Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें कौन सा सैमंसग गैलेक्सी नोट है आपके लिए बेहतर

$
0
0
samsung-galaxy-note-5-hands-on (1)

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 मॉडल को पेश किया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 का दो संस्करण 32जीबी मॉडल और 64जीबी मॉडल को उतारा है जिनकी कीमत क्रमश: 53,900 रुपए और 59,900 रुपए है। कंपनी का यह फोन ताकतवर स्पेसिफिकेशन से लैस है लेकिन इस कीमत को कम नहीं कहा जा सकता।

वहीं सैमसंग का पुराना नोट गैलेक्सी नोट 4 भी अब तक भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत लगभग 42,000 रुपए हैं। सैमसंग का यह फोन भी कम स्मार्ट नहीं है और गैलेक्सी नोट 5 से लगभग 12,000 रुपए कम की कीमत में उपलब्ध है। ऐसे में उपभोक्ता के लिए यह बेहद बड़ा सवाल है कि दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।

इस सवाल का जवाब जानने के लिए सबसे पहले देखते हैं कि दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन में कितना अंतर है।

डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी नोट 4 दोनों की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है लेकिन नोट 5 में पिछला पैनल ग्लास का है जब​कि नोट 4 में पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक का बना है। गैलेक्सी नोट 5 कहीं ज्यादा बेहतर अहसास कराता है।

डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7-इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560X1440 है और यह गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।

जहां तक गैलेक्सी नोट 4 की बात है तो इस फोन में भी 5.7-इंच का ही डिसप्ले समान रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है।

bgr-samsung-galaxy-note-4-5

मैमोरी
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। नोट 5 में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। वहीं गैलेक्सी नोट 4 फिलहाल 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में इंटरनल मैमोरी के मामले में गैलेक्सी नोट 4 बाजी मार जाता है।

सैमसंग गेलेक्सी नोट 4 में 3जीबी रैम मैमोरी दी गई लेकिन गैलेक्सी नोट 5 को 4जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है। अर्थात यह फोन पहले से ज्यादा तेज है और शानदार मल्टीटास्किंग का अहसास कराने में सक्षम है। भारी-भरकम ग्राफिक्स वाले गेम व वीडियो को भी आसानी से रन करने में सक्षम है।

ताकतवर प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 एक्सनोस 5433 चिपसेट पर आधारित है। इसमें आॅक्टाकोर प्रोसेसर क्वाडकोर (1.3गीगाहर्ट्ज+क्वाडकोर 1.9 गीगाहर्ट्ज) है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर (2.1गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए-57 क्वाडकोर + 1.5 गीगाहर्ट्ज कोर्टेक्स ए-53 क्वाडकोर) दिया गया है। प्रोसेसर के मामले में भी यह फोन पहले की अपेक्षा ज्यादा स्मार्ट हो गया है।

samsung-galaxy-note-5-hands-on (2)

एसपेन व एयरकमांड
सैमसंग गैलेक्सी नोट फोन इसलिए खास नहीं होते कि इसमें ताकतवर प्रोसेसर होते हैं बल्कि इसलिए खास होते हैं क्योंकि इसमें नोट फीचर होता है। इतना अडवांस नोट फीचर किसी और फोन में देखने को नहीं मिलता।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 में एसपेन फीचर काफी बेहतर है। परंतु नए नोट में इसे और अडवांस बनाया गया है। नए नोट में आप आॅफ स्क्रीन में भी नोट बना सकते हैं। वहीं एयर कमांड में इस बार नया फीचर मल्टी स्क्रीनशॉट भी पेश किया गया है। आप एक बार में ही पूरे वेब पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। उस स्क्रीन शॉट के आप चाहें तो अपने नोट में उपयोग करें अन्यथा गैलरी में सेव कर सकते हैं। इतना ही नहीं जहां गैलेक्सी नोट 4 में एसपेन के एयरकमांड में पांच फीचर का ही उपयोग किया जा सकता था। वहीं इसमें 6 फीचर का उपयोग कर सकते हैं। वहीं आप इसे एडिट भी कर सकते हैं। एयर कमांड में अपने तीन पसंदीदा फीचर को रख सकते हैं।

गैलेक्सी नोट 5 का एसपेन भी अब पहले से अच्छा अनुभव कराता है। इसमें अब आप अपनी हैंडरायटिंग में नोट बना सकते हैं।

samsung-galaxy-note-5-hands-on (6)

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 और गैलेक्सी नोट 5 दोनों में 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। दोनों में फीचर्स लगभग समान हैं लेकिन नोट 5 में आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है जो इसे नोट 4 से बेहतर साबित करता है। वहीं गैलेक्सी नोट 4 का सेल्फी कैमरा 3.7—मेगापिक्सल का है जबकि गैलेक्सी नोट 5 में 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
फोटोग्राफी के मामले में भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 5, नोट 4 पर भारी पड़ता है।

अंतत: दोनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखकर कहा जा सकता है कि सैमसग गैलेक्सी नोट 5, नोट 4 की अपेक्षा हर मामले में बेहतर है। जहां तक 12,000 ज्यादा रुपए चुकाने की बात है तो कहा जा सकता है कि यदि आप लेटेस्ट फंक्शनालिटी और एसपेन का उपयोग करना चाहते हैं तो इतना चुका सकते हैं। अन्यथा यदि आप सिर्फ साधारण नोट चाहते हैं तो गैलेक्सी नोट 4 आपके लिए बेहतर है। यह फोन भी कम स्मार्ट नहीं है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles