
स्मार्टफोन के उपयोग में अच्छा तो लगता है लेकिन जब बिल आता है तो होश उड़ जाते हैं। अब काॅलिंग का बिल कम और इंटरनेट का बिल ज्यादा होता है। यदि आप भी इंटरनेट के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो इन नुस्खों को अपना कर राहत पा सकते हैं।
1. सेट करें इंटरनेट लिमिट: मोबाइल पर इंटरनेट उपयोग करने से पहले यह सेट कर लें कि आपको पूरे महीने में कितने डाटा की जरूरत है। एंडराॅयड फोन में डाटा सेंस एप्लिकेशन पहले से उपलब्ध होता है। डाटा यूजेस की सेटिंग में जाकर आप मोबाइल डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। डाटा सेंस आपको हर रोज के डाटा उपयोग की जानकारी देगा, इसके साथ ही औसत उपयोग के बारे में भी बताएगा।
2. बैकग्राउंड डाटा को रखें आॅफ: कई ऐप्लिकेशन ऐसे हैं जो बैकग्राउंड में भी रन कर रहे होते हैं। ऐसे में बैकग्राउंड डाटा आॅफ कर इंटरनेट बिल बचा सकते हैं। इससे जब आप एप्लिकेशन खोलेंगे तभी वह डाटा का उपयोग करेगा। बैकग्राउंड डाटा रिस्ट्रिकट का आॅप्शन सेटिंग के अंदर डाटा यूसेज में मिलेगा।
3. मैनुअल एप्स अपडेट: स्मार्टफोन में हर रोज कोई न कोई एप्लिकेशन अपडेट होता रहता है जो बहुत ज्यादा डाटा का उपयोग करता है। आप एप्स को आॅटो अपडेट से हटा दें और जिसे जरूरत हो उसे ही अपडेट करें। एंडराॅयड फोन में गूगल प्ले में जाकर सेटिंग से आॅटो अपडेट को आॅफ किया जा सकता है।
4. 2जी डाटा: कुछ एप्लिकेशन जो 2जी पर बेहतर तरीके से कार्य करते हैं उन्हें 2जी डाटा पर ही उपयोग करें। वहां 3जी आॅन करने की आवश्यकता नहीं है। जैसे- व्हाट्सऐप सहित अन्य मैसेंजस सर्विस 2जी डाटा पर बेहतर कार्य करते हैं।
5. पुश नोटिफिकेशन: कुछ मार्केटिंग और ई-काॅमर्स एप्लिकेशन बहुत ज्यादा नोटिफिकेशन भेजते हैं। ये नोटिफिकेशन भी डाटा का उपयोग करते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि उन्हें ऑफ करके रखें। पुश नोटिफिकेशन को एप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर ऑफ कर सकते हैं।
6. लो रेज वीडियो: आॅन लाइन वीडियो देखने में बहुत ज्यादा डाटा खपथ होता है और जब वीडियो एचडी रेजल्यूशन को हो तो फिर कहना ही नहीं। ऐसे में यूट्यूब की सेटिंग में जाकर एचडी वीडियो को वाईफाई पर सेट कर दें। ऐसे में जब आप मोबाइल नेटवर्क पर ऑनलाइन वीडियो का उपयोग करेंगे तो सिर्फ कम रेजल्यूशन वीडियो ही आएंगे और डाटा खपथ कम होगी।
7. एप्स काॅलिंग नहीं: व्हाट्सऐप, फेसबुक और वाइबर में हम फ्री काॅलिंग के नाम पर लगे होते हैं लेकिन यह भारी मात्रा में डाटा का उपयोग करता है। इंटरनेशनल काॅलिंग में इसका लाभ ले सकते हैं लेकिन लोकल काॅल के लिए यह महंगा है। हां, वाईफाई पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
8. वाईफाई: जहां तक हो सके डाटा के लिए ज्यादा से ज्यादा वाईफाई का उपयोग करें।
9. गेम खेलने के दौरान डाटा रखें आॅफ: फ्री गेम जब आप खेलते हैं तो नीचे की ओर विज्ञापन चलता रहता है। ये विज्ञापन आपके फोन डाटा का उपयोग कर रहे होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि गेम खेलने के दौरान डाटा बंद रखें।
10. कंप्रेस वेबसाइट: ओपेरा, क्रोम और यूसी ब्राउजर सहित कई ब्राउजर में डाटा कंप्रेस का विकल्प होता है। यह डाटा उपयोग को कम कर देता है उसे आॅन रखें।