
ब्लैकबेरी के पहले एंडरॉयड फोन प्रिव को लेकर फिलहाल काफी चर्चा है। कुछ दिन पहले यह ब्लैकबेरी के ही कनाडा की वेबसाइट पर थोड़ी देर के लिए लिस्ट किया गया था जिससे फोन के कीमत, फीचर और उपलब्धता से जुड़ी सारी जानकारियां सार्वजनिक हो गई थीं। हालांकि कुुछ देर बाद ही इसे हटा लिया गया था लेकिन अब यह अधिकारिक रूप से यूएस और कनाडा में सेल के लिए उपलब्ध है।
हालांकि अच्छी बात यह कही जा सकती है कि लीक में ब्लैकबेरी प्रिव के जिस कीमत का खुलासा किया गया था उससे कम कीमत पर यह उपलब्ध हुआ है। लीक में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका में ब्लैकबेरी प्रिव 749 डाॅलर में उपलब्ध हुआ था जबकि कनाडा में 949 डाॅलर पर लिस्ट किया गया था।
वहीं आज से कंपनी के आॅफिशियल वेबसाइट पर ब्लैकबेरी प्रिव बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। यूएस में इस फोन की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर है जबकि कनाडा में यह 899 कनैडियन डॉलर में उपलब्ध है। जहां तक भारत की बात है तो ब्लैकबेरी प्रिव को 40,000 रुपए के बजट में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
11 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो इस साप्ताह हुए लॉन्च
ब्लैकबेरी प्रिव के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1440×2560 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.4-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है।
जानें कैसे करें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में रैम आॅप्टिमाइजेशन और डोज कंट्रोल का उपयोग
ब्लैकबेरी प्रिव में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 18-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन को स्लाइडर डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें टच स्क्रीन के साथ आपको क्वर्टी कीपैड भी मिलेगा।
एचटीसी वन ए9 बनाम एप्पल आईफोन 6एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
स्रोत 1
स्रोत 2