
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में मैराथन एम5 स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन की खासियत है बड़ी बैटरी। फोन को 6,020 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 17,999 रुपए है। भारतीय बाजार में यह फोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने कुछ माह पहले चीन में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान जियोनी मैराथन एम5 का प्रदर्शन किया था और आज से यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध है। बड़ी बैटरी के बावजूद फोन ज्यादा मोटा नहीं है बल्कि कंपनी ने इसे स्लिम रखने की कोशिश की है। फोन की मोटाई 8.5 एमएम है।
मैराथन एम5 को स्लिम रखने के लिए कंपनी ने जियोनी मैराथन एम5 को डुअल बैटरी तकनीक से लैस किया है। इसमें 3,010 एमएएच की दो बैटरी लगी हैं। इसके साथ ही जियोनी ने इसे खास फीचर से लैस किया है जिससे कि बड़ी बैटरी के बावजूद चार्जिंग में ज्यादा समय न लगे।
एंडरॉयड और विंडोज संस्करण में लॉन्च हुआ शाओमी मी पैड 2, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बैटरी के लिए इसके और कई खासियतों से लैस किया गया है। फोन में एक्ट्रीम मोड फीचर है जिसके माध्यम से 5 फीसदी चार्जिंग में भी फोन 62 घंटे तक चल सकता है। वहीं इस फोन के माध्यम से दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। कपंनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने पर दो फोन को पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।
बैटरी से हटकर अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और इसे एमोलेड तकनीक से लैस किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और 2जीबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है।
3जीबी रैम और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी नोट 3, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और माइक्रोएसडी के माध्यम से इसे 128जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है।
एंडराॅयड 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन को अमीगो यूजर इंटरफेस से लैस किय गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4जी का लाभ लिया जा सकता है।