
मोबाइल एप्लीकेशन स्टोर गूगल प्ले की इसी महीने चीन में वापसी हो सकती है। यह जानकारी मंगलवार को समाचार पत्र चाइना डेली की एक रिपोर्ट से मिली। गूगल ने चीन से अपना कारोबार 2010 में समेट लिया था।
प्रौद्योगिकी समाचार से सम्बंधित पोर्टल इंफोर्मेशन डॉट कॉम के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल चीन के लिए गूगल प्लेल के एक विशेष संस्करण पर काम कर रही है। यह प्लेटफार्म चीन में एंड्राइड उपकरणों पर काम करेगा।
रिपोर्ट में बीजिंग के एक एप्लीकेशन डेवलपर ने कहा कि गूगल प्ले को चीन के बाजार के मुताबिक ढाला जा रहा है। इसका मतलब यह है कि इसकी सामग्री चीन के नियमों के अनुरूप होगी और इस पर फिल्म जैसी सामग्री नहीं रहेगी।