
चीनी फोन निर्माता कंपनी चीकू ने भारतीय बाजार में दस्तक दी है। कंपनी ने चीकू क्यू टेरा स्मार्टफोन को लाॅन्च किया है। चीकू क्यू टेरा को उपभोक्ता वनप्लस की तरह इंवाइट के माध्यम से उपलब्ध होगा। 5 दिसंबर से फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 19,999 है। कुछ समय बाद इसे ओपेन सेल में लिया जा सकता है जहां इसके लिए 21,999 रुपए चुकाने होंगे।
चीकू की बात करें तो यह क्विहू 360 और कूलपैड की साझेदारी से निर्मित कंपनी है। चीकू क्यू टेरा एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप सहित चीकू के कस्टम यूआई चीकू 360 ओएस पर आधारित है। इस आॅपरेटिंग सिस्टम में मार्शमेलो की तरह परफाॅर्मेंस और सिक्युरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं। साथ ही प्री-लोडेड एप और सर्विस को इंस्टाॅल करने की सुविधा मौजूद है।
चीकू क्यू टेरा के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन का डिसप्ले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। फोन को स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर चिपसेट पर पेश किया गया है।
जानें 10 चाइनीज मोबाइल कंपनी के बारे में जो भारत में दिखा रहे हैं दम
फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के चीकू क्यू टेरा में 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
10,000 रुपए के बजट में 10 शानदार चाइनीज फोन
चीकू क्यू टेरा में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।