
शियाओमी ने रेडमी नोट 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए की कमी की है। भारतीय बाजार में यह फोन पहले 9,999 रुपए में उपलब्ध था लेकिन अब 7,999 रुपए में लिया जा सकता है। कंपनी ने शियाओमी रेडमी नोट 4जी माॅडल को पिछले साल भारत में पेश किया था और उस वक्त यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था लेकिन बाद में यह आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील और अमेजन के अलावा दी मोबाइल स्टोर और एयरेल स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया। शियाओमी ने रेडमी नोट 4जी की कीमत में कटौती की जानकारी अपने वेबसाइट पर दी है। इसके साथ ही सभी प्रमुख स्टोर से इस फोन को 7,999 रुपए में लिया जा सकता है।
हालांकि शियाओमी का यह पहला फोन नहीं है जिसकी कीमत में कटौती की गई हो। पिछले माह ही कंपनी ने मी4 16जीबी और मी4 64जीबी संस्करण की कीमत में भी कटौती कर चुकी है। शियाओमी मी4 64जीबी को 23,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था लेकिन फ़िलहाल 4,000 रुपए की कटौती के बाद 19,999 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह शियओमी मी4 16जीबी को भारत में 19,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था लेकिन कीमत में कटौती के बाद यह 14,999 रुपए में उपलब्ध हो गया है।
शियाओमी रेडमी नोट 4जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.6गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एड्रीनो 305 जीपीयू और 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में एक ही सिम का प्रयोग किया जा सकता है और यह भारत में उपलब्ध लगभग सभी स्पेक्ट्रम बैंड पर 4जी एलटीई को सपोर्ट करने में सक्षम है। फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ भी दिया गया है।