Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एंडरॉयड स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए 10 उपाए

$
0
0
phone-battery

एंडरॉयड फोन को गर्म होने की शिकायत बहुत ज्यादा है। भारी-भरकम गेम खेलने और ब्राउजिंग के दौरान सभी फोन थोड़े गर्म होते हैं लेकिन फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि कोई समस्या है। हालांकि इस समस्या का समाधान खुद भी किया जा सकता है। आगे हमने ऐसे ही 10 कुछ उपाए सुझाए हैं जिनकी मदद से आप एंडरॉय फोन को गर्म होने की समस्या का निदान कर सकते हैं।

फोन गर्म होने का कारण
आपका एंडरॉयड फोन गर्म हो रहा है तो सबसे पहले गौर करें किस फीचर के उपयोग से गर्म हो रहा है। जैसे- बहुत से फोन चार्जिंग के दौरान गर्म होते हैं। कुछ फोन ब्राउजिंग के दौरान बहुत ज्यादा गर्म होते हैं और कुछ फोन कॉलिंग में भी गर्म हो जाते हैं। वहीं कई फोन रखे-रखे भी गर्म हो जाते हैं।

इसके साथ ही, इस बात पर भी ध्यान दें कि आपका फोन किस जगह पर ज्यादा गर्म हो रहा है। पूरा बैक पैनल गर्म हो रहा है, नीचे का पैनल गर्म हो रहा है या फिर उपर में गर्म हो रहा है। कई फोन में स्क्रीन भी गर्म होने लगते हैं। वहीं कुछ में बात करते वक्त स्पीकर ​ग्रिल गर्म हो जाता है। क्योंकि​ जिस तरह की शिकायत होगी समस्या का निदान भी उसी तरह से किया जा सकता है।

फोन गर्म हो रहा है तो ऐसे करें समाधान

1. आपका फोन यदि चार्जिंग के वक्त गर्म हो रहा है तो आप सबसे पहले इसे दूसरे चार्जर से चार्ज कर देखें। इतना ही नहीं जिस पावर शॉकेट में चार्जर का उपयोग कर रहे हैं उसे भी बदल कर देखें और चार्जिंग पिन को फोन से अच्छी तरह कनेक्ट करें। यदि इससे भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आपको बैटरी बदलनी होगी। बैटरी पुरानी होने की वजह से भी कई बार ऐसी समस्याएं होती हैं।

2. फोन थोड़ पुराना हो गया है और किसी भी फीचर के उपयोग में गर्म हो रहा है तो आप एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर मार लें। क्योंकि कई बार सॉफ्टवेयर की वजह से भी फोन गर्म होते हैं और इसे ठीक करने के लिए कंपनी अपडेट भेजती है। सॉफ्टवेयर अपडेट से भी इस समस्या का निदान हो जाता है।

3. यदि आपका फोन गेम खेलने के दौरान बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझें कि यह ओवरलोड है। आर्थात आपके फोन में एक साथ कई चीजें चल रही हैं। इसके लिए बैकगाउंड में रन कर रहे ​एप्लिकेशन को बंद कर दें। बैकग्राउंड में रन कर रहे एप्किलेशन को बंद करने के लिए

स्टेप1: सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है।

स्टेप2: इसके बाद एप का चुनाव करें।

स्टेप3: यहां ऊपर में आपको कुछ टैब दिखाई देंगे जिसमें रनिंग एप का भी एक आॅप्शन होगा। स्टेप4: यहां से आप उन एप्लिकेशन को बंद कर सकते हैं जिनका उपयोग नहीं कर रहे हैं।

स्टेप5: एप्लिकेशन को बंद करने के लिए सबसे पहले उसे टच करना है और उसे फोर्स स्टॉप कर देना है।

4. यदि आपका फोन रखे—रखे गर्म हो रहा है तो उसका भी कारण ओवरलोड ही हो सकता है। इसलिए आप सॉफ्टवेयर दिए गए प्रक्रिया को अपना सकते हैं। इसके साथ ही आप एक और तरीका अपना सकते हैं। आप बैटरी को आॅटिमाइज कर सकते हैं। बैटरी आॅप्टिमाइजेशन का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर बैटरी में मिलेगा। यहां से आप देख सकते हैं कि कौन सा एप्लिकेशन ज्यादा बैटरी का उपयोग कर रहा है। जो एप्लिकेशन ज्यादा बैटरी का उपयोग कर रहा है उसे आप यहीं से बंद कर दें।

एक केस स्टडी में यह बात सामने आई है कि सबसे ज्यादा बैटरी का उपयोग गूगल मैप और गूगल एप करते हैं। इसलिए यदि फोन गर्म हो रहा है तो गूगल के कुछ एप्किलेशन को बंद ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।

5. ब्राउजिंग के दौरान यदि फोन गर्म हो रहा है तो उपर्युक्त दोनों उपाए आपके लिए उपयोगी हैं। वहीं आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कंप्रेस डाटा को एक्टिव कर दें तो इससे भी थोड़ा फर्क पड़ेगा। इससे न सिर्फ कम डाटा खर्च होगा बल्कि फोन गर्म भी थोड़ा कम होगा।

6. यदि बैटरी सॉयकल खत्म हो गया हो या बैटरी पुरानी हो गई है तो भी फोन गर्म होते हैं। यदि आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है और फोन गर्म हो रहा है तो समझ जाएं कि बैटरी बदलने का समय आ गया है।

7. वीडियो स्ट्रीम के और वीडियो प्ले के दौरान भी फोन गर्म होने का शिकायत होती है। हलांकि इसमें थोड़ा बहुत गर्म होना आम बात है परंतु ज्यादा गर्म हो रहा है तो आप लो रेज वीडियो स्ट्रीम कर एक बार चेक करें। शायद इससे समस्या का समाधान हो जाए। क्योंकि हाईडेफिनेशन वीडियो में फोन गर्म होगा ही।

8. कॉलिंग के दौरान यदि फोन स्पीकर के पास गर्म हो रहा है तो एक बार फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट कर लें। फैक्ट्री डाटा रीसेट आपको फोन के सेटिंग में जाकर बैकअप एंड ​रीसेट में मिलेगा। यदि इससे भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सर्विस सेंटर जाना होगा।

9. फोन की इंटरनल मैमोरी भर जानें से भी कभी-कभी इस तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में अनचाहे फाइलों को इंटरनल मैमोरी से डीलीट कर दें।

10. यदि आपका फोन नया है और वारंटी में है। बावजूद इसके बहुत ज्यादा गर्म होने की समस्या आ रही है तो बगैर किसी तरह के छेड़—छाड़ के आप ​फोन को रिप्लेस करा दें तो ज्यादा बेहतर है।

फोन गर्म हो रहा है तो क्या न करें

यदि फोन गर्म हो रहा है तो उसे आप खुद से खोलने का प्रयास न करें। फोन को रूट न करें। उपर दिए गए सुझाव से आपके फोन की वारंटी खत्म नहीं होगी लेकिन यदि फोन को खोल देते हैं या ​रूट करने का प्रयास करते हैं तो वारंटी जा सकती है। वहीं जब बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो उसे चार्ज में न लगाएं। यदि फोन यूनिबॉडी है तो खुद से बैटरी बदलने का प्रयास न करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles