
तकनीक प्रेमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान रविवार को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुख्यालय का दौरा किया। गूगल ने इस बारे में अपने होमपेज के ठीक नीचे एक फूलों की माला बनाकर संकेत स्वरूप मोदी का स्वागत दिखाया। मोदी की इस विशेष यात्रा की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट के जरिये दी।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई और सह संस्थापक लैरी पेज व पूर्व सीईओ एरिक सेकमिद के मुलाकात की।
इस दौरान मोदी ने कहा कि भविष्य में एक समय आएगा, जब इंटरनेट और प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा और आम लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आएंगे। प्रधानमंत्री ने इससे पहले फेसबुक के मुख्यालय का भी दौरा किया था। गूगल मुख्यालय के दौरे के दौरान मोदी को गूगल कंपनी के कुछ आधुनिकतम उत्पाद दिखाए गए।
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “प्रौद्योगिकी लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गई है। भारत का रेलवे गूगल से मिलकर 500 स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा देने जा रहा है।”
इस अवसर पर मोदी का स्वागत करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “गूगल ने भारतीय रेल के साथ गठजोड़ किया है, जिसके तहत 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा अगले साल के आखिर तक 500 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।”