
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने घोषणा की है कि अब वनप्लस 2 स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होने वाला इंवाइट तीन दिनों तक मान्य होगा। जिसकी वैधता अब तक केवल 24 घंटे तक थी।
वनप्लस 2 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए उपभोक्ता के पास पहले इसका इंवाइट होना जरूरी है जो कि रजिस्ट्रेशन के बाद उपलब्ध होता है। अब तक इस इंवाइट की वैधता केवल 24 घंटे थी जिसे कंपनी ने बढ़ा कर तीन कर दिया है। यानि उपभोक्ताओं को वनप्लस 2 की खरीददारी के लिए प्राप्त होने वाला इंवाइट अब तीन दिन तक मान्य होगा।
जानें अमेजन ग्रेट इंडियन दिवाली सेल की 8 शानदार डील
भारतीय बाजार में वनप्लस 2 की कीमत 24,999 रुपए है। इस फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। वनप्लस 2 क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर पर कार्य पर आधारित है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में यूएसबी टाइप सी प्रोसेसर उपलब्ध है।
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो
अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में फोन वारंटी को भी बढ़ाया है। अब फोन की वारंटी बी2एक्स सर्विस और बी2एक्स प्रोटेक्ट दो रूप में उपलब्ध होगी। बी2एक्स सर्विस में उपभोक्ताओं को फोन के साथ मिलने वाली वारंटी खत्म होने के बाद एक साल के लिए मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी प्राप्त होगी। वहीं बी2एक्स प्रोटेक्ट में एक्सिडेंटल, फिजीकल और लिक्विड डैमेज को कवर किया जाएगा।