
एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप उसे प्रीआॅडर्र कर सकते हैं। भारत में ग्रे मार्केट में उपलब्ध रिटेलर इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर चुके हैं। भारत में लॉन्च हुए बगैर यदि आप आईफोन लेना चाहते हैं और अपना नाम उन लोगों में शुमार करना चाहते हैं जो सबसे पहले आईफोन 6एस उपयोग करने वाले हैं तो आपको लगभग 1,00,000 रुपए चुकाने होंगे।
रिटेलर्स का दावा है कि जो लोग अभी एप्पल आईफोन 6एस की प्रीबुकिंग करेंगे उन्हें यूएस में उपलब्ध होने के दो दिनों के अंदर ही फोन मिल जाएगा। यूएस बाजार में यह फोन 25 सितंबर को उपलब्ध होने वाला है। रिटेलर्स द्वारा इस फोन को यूएस में उपलब्ध अपने ऐजेंट के द्वारा मंगाया जाएगा। इसके साथ ही ये पड़ोसी देश हॉन्ग—कॉन्ग और सिंगापुर से भी आईफोन मंगाकर यहां उपलब्ध कराएंगे।
एप्पल आईफोन 6एस के लिए रिटेलर्स द्वारा बहुत ज्यादा कीमत वसूला जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी ग्रे मार्केट में उपलब्ध रिटेलर्स द्वारा भारत बगैर लॉन्च हुए आईफोन को मंगाने पर इस तरह का डिमांड किया जाता रहा है। परंतु इस बार यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार 11—12 अक्टूबर के बीच एप्पल आईफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस बारे में इकनॉमिक्स टाइम्स से बात करते हुए मुंबई के हीरा—पन्ना बाजार में उपलब्ध एक रिटेलर का कहना है कि ‘फिलहाल आईफोन 6एस के लिए 1 लाख रुपए की मांग की जा रही है लेकिन एप्पल द्वारा भारत में आईफोन लॉन्च की तिथि घोषित करने के साथ ही कीमत कम हो जाएगा।”
रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि मुंबइ के हीरा—पन्ना बाजार से लेकर दिल्ली के गफ्फार मार्केट, कोलकाता का एयरकंडिशन बाजार और फैंसी बाजार में एप्पल आईफोन 6एस के लिए 70,000—80,000 रुपए की मांग की जा रही है। वहीं आईफोन 6एस प्लस के लिए 80,000—90,000 रुपए तक की डिमांड है। वहीं आईफोन 6एस प्लस के रोज गोल्ड एडिशन के लिए 10,000—15,000 रुपए अधिक वसूला जा रहा है।