Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

5 एप्लिकेशन जो सिखाएंगे आपको मोहब्बत करना

$
0
0
Love-apps

आप किसी से प्यार करते हैं तो इजहार का तरीका भी आना चाहिए और प्यार जताने का भी। आप जितने प्यार से इजहार करेंगे और जितने अहसास के साथ इसे जताएंगे प्यार उतना ही गहरा होता जाएगा। यदि ये तरीके आपको नहीं आते हैं तो आप मोबाइल का सहारा ले सकते हैं। बीजीआर इंडिया टीम बता रही है ऐसे ही पांच एप्लिकेशन जिनका उपयोग आप प्यार के इजहार से लेकर प्यार के परवान चढ़ने तक कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है ये सारे एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

लव प्रपोज

Love Propose

प्यार करते हैं लेकिन इजहार का कोई रोमांटिंक तरीका नहीं मिल रहा है तो लव प्रपोज का सहारा ले सकते हैं। इसमें 25 से भी ज्यादा तरह के ग्रीटिंग्स कार्ड दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार एडिट कर सकते हैं। इसमें नाम लिखने और सिग्नेचर का भी विकल्प दिया गया है ताकी आप अपनी प्रेयसी का नाम लिखकर उसे भेज सकें। एप्लिकेशन मे दिए गए कार्ड को आप व्हाट्ऐप, फेसबुक और ईमेल से शेयर भी कर सकते हैं।

लव एंड रोमाटिंग कोट

love -&-romantic-quotes-android

इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपनी प्रेमिका को अपने प्यार की गहराई का अहसास करा सकते हैं। इसमें 350 से भी ज्यादा लव कोट हैं। कोट को रोमांटिक वॉलपेपर के साथ दिया गया है जो बेहद अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो कोट को थोड़े एडिट भी कर सकते हैं। आप इन रोमांटिक कोट को सोशल नेटवर्किंग या मेल से शेयर भी कर सकते हैं।

5,000+ लव मैसेज

5000+ Love Messages-android

अक्सर ऐसा होता है आप अपनी प्रमिका या प्रेमी को प्यार भरे मैसेज भेजना चाहते हैं लेकिन आपके पास अल्फ़ाज़ नहीं होते। ऐसे में आप लव मैसेज एप्लिकेशन का सहारा ले सकते हैं। इस एप्लिकेशन में 5,000 से भी ज्यादा प्यार भरे मैसेजेस हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इंगलिश के अलावा हिंदी में भी प्यार भरे मैसेज आपको मिलेंगे।

लव स्टीकर

Love Stickers-android-new

साधारण चैटिंग हो या सोशल नेटवर्किंग आज स्टीकर का चलन बहुत ज्यादा है। आप प्यार मोहब्बत की बातों में भी स्टीकर का उपयोग कर सकते हैं। लव स्टीकर नाम से उपलब्ध इस एप्लिकेशन में इतने स्टीकर दिए गए हैं कि आप देख कर ही खुश हो जाएंगे। इसके साथ ही स्टीकर इतने प्यारे हैं कि अगर आपकी प्रेमिका गुस्से में है तो इन्हें देखकर मान जाएंगी। साधारण मैसेजिंग या चैटिंग में इनका प्रयोग आपकी चैटिंग को बेहद ही रोमांटिक बना देगा।

लव डायरी

Love-dairy

यह एप्लिकेशन बेहद ही खास कहा जा सकता है। इसमें आप अपनी रोमांटिक पलों को संजो कर रख सकते हैं। डायरी में आप फोटोग्राफ के साथ अपनी यादों को लिख सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसे माइक्रोएसडी कार्ड में भी ले सकते हैं और सुरक्षा के लिहाज से पासवर्ड से लाॅक भी कर सकते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles