
इंटेक्स ने 3जीबी रैम मैमोरी के साथ एक्वा एस स्मार्टफोन को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसे 3जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है।
इंटेक्स एक्वा एस 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन में फ्रंट व बैक प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटिंग की गई है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इंटेक्स एक्वा एस में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है और फोन में 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट उपलब्ध है जहां 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एस में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर दिया गया है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। जिसके द्वारा कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी क्लिक की जा सकती है।
इंटेक्स एक्वा एस में गैस्चर मोड, एचडीआर, फ्लैश, लाइव फोटो मोड, मोशन ट्रैक मोड, कैप्चर वाइल रिकाॅर्डिंग, फेस डिटेक्शन, वाॅयस कैप्चर, पैनोरामा मोड, मल्टी-एंगल मोड जैसे कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इंटेक्स एक्वा एस में 4जी एलटीई सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ और वाईफाई उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 2300एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 4-6 घंटे का टाॅकटाइम और 250-300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।