
अगस्त में खबर आई थी कि माइक्रोमैक्स को-फाउंडर राहुल शर्मा और बाॅलीवुड एक्ट्रेस असीन जल्द ही शादी करने वाले हैं। वहीं अब वेबासाइट बाॅलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक यह जोड़ी 26 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है।
राहुल शर्मा और असीन ने कहा कि वह काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी दौरान राहुल ने असीन को 20 कैरेट डायमंड रिंग के साथ प्रपोज भी किया। इस रिंग की कीमत 6 करोड़ रुपए है। जिसे राहुल के ही एक दोस्त ने डिजाइन किया था।
धमाकेदार आॅर्फस के साथ शुरू हुआ अमेजन का दी ग्रेट इंडिया दिवाली सेल
यह जोड़ी असीन की आने वाली फिल्म आॅल इज वैल के रीलीज का इंतजार कर रही थी। वहीं अब यह दोनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हो चुके हैं। असीन ने हाल ही में कहा था कि फिलहाल में जल्द ही अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे कर रही हूं जिसके बाद अपनी निजी जिंदगी को काफी समय दे सकती हूं।
रिपोर्टस के मुताबिक इस शादी को पूरी तरह निजी रखा जाएगा और यह शादी दिल्ली में 26 नवंबर को एनएच8 पर एक होटल में होगी। वहीं रिसेप्शन 27 नवंबर को वेस्ट एंड ग्रीन्स फाॅर्महाउस में होगा। असीन मुबंई में भी सेरेमनी होस्ट करेंगी किंतु उसकी तिथि से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
गूगल वाॅयस कर रहा आपकी वाॅयस रिकाॅर्ड, जानें कैसे करें डिलीट
राहुल शर्मा की बात करें तो यह इन्होंने 2000 में माइक्रोमैक्स की सह-स्थापना की। वहीं 2013 में राहुल ने आॅनलाइन ब्रांड यू की भी शुरूआत की।