Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

9,999 रुपए में लेनोवो ने लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन के3 नोट

$
0
0
lenovo-k3-note

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना 4जी फैबलेट के3 नोट को लाॅन्च किया है। बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन के लाॅन्च के कयास बहुत पहले से लगाए जा रहे थे, अंततः कंपनी ने 9,999 रुपए की कीमत में इसे पेश किया है। फोन में सबसे खास है इसका फुल एचडी डिसप्ले और 4जी कनेक्टिविटी। इस रेंज में फिलहाल कोई भी डिवाइस नहीं है जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ फुल एचडी डिसप्ले हो। परंतु कुछ फोन हैं जो इसे फीचर के मामले में टक्कर देने का दम रखते हैं।

यह फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और आज 2 बजे से इसके लिए रजिस्टेरशन शुरू होगा है। सेल के लिए यह 8 जुलाई को उपलब्ध होगा। लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसे एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। मीडियाटेक चिपसेट एमटी6572 आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि दोनों सिम पर 4जी का लाभ लिया जा सकता है।

4जी के अलावा इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बजट में फोन को शियाओम मी4आई, आॅनर 4एक्स और जोलो एलटी2000 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

आॅनर 4एक्स

honor_4x

सस्ते 4जी फैबलेट में हुआवई आॅनर 4एक्स लेनोवो के इस डिवाइस को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन में 5.5-इंच का आईपीएस कपैसिटिव टच स्क्रीन है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4जी का लाभ लिया जा सकात है। आॅनर 4एक्स की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।

जोलो एलटी 2000

xolo-lt2000-launched

जोलो के इस फोन में भी बड़ी स्क्रीन के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है। फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन चिपसेट आधारित इस फोन में 1जीबी रैम और 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रीयर कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। भारतीय बाजार में जोलो एलटी 2000, 9,999 रुपए में उपलब्ध है।

शियाओमी मी4आई

xiaomi-mi-4i-sale

शियाओमी ने हाल में मी4आई माॅडल स्मार्टफोन को पेश किया था जिसमें 5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है और इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। मी4आई को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर उपलब्ध इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles