
माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने नोकिया 105 डुअल सिम को उतारा है। इस फोन की कीमत 1,419 रुपए है। कंपनी का दावा है कि यह कम रेंज का फीचर फोन है जिसे कई खास फंक्शनालिटी से लैस किया गया है।
भारतीय बाजार में नोकिया 105 डुअल सिम दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है सफेद और काला। फोन लॉन्च के मौके पर कंपनी का कहना था कि अब तक हम नोकिया 105 मॉडल के सिंगल सिम संस्करण का 80 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बेच चुके हैं। इस फोन की लोकप्रियता को देखते हुए हमने इसका दोहरा सिम संस्करण भी पेश किया है।
गौरतलब है कि जून में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 105 मॉडल को पेश किया था और कंपनी का दावा है कि अब तक वैश्विक स्तर पर इसका 80 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट सेल हो चुका है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 105 डुअल सिम में 1.45—इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में कलर टीएफटी डिसप्ले का उपयोग किया गया है। सीरीज 30+ आॅपरेटिंग आधारित इस डिवाइस में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 15 घंटे टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैंडबाई टाइम प्रदान करने में सक्षम है।
नोकिया 105 डुअल सिम में 2,000 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं और इसमें कई गेम प्रीलोडेड हैं। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट और एफएम रेडियो व टॉर्च जैसे कुछ उपयोगी फीचर भी मौजूद हैं। फोन के दोनों स्लॉट में साधारण सिम कार्ड का उपयोग होता है।