
चीन में आयेजित कॉन्फ्रेंस के दौरान शाओमी ने रेडमी नोट 3 के साथ नया टैबलेट भी लॉन्च किया है। कंपनी ने मीपैड 2 नाम से टैबलेट को उतारा है।
शाओमी मीपैड 2 टैबलेट की चर्चा बहुत पहले से ही जारी थी और इसके बारे में कई लीक आ चुके थे। कंपनी ने नए टैबलेट को भी मैटल बाॅडी डिजाइन में पेश किया है। डिवाइस के साइड में वाॅल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं।
शाओमी मीपैड 2 में 7.9-इंच का डिसप्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2048×1536पिक्सल है। बड़े डिसप्ले के बावजूद भी यह बेहद ही स्लिम है। इसकी मोटाई मात्र 6.95एमएम है। वहीं यह पुराने टैबलेट की अपेक्षा 38ग्राम हल्का है। मी पैड 2 का वजन मात्र 322ग्राम है।
3जीबी रैम और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ शाओमी रेडमी नोट 3, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मी पैड 2 को एटाॅम एक्स5-जेड8500 चिपसेट पर पेश किया गया है। डिवाइस में 2.24गीगाहट्र्ज का 64बिट्स का 14एनएम क्वाडकोर प्रोेसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। टैबलेट को दो संस्करणों में लॉन्च किया गया है। यह 16जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। दोनों संस्करणों में आपको 2जीबी रैम ही मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए मी पैड 2 में 8—मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह टैबलेट ग्रे और गोल्ड सहित दो रंगों में उपलब्ध होगा। यह एंडरॉयड और विंडोज आॅपरेटिंग के साथ उपलब्ध है। शाओमी मी पैड 2 टैबलेट का एंडरॉयड संस्करण मीयूआई 7 पर रन करता है। वहीं विंडोज संस्करण टैबलेट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 पर आधारित है।
3जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा यू यूरोफिया का नया वैरियंट
शाओमी मी पैड 2 में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी उपलब्ध है। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाईफाई दिए गए हैं। मी पैड 2 में पावर बैक्अप के लिए 6,190एमएएच की बैटरी दी गई है।
शाओमी मी पैड 2 को केवल चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत यूआन 999 (लगभग 10,400 रुपए) है। किंतु भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।