंजाबी, गुजराती और अंग्रेजी शामिल हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक के अनुभव के लिए वायरलैस एफएम भी मौजूद है। इसमें एक और खासियत यह है कि इसमें उपलब्ध एलईडी फ्लैशलाइट किसी इन​कमिंग कॉल और मैसेज के आने पर ब्लिंक करती है। जिससे आप फोन साइलेंट पर होने के बावजूद समझ जाएंगे कि कोई फोन कॉल या मैसेज आया है।

आईटेल चीनी मोबाइल कंपनी ट्रांसन होलिंग्स की स्वामित्व वाली कंपनी है। आईटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान जारी कर बताया, “हम लगातार नवाचार और आविष्कार में जुटे रहते हैं। ‘आईटी5311′ हमारे इन प्रयासों का नतीजा है।”

वहीं फोन में 1900एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 2 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है और वह भी केवल 10 मिनट चार्ज करने पर। वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।


सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का उपयोग बंद करें : यूएस एजेंसी

$
0
0
The Samsung Galaxy Note7 comes with some interesting features.

हाल ही में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में हुए ब्लास्ट के बाद जहां कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शिपिंग को रोक दिया है वहीं अब यूएस एजेंसी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 उपयोग करने को कहा गया है।


सैमसंग द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किया गया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में हाल ही में हुए ब्लास्ट के कारण कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शिपिंग में देरी की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी घोषणा की थी कि गैलेक्सी नोट 7 के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को गियर वीआर हेडसेट मुफ्त दिया जाएगा। वहीं अब यूएस की एजेंसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं से इस स्मार्टफोन को उपयोग न करने का आग्रह किया है। अमेरिका के उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (सीपीएससी) ने उपभोक्ताओं से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को चार्ज करने या उपयोग न करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में लिथियम आयन बैटरी फटने की घटनाओं के बाद यह चेतावनी शुक्रवार को जारी की गई। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस तरह की घटनाएं चार्जिग या सामान्य उपयोग के समय अधिक हुई है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को इसका उपयोग बंद करने के लिए कहा गया है।

यूएस एजेंसी ने कहा कि वह सैमसंग के साथ काम कर रही है और जल्द से जल्द अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि सीपीएससी गैलेक्सी नोट 7 के रिप्लेसमेंट और ग्राहकों को प्रदान करने के लिए तेजी से काम कर रही है। वहीं अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बयान जारी कर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का उपयोग न करने का सख्ती से निर्देश दिया है। एफएए ने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री अपने फोन को न ही स्विच ऑन करें और न ही उसे चार्ज करें। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 भारत में देरी से उपलब्ध होने पर कंपनी मुफ्त देगी गियर वीआर हेडसेट

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 लॉन्च के समय अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी चर्चा में रहा। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो होम बटन पर दिया गया है। फोन में आइरिस स्कैनर है जहां स्क्रीन लॉक और ओपने करने के लिए बायोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। फोन में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डुअल ऐज एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है जो स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग की सबसे नई तकनीक है। वैश्विक स्तर पर सैममसंग गैलेक्सी नोट7 को दो चिपसेट वेरिएंट में पेश किया गया है। एक मॉडल एक्सनोस 8890 चिपसेट पर है जबकि दूसरा मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है। भारत में एक्सनोस ​चिपसेट मॉडल उपलब्ध होने की संभावना है।

बीएसएनएल और वोडाफोन में हुआ रोमिंग समझौता

$
0
0
BSNL: Unlike the aforementioned companies that are offering free talktime and data, BSNL has made its services completely free. In simpler words, BSNL users won’t be charged for making calls for one week. The company won’t be disconnecting the phone lines of people who were due to pay their bills.

हाल ही में रिलायंस ​डिजिटल द्वारा जीयो 4जी आॅफर लॉन्च किए जाने के बाद ही टेलीकॉम सेक्टर में हलचल हुई है। वहीं अब बीएसएनएल और वोडाफोन में समझौता हुआ है।


रिलायंस जीयो 4जी के लॉन्च होने के बाद से ही टेलीकॉम सेक्टर हलचल मची हुई है। जीयो आॅफर में उपभोक्ताओं को बेहद ही कम कीमत के टेरिफ प्लान के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस की भी सुविधा प्राप्त होगी। वहीं अब टेलीकॉम सेवा प्रदाता वोडाफोन एवं सरकारी कंपनी बीएसएनएल के बीच समझौत हुआ है। जिसमें दोनों कंपननियों ने रविवार को देश भर में एक-दूसरे की सम्पत्ति एवं नेटवर्क क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए 2जी अंतर-सर्कल रोमिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सामरिक साझेदारी कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी। यह समझौता विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में 2जी नेटवर्क के विस्तार में वोडाफोन की मदद करेगा और शहरी क्षेत्रों में बीएसएनएल के नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएगा। वोडाफोन इंडिया के देश भर में 137,000 से अधिक और बीएसएनएल के 114,000 से अधिक टॉवर हैं।

इस साझेदारी पर वोडाफोन इंडिया में एमडी और सीईओ सुनील सूद ने कहा, “हम लाखों उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट नेटवर्क सेवाओं से लाभान्वित करना चाहते हैं, ताकि वे हर समय कनेक्टेड रह सकें और उनकी वॉइस एवं डेटा संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। हमने वोडाफोन सुपरनेट नेटवर्क को सर्वश्रेष्ठ, विश्वस्तरीय एवं भविष्य में भी उपयोगी बनाने के लिए अपने नेटवर्क के विस्तार एवं अपग्रेडेशन में पर्याप्त निवेश किया है। बीएसएनएल के साथ हमारी साझेदारी विशेष रूप से देश के ग्रामीण इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्रों में हमारे नेटवर्क को सशक्त बनाएगी।” बिना मोबाइल नंबर बदले कैसे करें रिलायंस जीयो 4जी पर पोर्ट

इस मौके पर बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “हम अन्य टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ साइट्स एवं बुनियादी संरचनाओं को साझा करके देश भर में नेटवर्क का विस्तार करना चाहते हैं। वोडाफोन के साथ हमारी यह साझेदारी हमारे कवरेज को बेहतर बनाएगी, इसके द्वारा हम विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान कर सकेंगे।”

इस समझौते के बाद उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर नेटवर्क की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं हाल ही में लॉन्च हुए रिलायंस जीयो 4जी आॅफर में उपभोक्ताओं के लिए कई खास आॅफर्स पेश किए गए हैं जिनके अंतर्गत वह 90 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस के अलावा मुफ्त रोमिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध हुआ सैमसंग जेड2

$
0
0
Samsung Z2 is the latest Tizen OS smartphone launched in India.

टाइजन ओएस पर आधारित सैमसंग जेड2 रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ उपलब्ध है। जिसमें उपभोक्ता अनलिमिटेउ वॉयस कॉल, एसएमएस के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग और आॅन डिमांड मूवी का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं जेड2 के साथ मिलने वाले वेलकम आॅफर के बारे में सब कुछ।


सैमसंग ने हाल ही में टाइजन ओएस पर आधारित स्मार्टफोन जेड2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 4,590 रुपए है। बजट श्रेणी के इस स्मार्टफोन में शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं जिनमें डुअल सिम स्लॉट, 4जी एलटीई और वोएलटीई वॉयस कॉलिंग सपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर के साथ जिसमें उपभोक्ता हाई स्पीड इंटरनेट, एचडी वीडियो कॉलिंग और कई जीयो सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। किंतु यह सर्विस 31 दिसंबर 2016 तक ही उपलब्ध होगी। सैमसंग जेड2 सैमसंग के अपने टाइजन ओएस पर कार्य करता है। जो कि लोकप्रिय एंडरॉयड ओएस का विकल्प कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर एस-बाइक मोड दिया गया है जिसका उपयोग बाइक चलाते समय नोटिफिकेशन प्राप्त करने और किसी कॉल के आने पर वहां नोटिफिकेशन देने का कार्य करता है।

वहीं इसमें माई मनी ट्रांसफर एप भी उपलब्ध है जिसका उपयोग सभी पब्लिक और प्राइवेट बैंक में पैसे भेजने और रीसीव करने के लिए किया जा सकता है। वहीं अत्यधिक इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए जेड2 में अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड का उपयोग किया गया है जो कि कंपनी के अनुसार इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान 40 प्रतिशत तक डाटा सेव करता है। सैमसंग जेड2 की एक झलक, जानें कैसा है यह स्मार्टफोन

सैमसंग जेड2 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग जेड2 में 4-इंच का डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800×480पिक्सल है। फोन को 1.5गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए जेड2 में एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर सैमसंग जेड2 में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट उपलब्ध है। वहीं पावर बैकअप के लिए 1,500एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग जेड2 भारत में लॉन्च, कीमत: 4,590 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग जेड2 के साथ उपलब्ध रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर
सैमसंग जेड2 को लॉनच करते समय ही कंपनी द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को रिलायंस जीयो का प्रीव्यू आॅफर प्राप्त होगा। जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट, वॉयस कॉल और रिलायंस जीयो सर्विस के एक्सेस कर सकते हैं। रिलायंस जीयो ने 5 सितंबर को कमर्शियली तौर पर यह सर्विस लॉन्च की जिसमें एक सीमित समय के लाभ के साथ वेलकम आॅफर भी शामिल है। वहीं अब जेड2 के साथ यह वेलकम आॅफर उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन खरीदते समय आपको एक कोड प्राप्त होगा ​जो ​आपको रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी पर जाकर दिखाना है। साथ ही आपको ​जीयो सिम लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी।

इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ के लिए पेन कार्ड की फोटोकॉपी शामिल है। इससे पहले आप अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर पता कर लें कि वहां जीयो सिम उपलब्ध है या नहीं। क्योंकि अधिकतर स्टोर्स पर यह आउट आॅफ स्टोक है। साथ ही सिम लेने के लिए कुछ स्टोर्स पर टोकन नंबर लेने होंगे जो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही उपलब्ध होंगे। रिलायंस जीयो वेलकम आॅफर लॉन्च, 31 दिसंबर तक मिलेंगी जीयो सर्विस मुफ्त

रिलायंस जीयो प्रीव्यू आॅफर के अंतर्गत दिए गए वेलकम आॅफर का लाभ कुछ सीमित समय तक ही लिया जा सकता है। इस आॅफर में अनलिमिटेड एचडी वॉयस और वीडियो कॉल्स शामिल हैं। वहीं यदि कॉल के समय रिलायंस जीयो और अन्य टेलीकॉम आॅपरेटर्स में इंटरकनेक्ट की समस्या आती है तो उपभोक्ता कॉल फेलियर की शिकायत कर सकते हैं। वेलकम आॅफर में 4जी डाटा के अंतर्गत 4जीबी प्रत्येक दिन डाटा प्राप्त होगा। जिसमें उपभोक्ता हर महीने 120जीबी तक डाउनलोडिंग कर सकते हैं। वेलकम आॅफर 31 दिसंबर 2016 तक ही वैध है। इसके बाद आप जीयो टैरिफ प्लान में 19 रुपए का प्लसप ले सकते हैं जिसकी वैधता एक दिन है। वहीं 149 रुपए का प्लान 28 दिन के साथ उपलब्ध है। जिसमें आपको वॉयस और डाटा का लाभ मिलेगा।

जेड2 पर रिलायंस जीयो एप्स का लाभ
टाइजन ओएस आधारित सैमसंग जेड2 के साथ उपभोक्ताओं को जीयो एप्स का लाभ मिलेगा। जिसमें लाइव टीवी, जीयोमनी, जीयोज्वाइन, जीयोड्राइव और जीयोसिनेमा आदि शामिल हैं। जीयोसिनेमा में उपभोक्ता आॅन डिमांड मूवी देख सकते हैं वह भी कई भाषाओं में। इसके साथ 20 अलग-अलग भाषाओं में जीयोम्यूजिक का भी आनंद लिया जा सकता है। इसमें हिंदी समेत गुजराती, बंगाली, ​तमिल, तेलेगु और भोजपुरी आदि शामिल हैं। रिलायंस जीयो सिम 15 मिनट में होगी एक्टिव, जानें कैसे

