
दुनिया भर में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने उपभोक्ताओं के लिए नया एप लेकर आया है। 3डी टच नाम से पेश किया गया यह एप्लिकेशन उपभोक्ताओं को जल्दी फोटो व वीडियो अपलोड करने में मदद करेगा।
फेसबुक 3डी एप्लिकेशन को एप्पल द्वारा हाल ही में लाॅन्च किए गए नए स्मार्टफोन आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया है। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस उपभोक्ता इस एप आईकाॅन पर प्रेस कर शाॅटकट के द्वारा जल्द फोटो व वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
कैसे करें फेसबुक में हाई क्वलिटी फोटो शेयर
रिपोर्ट के अनुसार 3डी एप एप्पल वाॅच में उपलब्ध फोर्स टच आॅप्शन के समान ही है। 3डी टच में जेस्चर के द्वारा के आप अपने में तीव्र गति से एप्स का उपयोग कर सकते हैं। फेसबुक के एप्लिकेशन इंस्टाग्राम में पहली बार 3डी टच सपोर्ट का उपयोग किया गया था।
फेसबुक के अलावा इसके अन्य एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, मुमेंट्स और ग्रुप आदि में भी 3डी सपोर्ट करने में सक्षम है। वैसे हाल ही में फेसबुक ने अपना मैसेंजर एप को अपडेट किया है जिसके द्वारा यह आईपैड और वाॅच ओएस 2 को सपोर्ट करने में सक्षम है।
एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए आया फेसबुक का 360 डिग्री वीडियो फीचर