
कैमरा 360 अल्टिमेट एप्लिकेशन एंडराॅयड उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त है और कहा जा सकता है कि वास्तव में यह अल्टिमेट है। एप्लिकेशन का उपयोग आप फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं और यह आपको फोटोग्राफी से पहले लाइव प्रिव्यू देने में भी सक्षम है। इसके माध्यम से आप अपनी साधारण फोटोग्राफी को आकर्षक बना सकते हैं।
एप्लिकेशन की शुरुआत में ही आपके सामने कैमरा इफेक्ट, सेल्फी और एक्सपोजर जैसे आॅप्शन आएंगे। इफेक्ट में जहां यह मेन कैमरे को आॅन करेगा, वहीं सल्फी आॅप्शन क्लिक करते ही फ्रंट कैमरा आॅन हो जाता है। कैमरा आॅन करते ही नीचे इफेक्ट क बटन दिखाई देता है वहां से फोटोग्राफी के लिए अलग-अलग कलर टोन उपयोग किये जा सकते हैं।
आप किसी टोन का चुनाव करते हैं तो उसके अंदर आपको ढेर सारे इफेक्ट मिलेंगे। कुल मिलाकर इसमें 200 से ज्यादा इफेक्ट हैं जिनका उपयोग आप फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं। एप्लिकेशन में एक्सपोजर का भी विकल्प है जहां अलग-अलग इफेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है और आप उस फिल्टर का उपयोग वहीं से कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें टाइमर और टैप टू कैपचर इत्यादि का भी विकल्प दिया गया है। एपिलकेशन में और भी कई तरह की सेटिंग दी गई है जिनके माध्यम से आप फोटोग्राफी को और बेहतर बना सकते हैं। आप चाहें तो स्क्रीन टच के बजाए वाॅल्यूम बटन को फोटो लेने के लिए सेट कर सकते हैं।
सेल्फी स्टीक साथ यह फीचर बड़े काम का होता है। सेल्फी स्टीक में कैमरा आपसे दूर होता है और आप स्टीक में दिए गए बटन को क्लिक कर फोटो ले लेते हैं।
वैसे तो इसमें सभी इफेक्ट अच्छे हैं लेकिन हमें कलर शिफ्ट कैमरा और आॅडियो कैमरा ज्यादा बेहतर लगा। आॅडियो कैमरा में यह फोटो के साथ साउंड भी कैप्चर करता है। इसमें सोनी कैमरा फीचर है जिसके माध्यम से आप सोनी एक्सपीरिया लेंस को इससे कनेक्ट कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि इफेक्ट का उपयोग आप सिर्फ फोटोग्राफ लेने के लिए कर सकते हैं बल्कि फोन में उपलब्ध पिक्चर को एडिट करने की लिए भी इस एप्लिकेशन का उपयोग किया जा सकता है। कैमरा 360 अल्टिमेट एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।