
माइक्रोमैक्स ब्रांड यू आज कुछ ही घंटों में फोन लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही यह फोन स्नैपडील पर देखा गया है। यू ब्रांड के इस फोन का नाम यूनीक है।
इस खबर को सबसे पहले फोनअरीना ने प्रकाशित किया है। इसके माध्यम से यह दावा किया गया है कि स्नैपडील पर यू यूनीक की कीमत 4,999 रुपए है और यह 15 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर रात 8.0 बजे बंद होगा।
जहां तक यू यूनीक के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 4.7-इंच का एचडी डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर उपलब्ध इस डिवाइस में 1.2गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमारी है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए यू यूनीक में 8-मेगापिक्सल का मेन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिय गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी दी गइ है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई सपेार्ट है। यू के अन्य फोन की तरह इसे भी सायनोजनमोड आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है।