
एप्पल भले ही साल में एक बार फोन लाॅन्च करे लेकिन खुर्शियों में यह कंपनी पूरे बारह महीने रहती है। अभी एप्पल के नए आॅपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 और एप्पल म्यूजिक की चर्चा थमी नहीं कि एप्पल आईफोन 7 के लॉन्च से पहले उसका कैमरा सुर्खियों में आ गया है। ताइवानी पब्लिकेशन बिजनेस वीकली द्वारा प्रकाशित एक खरब में इस बात का दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 7 में इस बार डुअल लेंस कैमरे का उपयोग होगा।
खबर में जानकारी दी गई है कि ‘एप्पल का कहना है कि पिछले तीन सालों से इस डुअल लेंस कैमरे पर कार्य चल रहा था और अब लगाता है कि सारी बाधाएं पार कर ली गईं हैं।’
बिजनेस वीकली में यह भी जिक्र किया गया है कि डुअल लेंस कैमरे पर कार्य करने के दौरान फोटो ब्लर और सप्लाइ चेन जैसी कुछ परेशानियां आ रहीं थी। परंतु एप्पल का कहना है कि लिंक्स की मदद से इस समस्या का समाधान कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इजरायल की कंपनी लिंक्स का अधिग्रहण एप्पल ने इस साल अप्रैल में किया था। लिंक्स को स्लिम हैंडसेट से डीएसएलआर कैमरे के बराबर पिक्चर निर्माण में महारत हासिल है। इसके साथ ही कंपनी को 3डी पिक्चर और बेहतर इंडोर फोटोग्राफी में भी अच्छा अनुभव है।
बिजनेस वीकली ने इस खबर में लार्गन का भी आभार व्यक्त किया है जिसने जानकारी दी कि आईफोन 6प्लस के कैमरा लेंस का प्रोडक्शन दो गुना कर दिया है। इससे दोहरे लेंस वाले कैमरे के निर्माण में समय पर लेंस की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी।
दोहरा लेंस होने के कुछ फायदे हैं। जैसे- एचटीसी के वन आई एम8 में दोहरा कैमरा दिया गया है और इसमें फोटोग्राफी के बाद कैमरे का फोकस बदल जा सकता है। इसके साथ ही दोहरे लेंस का फायदा 3डी इमेज लेने में भी होता है।