
ब्लैकबेरी ने पिछले हफ्ते अपना पलहा एंडराॅयड फोन प्रिव की जानकारी दी थी। दस दौरान कंपनी ने एक वीडियो जारी किया था। ब्लैकबेरी प्रिव के इस वीडियो में कंपनी के सीईओ जाॅन चेन ने दिखाया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन की आॅफिशियल इमेज भी जारी की गई है।
ब्लैकबेरी द्वारा ब्लाॅग के माध्यम से जारी की गई प्रिव की इमेज में फोन के फ्रंट, बैक और साइड पैनल को दिखाया गया है। स्लाइडर कीपैड के साथ उपलब्ध इस फोन के साइड पैनल में तीन बटन दिए गए हैं। जिनमें से एक पावर बटन और दो वाॅल्यूम बटन है।
किंतु साइट पर केवल फोन की इमेज दी गई है। फोन के स्पेसिफिकेशंस, लाॅन्च या कीमत से जुड़ी कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जाॅन चेन द्वारा दिखाए गए वीडियो में ब्लैकबेरी प्रिव में होम स्क्रीन पर ब्लैकबेरी और गूगल एप्स फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसकी स्क्रीन पर होम बटन दिया गया है। इस वीडियो में फोन के फीचर्स से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा ब्लैकबेरी का एंडराॅयड स्मार्टफोन ‘प्रिव’
खबरों के अनुसार उम्मीद है कि ब्लैकबेरी के एंडराॅयड फोन प्रिव में 5.5-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले है। यह फोन स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर चिपसेट पर कार्य करता है। उम्मीद है कि इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 18-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है।