फेसबुक का फोटो-शेयरिंग एप मोमेंट्स अब वेब पर

$
0
0
facebook-twitter

फेसबुक ने अपना फोटो शेयरिंग एप मोमेंट्स अब वेब के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। जिसकी मदद से आप उन लोगों के साथ भी अपना फोटो एल्बम शेयर कर सकते हैं जो फेसबुक पर नहीं है।


कुछ समय पहले ही फेसबुक ने एक फोटो शेयरिंग एप मोमेंट्स को लॉन्च किया था। जो कि केवल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध था। वहीं अब कंपनी ने इस फीचर को मोबाइल समेत वेब के लिए भी मुहैया करा दिया है। यानि अब उपभोक्ता फोटो शेयरिंग एप मोमेंट्स का लाभ वेब पर भी ले सकते हैं। इस फीचर में आप अपने फेसबुक पेज पर मौजूद अपनी निजी फोटो एल्बम को उन लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो कि फेसबुक का उपयोग नहीं करते और सोशल नेटवर्क से जुड़े हुए नहीं है। इसमें आपको अपने ऐसे दोस्तों के साथ केवल एल्बम का वेबलिंक शेयर करने की आवश्कता है।

फेसबुक का फोटो शेयरिंग एप मोमेंट्स अब मोबाइल के साथ वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिससे प्रयोक्ता अपने निजी एलबम का वेबलिंक किसी के साथ साझा कर सकेंगे। तकनीकी वेबसाइट टेकक्रंच डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया, “पहले यह एप काफी सीमित था और केवल अपने फेसबुक मित्रों के साथ ही तस्वीरें साझा की जा सकती थी। लेकिन अब यह आपको उनके साथ अपना एलबम साझा करने की सुविधा देगा जो आपसे सोशल नेटवर्क से जुड़े नहीं हैं।” जानें कौन कर रहा है आपको फेसबुक से अनफ्रेंड

प्रयोक्ता इस नए फीचर का इस्तेमाल अपने पुराने एलबमों को भी साझा करने में कर सकेंगे। उन्हें अपनी मोबाइल स्क्रीन के नीचे दाहिनी ओर के तीन बिन्दुओं पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें ‘लिंक साझा करें’ का विकल्प दिखाई देगा।

इस नए विकल्प से उन्हें यूआरएल दिया जाएगा, जिसे वे ईमेल और मैसेज से भेज सकेंगे। वहीं, यह उन्नत मोमेंट्स एप फुल रेजोल्यूशन वाले फोटो को भी सपोर्ट करेगा तथा इसमें एक नया ‘पसंदीदा’ टैब भी जोड़ा गया है। अब जब कोई प्रयोक्ता किसी फोटो को ‘पसंदीदा’ टैब से जोड़ेगा तो वह फोटो मोमेंट्स में फुल रेजोल्यूशन में अपलोड करने के 30 दिनों तक सेव रहेगा। जानें कैसे फेसबुक में होगा आॅटोमेटिक वीडियो टैग

वहीं फेसबुक पर पहले से ही कई और खास फीचर उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप वीडियो टैगिंग आदि के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक ने कुछ समय पहले रिएक्शन बटन भी लॉन्च किए थे। जिसमें आप लाइक के अलावा अपनी फीलिंग्स को इमोजी के माध्यम से भी जाहिर कर सकते हैं। जबकि पहले प्रत्येक पोस्ट पर केवल लाइक का ही आॅप्शन उपलब्ध था चाहें वह पोस्ट दुखदायी ही क्यों न हो। ऐसे में अब वहां लाइक बटन के अलावा कुछ इमोजी आॅप्शन उपलब्ध हैं जिनमें सेड, हैप्पीनेस जैसे इमोजी शामिल हैं।

व्हाट्सएप अपडेट में नए फीचर्स में बेहतर सेल्फी के साथ ही स्नैपचैट की तरह भेज सकते हैं डूडल

$
0
0
whatsapp-android-stock

व्हाट्सएप ने एंडरॉयड और आईओएस के लिए नया बीटा संस्करण अपडेट किया है। जिसमें उपभोक्ता स्नैपचैट की तरह सेल्फी क्लिक करने के अलावा ड्राइंग टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं।


हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने एंडरॉयड और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए एक नया फीचर अपडेट किया था। जिसमें उपभोक्ता 6 सेकेंड की जीआईएफ वीडियो क्रिएट कर उसे सेंड भी कर सकते हैं। वहीं अब कंपनी ने नया बीटा वर्जन (2.16.264) पेश किया है। जो कि केवल एंडरॉयड एप पर ही उपलब्ध होगा। नए बीटा वर्जन के अंतर्गत कंपनी ने दो नए फीचर्स सेल्फी फ्लैश और डूडल को पेश किया गया है। सेल्फी फ्लैश में उपभोक्ताओं को कम रोशनी में भी शानदार सेल्फी क्लिक करने की सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरा फीचर डूडल स्नैपचैट की तरह कार्य करेगा।

वहाट्सएप सेल्फी फ्लैश बीटा
आज अधिकतर उपभोक्ता ऐसे स्मार्टफोन लेने की चाह रखते हैं जिनमें एलईडी फ्लैश के साथ हाई रेजल्यूशन वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा हो जिससे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकें। लेकिन हर स्मार्टफोन में यह सुविधा उपलब्ध हो ऐसा नहीं है। य​ह सुविधा उच्च कीमत वाले स्मार्टफोन में अधिक उपलब्ध होती है। ऐसे में व्हाट्सएप द्वारा पेश किए गए सेल्फी फ्लैश बीटा में उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्राप्त होगी। इसका उपयोग कर अंधेरे में भी शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इस फीचर में व्हाट्सएप में ही इंबिल्ट कैमरा इंटरफेस होगा। जिसका उपयोग करने के लिए टाइपिंग बटन पर क्लिक कर उसे आॅन या आॅफ किया जा सकता है। इसमें बाईं ओर फ्लैश आईकॉन भी उपलब्ध होगा। जिसके आप केवल एक क्लिक कर आॅन और आॅफ कर सकते हैं। सेल्फी फ्लैश फीचर में एलईडी के साथ व्हाट्सएप पर बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

whatsapp selfie flash beta

वहाट्सएप डूडल फीचर बीटा
वहीं वहाट्सएप द्वारा एक दूसरा फीचर व्हाट्सएप डूडल पेश किया गया है। जो कि काफी हद तक स्नैपचैअ के डूडल आॅप्शन की तरह ही कार्य करता है। इसमें आपको व्हाट्सएप में फोटो पर इमोजी आईकॉन, स्टीकर्स और टेक्स्ट आदि का उपयोग कर उसे और भी आकर्षक बना सकते हैं। किंतु यह फीचर केवल उन्हीं फोटो पर कार्य करेगा ​जो कि व्हाट्सएप के इन-बिल्ट कैमरा के माध्यम से क्लिक किए गए हो। इस फीचर का उपयोग आप अन्य किसी फोटो को अटैच करते समय नहीं कर सकते हैं।

whatapp doodle feature beta

व्हाट्सएप में इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको वहाट्सएप में दिए गए कैमरा आईकॉन बॉक्स पर क्लिक करना होगा। जहां आपको रिसेंट फोटो गैलेरी उपलब्ध होगी और वहां आप आसानी से फोटो सिलेक्ट कर उन्हें अटैच कर सकते हैं। फोटो सिलेक्ट करने के बाद वहां दाईं ओर एक फोटो विंडो ओपेन होगा जहां आपको पेंसिल आॅप्शन के अलावा टेक्स्ट आॅप्शन, एड इमोजी, क्रोप टूल और अंडू बटन उपलब्ध होंगे। जिनका उपयोग आप सिलेक्ट किए गए फोटो में कर सकते हैं। जब आप पेन आईकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको कलर आॅप्शन भी उपलब्ध होंगे जिन्हें टेक्स्ट में उपयोग कर सकते हैं।

फिलहाल फेसबुक द्वारा पेश किए गए सेल्फी फ्लैश और डूडल फ्लैश फीचर केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध हैं। किंतु उम्मीद है कि कंपनी ने आने वाले कुछ हफ्तो में इसका पब्लिक वर्जन रोल आउट कर सकती है। इसके अलावा व्हाट्सएप मं एक और बदलाव किया गया है जिसमें वॉयसमेल फीचर को शामिल किया गया है। जो कि काफी हद तक ट्विटर की तरह कार्य करता है।

Viewing all 3023 articles
Browse latest View live