
बहुत दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि शियाओमी रेडमी नोट 2 फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस खबर को और बल तब मिला जब कुछ दिन पहले शियाओमी के सीईओ ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर जानकारी दी कि 29 जून को नए हैंडसेट की आशा कर सकते हैं। वहीं कल शियाओमी की फैक्ट्री से एक फोन का फोटो लीक हुआ है जो ब्लू फ्रेम में है।
एसे में यह लगभग तय हो गया है कि शियाओमी फैबलेट श्रेणी में एक और फोन लाॅन्च कर सकता है और आशा है आज ही यह फोन उपभोक्ताओं को देखने के लिए मिल जाए।
शियाओमी के इस फोन की फोटो को एक चीनी टिप्सटर @KJuma के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है और इस खबर को सबसे पहले जीएसएम अरीना ने प्रकाशित किया है। हालांकि फोटो में ब्लू रंग का फोन दिखाया गया है लेकिन आशा है कि शियाओमी रेडमी 2 कई अन्य रंगों में भी उपलब्ध होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शियाओमी रेडमी 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है और यह मीडियाटेक हेलिओ एक्स10 चिपसेट पर आधारित है जबकि पुराना रेडमी नोट को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया था।
वहीं शियाओमी रेडमी नोट 2 में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी और इसके अलावा एलटीई सपोर्ट होने की उम्मीद है। नया नोट आपको नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम लाॅलीपाॅप पर देखने को मिल सकता है।