
चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के आने वाले डिवाइस मी 5 से जुड़े कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाओमी मी इस साल दिसंबर तक लाॅन्च हो सकता है।
चाइनीज एनालिस्ट पेन जुईटेंग का कहना है कि मी 5 स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर पर आधारित होगा। वहीं क्वालकाॅम का कहना है कि नए प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन अगले साल की शुरूआत तक लाॅन्च होगा। लेकिन जुईटेंग ने कहा कि कंपनी चिप को मैन्यूफेक्चरिंग के लिए दिसंबर में भेजेगी और शाओमी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को उसी महीने लाॅन्च कर सकती है।
वहीं हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक शाओमी मी 5 में मीडियाटेक का हेलियो एक्स20 डेका कोर चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा लीक्सटेर लिक्सफ्लाई पर शेयर किए गए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार शाओमी मी 5 में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा।
शाओमी मी 5 में 4जीबी रैम होगा। यह फोन 16जीबी/32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
उम्मीद है कि शाओमी मी 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी होगा। यह फोन मीयूआई रोम के साथ एंडराॅयड लाॅलीपाॅप पर आधारित होगा।