
अक्सर आपके फोन पर एप्लिकेशन अपडेट और आॅपरेटिंग सिस्टम अपडेट से सम्बंधित मैसेज आते रहते हैं। उस वक्त आपके दिमाग में यही प्रश्न आता होगा कि आखिर जब एप्लिकेशन अच्छा-खासा कार्य कर रहा है तो फिर अपडेट की जरूरत क्या है? परंतु आपको बता दूं कि यदि आप उस साॅफटेयर का उपयोग कर रहे हैं तो उपडेट जरूरी है। आगे ऐसे ही पांच कारण बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे कि क्यों जरूरी है साॅफ्टवेयर अपडेट?
1. नए फीचर को जोड़ना
मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम सहित अन्य साॅफ्टवेयर में अपडेट के माध्यम से नए-नए फीचर जोड़े जाते हैं जिससे फोन या एप्लिकेशन की उपयोगिता बढ़ाई जा सके। जैसे पहले स्मार्टफोन में काॅलिंग, मैसेजिंग के अलावा इंटरनेट सहित कुछ एप्लिकेशन का उपयोग होता था। वहीं अब स्मार्टफोन में काॅलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट के अलावा वायस सर्च, मैप और हाई रेजल्यूशन गेम सहित कई तरह के नए फीचर का उपयोग किया जा सकता है। यह सब आॅपरेटिंग सिस्टम अपडेट होने से ही संभव हो पाया है। इसके साथ भारी-भरकम कैमरा और बड़ी स्क्रीन का उपयोग भी आॅपरेटिंग सिस्टम अपडेट होने से ही संभव हुआ है। जल्द ही एंडराॅयड, आईओएस और विंडोज फोन के नए अपडेट आने वाले हैं और इनमें आपको फिर कुछ नए फीचर देखने को मिलेंगे।
2. बग फिक्स
आॅपरेटिंग सिस्टम अपडेट का दूसरा कारण होता है बग फिक्स। अक्सस देखा जाता है कि नए आॅपरेटिंग सिस्टम में किसी खास फीचर में समस्या हो रही है या किसी एप्लिकेशन में एरर आ रहा है। इसे बग कहा जाता है। ऐसे में साॅफ्टवेयर निर्माता कंपनी अपडेट के माध्यम से एरर को ठीक करती हैं। अपडेट के बाद फोन या एप्लिकेशन की फंक्शनालिटी बेहतर हो जाती है।
3. उपयोग में आसान
साॅफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से कंपनियों की कोशिश यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाना भी होता है। आॅपरेटिंग सिस्टम या किसी एप्लिकेशन के उपयोग के दौरान कंपनियां इस बात पर ध्यान देती हैं कि उपभोक्ता को कहां परेशानी हो रही है और कैसे उसे आसान बनाया जा सकता है। यही वजह है कि साॅफ्टवेयर निर्माता समय-समय पर अपडेट देते हैं।
4. आॅपरेटिंग तेज करना
साॅफ्टवेयर अपडेट में इस बात की भी कोशिश की जाती है कैसे आॅपरेटिंग सिस्टम या एप्लिकेशन को तेज किया जा सके। जिससे उपभोक्ता कम समय में सुगम तरीके से कार्य कर सके। इसके साथ ही साॅफ्टवेयर को नए हार्डवेयर और आॅपरेटिंग के कंपैटिबल भी बनाने की कोशिश की जाती है। ताकी भविश्य में यदि फोन या सिस्टम के हार्डवेयर में किसी तरह का बदलाव हो तो साॅफ्टवेयर रन कर सके।
5. सुरक्षित उपयोग
साॅफ्टवेयर अपडेट में सिस्टम को और सुरक्षित बनाने की कोशिश की जाती है। साॅफ्टवेयर उपयोग के साथ सुरक्षा से सम्बन्धी खामियां मिलती रहती हैं जिसे अपडेट से दूर किया जाता है।