Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

त्योहारों में सब कुछ होगा आॅनलाइन उपलब्ध

$
0
0
online-shopping

इस त्योहारी सीजन अब सिर्फ पटाखे और कपड़े ही नहीं, बल्कि गोबर के उपलों को भी ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। बिग बास्केट, शॉपक्लयूज, अमेजॉन और होमशॉप 18 जैसी ई-वाणिज्य कंपनियां ने इस साल पूजा सामग्री (कपूर, अगरबत्ती आदि) ऑनलाइन पेश की है, जिसमें गोबर के उपले भी शामिल हैं। इसका उपयोग दिवाली के आसपास चुनिंदा हिंदू रीति-रिवाजों और हवन में किया जाता है।

शॉपक्लयूज के सह संस्थापक राधिका अग्रवाल ने आईएनएस को बताया, “हमने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया है कि हमारे उपभोक्ताओं को शॉपक्लयूज में बेहतरीन भारतीय उत्पाद प्राप्त हो, विशेष रूप से पूजा और नवरात्रि के आसपास।”

उन्होंने कहा, “इस त्योहारी सीजन गोबर के उपलों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं।”

यू यूटोपिया के लिए प्री-बुकिंग शुरू, बेहद ही ताकतवर है यह फोन

कुछ कंपनियां 24 गोबर के उपलों के पैकेज बेच रही हैं, जबकि अन्य कंपनियों का चार से 11 उपलों का पैकेज बाजार में है। गोबर के चार उपलों की कीमत लगभग 40 रुपये है लेकिन भारी छूट के साथ 24 उपलों को 150 रुपये में खरीदा जा सकता है।

शहरी इलाकों में गोबर के उपले आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ई-वाणिज्य की मदद से यह अब सिर्फ एक क्लिक दूर है।

लाइफ ब्रांड नाम से लॉन्च होगा रिलायंस जीयो का 4जी फोन

ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा, “हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, विशेष रूप से मेट्रो शहरों में, क्योंकि इन स्थआनों पर इस तरह के उत्पाद आसानी से उपलब्ध नहीं होते। इस दौरान हमारे उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़कर तिगुना हो गया है।”

इसके अलावा ‘वेदिक वाणी’, ‘ईपूजा स्टोर, ‘पूजा सामग्री’ और ‘व्हेयरमाईपंडित’ जैसी साइट भी हैं, जो उपभोक्ताओं को इस तरह के उत्पाद उपलब्ध कराती हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles