
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एप्पल के नए आईफोन भारत में उपलब्ध हो ही गए। कंपनी ने 16 अक्टूबर से इन्हें भारत में मुहैया कराने की घोषणा की है और खास बात यह कही जा सकती है कि 16 तारीख होते ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। अर्थात आज रात 12 बजे से ही एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस खरीदे जा सकते हैं।
भारत में एप्पल आईफोन की बिक्री के लिए आॅनलाइन और आॅफलाइन सहित कई बड़े रिटेलरों ने तैयारी कर रखी है। एयरटेल ने पहले ही घोषणा की है कि भारत में 57 स्टोर्स पर एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को आज रात 12:1 मिनट से ही मुहैया कराया जाएगा।
वहीं भारत में एप्पल आईफोन के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े इनग्राम माइको प्राइवेट लिमिटेड ने भी यह घोषणा की है कि आज राज 12 बजे ही देश में आईफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू हो जाएगी।
जानें कैसे सबसे पहले खरीदें एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस
हालांकि इस फोन के लॉन्च को लेकर एप्पल द्वारा कोई इवेंट नहीं किया जा रहा है लेकिन इनग्राम माइक्रो का कहना है कि हमारे ट्रेड पार्टनर्स द्वारा भारत के 80 से ज्यादा शहरों में लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
इनग्राम माइको के अनुसार पूरे भारत में एप्पल आईफोन 6एस और एप्पल आईफोन 6एस प्लस 2,500 रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
जहां तक फोन की कीमत की बात है तो इस बारे में अब तक कंपनी ने किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। परंतु सभी जगह आईफोन 6एस के लिए 62,000 रुपए में बुकिंग ली जा रही है जबकि आईफोन 6एस प्लस की शुरुआती कीमत 72,000 रुपए है।
आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की खरीदारी पर एयरटेल दे रहा है 15,000 रुपए का 4जी डाटा आॅफर
हालांकि नए एप्पल अईफोन 6एस की कीमत 62,000 रुपए ही होने के आसार हैं। क्योंकि भारत में एप्पल आईफोन का आॅफिशियल आॅनलाइन पार्टनर इंफिबीम डाॅट काॅम भी इसी कीमत पर प्री-बुकिंग कर रहा है। ऐसे में कीमत में ज्यादा अंतर होने की संभावना नहीं है।
इंफिबीम पर आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की प्री-बुकिंग केवल 1,000 रुपए में की जा सकती है। फोन के साथ उपभोक्ताओं को ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है।
इंफिबीम डाॅट काॅम पर एप्पल आईफोन 6एस (16जीबी) की कीमत 62,000 रुपए, आईफोन 6एस (64जीबी) की कीमत 72,000 रुपए और आईफोन 6एस (128जीबी) की कीमत 82,000 रुपए है।
वहीं आईफोन 6एस प्लस की कीमत की भी जानकारी दी है। जिसमें आईफोन 6एस प्लस (16जीबी) की कीमत 72,000, आईफोन 6एस (64जीबी) की कीमत 82,000 और आईफोन 6एस (128जीबी) की कीमत 92,000 रुपए है।
एप्पल आईफोन 6एस बनाम आईफोन 6, जानें क्या है 5 अंतर
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो आईफोन 6एस में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। एप्पल आईफोन 6एस को एप्पल के ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में नैनो सिम का उपयोग किया गया है।
वहीं एप्पल आईफोन 6एस प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। फोन को एप्पल ए9 चिपसेट पर पेश किया गया है। आईफोन 6एस प्लस में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। 6एस प्लस का कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्ड में सक्षम है। फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।