Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें कैसे डॉक्टर्स ने गूगल ग्लास की मदद से किया हृदय का आॅपरेशन

$
0
0
google-glass-foldable-enterprise-edition

विश्व में यह पहली बार हुआ जब किसी आॅपरेशन के दौरान डॉक्टर ने आई वियरेबल डिवाइस गूगल ग्लास का उपयोग कर मरीज का आॅपरेशन किया हो। यह आॅपरे​शन पोलैंड में किया गया है जहां डॉक्टर्स ने एक हृदय रोगी का आॅपरेशन गूगल ग्लास की सहायता ​से किया है।

49 साल के एक मरीज को लंबे समय से हृदय धमनियों में ब्लॉकेज की शिकायत थी जिसके बाद उसकी सर्जरी करनी पड़ी। इस सर्जरी को इंस्टिट्यूट आॅफ कार्डियो​लॉजी, वर्साव, पोलैंड के कैपिटल सिटी द्वारा अंजाम दिया गया। गूगल ग्लास लगाकर की गई इस सर्जरी में अब मरीज पहले से बेहतर है और ​हृदय में रक्त प्रवाह भी सुचारू रुप से हो रहा है।

लेनोवो वाइब एस1 के पांच शानदार फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास

इस आॅपरे​शन में डॉक्टर्स ने गूगल ग्लास का उपयोग हेड माउंटेन पर किया जिसका डिसप्ले एक 3डी कंप्यूटेड टोमोग्राफिक पर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दिया गया था। इस पूरी प्रक्रिया में वॉयस रिकॉग्निशन के लिए डॉक्टर्स की टीम ने हैंड्स फ्री का उपयोग किया।

फोन तोड़ने में भारत सबसे आगे, सेल्फी भी है इसका बड़ा कारण

इस आॅपरेशन में कुछ डॉक्टर्स जो असि​​स्ट कर रहे थे उन्हें जूम की सुविधा भी दी गई थी जिससे कि वे वहीं सही तरिके से हृदय और धमनियों को देख सकें। गूगल ग्लास की वजह से उन्हें धमनियों में ब्लॉकेज को ढूंढ़ने में कॉफी आसानी हुई और यह आॅपरेशन सफल रहा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles