Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

राष्ट्रपति भवन के ट्विटर फॉलोवर्स 10 लाख के पार

$
0
0
twitter-logo

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एटदीरेट राष्ट्रपति भवन के फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख पार कर गई है। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि ट्विटर अकाउंट @राष्ट्रपति भवन एक जुलाई, 2014 को लॉन्च किया गया था। राष्ट्रपति भवन का ट्विटर अकाउंट यह मुकाम लगभग सवासाल में हासिल कर पाया।

ट्विटर पर छाए नरेंद्र मोदी, 15 मिलियन से अधिक ट्विटर फाॅलोयर्स

भारत में राष्ट्रपति भवन के अलावा पीएमओ का भी ट्विटर हैंडल है और ट्विटर के मामले में यह राष्ट्रपतिभवन से कहीं आगे है। पीएमओ के ट्विटर फॉलायर्स की संख्या 8.21 मिलियन है जो कि राष्ट्रपति भवन के ट्विटर फॉलोयर्स से बहुत ज्यादा है।

वहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट काफी चर्चा में था। मोदी के ट्विटर फॉलोयर्स की संख्या 15 मिलियन से अधिक हो गई थी। इसी के साथ मोदी दुनिया में दूसरे अत्यधिक लोकप्रिय नेता बन गए हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्थान नंबर वन है।

सैमसंग की वेबसाइट पर उपलब्ध हुए गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

रातनीति में ट्विटर उपयोग पिछल कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। लोकसभा चुनाव 2014 की जीत के दौरान लोगों धन्यवाद करने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए री—ट्विट का विश्व रिकाॅर्ड भी है।

नरेन्द्र मोदी के अलावा भारत में अरविंद कजरीवाल, दिगविजय सिंह और लालू प्रसाद जैसे नेता भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles