Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें आईएफए 2015 में कौन-कौन से डिवाइस होंगे लॉन्च

$
0
0
IFA 2015

बर्लिन में होने वाले प्रदर्शनी आईएफए मे अब चंद दिन ही बाकी हैं। 4 सितंबर से आयोजित होने वाले इस इवेंट में अपना दम खम दिखाने के लिए सभी कंपनियों ने कमर कस ली है। इस दौरान एक से बढ़कर एक डिवाइस प्रदर्शित होने की उम्मीद है। मोटोरोला से लेकिन सोनी और एलजी से लेकर हुआवई तक इस इवेंट में अपने ​डिवाइस प्रदर्शित करने वाले हैं। इवेंट से पहले आपके लिए लेकर आए हैं इसकी एक झलक जहां आप अनुभव कर सकते हैं कि कैसी होगी यह प्रदर्शनी।

हुआवई मेट 7एस
कुछ दिन पहले हुआवई ने मेट7 फोन को लॉन्च किया था। वहीं आशा यह है कि आईएफए में कंपनी मेट 7एस को लॉन्च कर सकती है। हुआवई मेट 7 एस का लुक पिछले फोन मेट 7 से काफी मिलता-जुलता है लेकिन यह पहले ज्यादा ताकतवर होगा। हुआवई मेट 7एस में रीयर ​फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें 2560×1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले हो सकत है। फोन 3जीबी और 4जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा।फोटोग्राफी के लिए मेट एस में 20.7-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया होने की उम्मीद है।

असूस जेनफोन मैक्स और जेनफोन जूम
जेनफेस्टिवल के दौरान असूस ने एक साथ कई डिवाइस का प्रदर्शन किया था। वहीं चर्चा यह भी है कि कंपनी 2 सितंबर को बर्लिन में होने वाले आईएफए इवेंट के दौरान कुछ नए डिवाइस को भी दिखा सकती है। कंपनी जेनफोन जूम और जेनफोन मैक्स का प्रदर्शन कर सकती है। जेनफोन मैक्स में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी खासियत है कि इसे पावर बैंक की तरह अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इसमें 5.5-इंच का डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। यह फोन स्नैपड्रेगन 410 चिपसेट आधारित है और इसमें 64बिट्स का क्वाडकोर प्रोसेसर है। फोन में 2जीबी रैम है।

असूस जेनफोन जूम में 3एक्स आॅप्टिकल जूम फीचर होने की संभावना है। इस बारे में कंपनी के सीईओ जेरी सेन ने एक ट्विट के माध्यम से पहले ही जानकारी दी ​थी।

एलजी जी पैड 2
आईएफए इवेंट के दौरान कंपनी नया टैबलेट एलजी जी पैड 2 10.1 प्रदर्शित करेगी। जो कि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में अगले महीने ही बिक्री के लिए उपलब्ध होना शुरू होगा। एलजी जी पैड 2 10.1 की बाॅडी 7.8एमएम स्लिम होगी और वजन 489 ग्राम है। डिवाइस के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें 1920×1200 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 10.1-इंच का डिसप्ले है और यह टैबलेट 2.26गीगाहट्र्ज स्नैपड्रेगन 800 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। टैबलेट में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है।

एलजी रोली कीबोर्ड
एलजी रोली कीबोर्ड का प्रदर्शन भी आईएफए इवेंट में होगा। एलजी रोली कीबोर्ड पहला ऐसा कीबोर्ड है जिसे आसानी से मोड़कर जेब में रखा जा सकता है। इसमें मोड़ने की सुविधा होने से इस कीबोर्ड को संभालना मुश्किल हो जाता है। उपयोगकर्ता इसे आसानी से जेब, पर्स और ब्रीफकेस में रख सकते हैं।

एलजी वाॅच अर्बन
एलजी वाॅच अर्बन लुक्स स्मार्टवाॅच को अमेरिका की कंपनी रीड्स ज्वैलर्स के साथ मिलकर बनाया गया है। कंपनी के अनुसार इस डिवाइस में 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड बाॅडी का उपयोग किया गया है जो कि 24 कैरेट गोल्ड से अधिक है। इस स्मार्टवाॅच के 500 लिमिटेड एडिशन बाजार में आएंगे और प्रत्येक स्मार्टवाॅच का अपना अलग सीरीयल नंबर होगा। फिलहाल यह स्मार्टवाॅच यूएस में रीड्स की आॅफिशियल साइट पर प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध है

लेनोवो वाइब पी1
आईएफए के दौरान लेनोवो वाइब पी1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। वाइब पी1 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इसमें 1080X1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होने की संभावना है। इसके साथ ही 1.5 गीगहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम होने की उम्मीद है। फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए लेनोवो वाइब पी1 में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

सोनी एक्सपीरिया जेड5 सीरीज
इस आईएफए में सबसे ज्यादा ध्यान सोनी खींचने वाला है। कंपनी एक्सपीरिया जेड सीरीज में तीन फोन का प्रदर्शन कर सकती है। आईएफए के दौरान एक्सपीरिया जेड 5, एक्सपीरिया जेड 5 कॉम्पैक्ट और एक्सपीरिया जेड 5 प्रीमियम को लॉन्च किए जा सकते हैं। खबर के अनुसार एक्सपीरिया जेड 5 में 5.2—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। वहीं जेड 5 कॉम्पैक्ट में 4.6—इंच का डिसप्ले 720पी रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध होगा। सोनी एक्सपीरिया जेड 5 प्लस में 5.5—इंच की 2160पी अल्ट्राएचडी डिस्पले होने की संभावना है।

मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच
मोटोरोला मोटो 360 के नए स्मार्टवॉच को लेकर काफी चर्चा है। आशा है कि मोटो 360 के दूसरे संस्करण का प्रदर्शन कर सकती है। कुछ दिन पहले तक जानकारी थी कि कंपनी दो स्मार्टवॉच लाएगी जबकि आज प्राप्त खबर के अनुसार तीन स्मार्टवॉच लॉन्च किए जा सकते हैं। मोटो 360 स्मार्टवाॅच भी इस बार दो आकार में उपलब्ध होगी। वहीं नई जानकारी के अनुसार दो आकार के अलावा मोटो 360 स्पोर्ट भी लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गियर एस2
न्यू याॅर्क में हुए एक इवेंट के दौरान सैमसंग ने पहले जी जानकारी दे दी है इस बार आईएफए में अपने स्मार्टवॉच का प्रदर्शन करने वाली है। कंपनी गियर एस2 के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी हालांकि स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है। सैमसंग ने एक फोटो का प्रदर्शन किया था जिसमें मैटल बॉडी के साथ स्मार्टवाॅच राउंड डायल में है। स्मार्टवॉच गियर एस2 के कुछ फीचर्स लीक हुए थे जिनके मुताबिक इसमें 360×360 पिक्सल रेजल्यूशन वाला एमोलेड डिस्पले हो सकता है। वहीं इस स्मार्टवाॅच को टाइजन 2.3.1 ओएस पर आधारित होने की उम्मीद है।

शाओमी ऐज
काफी दिनों से चर्चा है कि शाओमी ऐज डिसप्ले का फोन बना रहा है। वहीं हाल में इससे सम्बंधित कुछ नई जानकारियां भी सामने आई हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज की तरह फोन में दोनों ओर ऐज स्क्रीन हो सकती है। आशा है कि शाओमी का यह फोन भी बर्लिन में आयोजित आईएफए में देखा जा सकता है। फोन में दोनों ओर कर्व डिसप्ले होगा जहां उपभोक्ता आसानी से नोटिफिकेशनंस, गेम अपडेट और एप्स के शाॅर्टकट आदि को एक्टिव रख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मी ऐज स्नैपड्रेगन 808 हेक्साकोर चिपसेट के साथ एड्रीनो 418 जीपीयू पर कार्य करेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles