Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

पेपर की तरह रोल होता है यह कीबोर्ड, आईएफए में होगा लॉन्च

$
0
0
lg folding keyboard

स्मार्टफोन बाजार में जहां हर रोज आधुनिक तकनीक से लैस नए स्मार्टफोन दस्तक दे रहे हैं। वहीं मोबाइल एक्सेसरीज की भी कोई कमी नहीं है। मोबाइल एक्सेसरीज के क्षेत्र मेें एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ने भी नया डिवाइस पेश किया है। एलजी रोली कीबोर्ड के नाम से पेश किया गया यह वायरलैस कीबोर्ड सिंतबर में होने वाले आईएफए इवेंट में प्रदर्शित किया जाएगा।

एलजी रोली कीबोर्ड पहला ऐसा कीबोर्ड है जिसे आसानी से मोड़कर जेब में रखा जा सकता है। इसमें मोड़ने की सुविधा होने से इस कीबोर्ड को संभालना मुश्किल हो जाता है। उपयोगकर्ता इसे आसानी से जेब, पर्स और ब्रीफकेस में रख सकते हैं।

एलजी रोली कीबोर्ड मेें वायरलैस सुविधा होने से इसे मोबाइल और टैबलेट में टाइपिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इसे खोलने पर इसमें फोन और टैबलेट को रखने के लिए स्टैंड दिया गया है।

रोली कीबोर्ड में पाॅलीकार्बोनेट और एबीसी प्लास्टिक का उपयोग किया गया है और इसके बटन 17एमएम के हैं जबकि डेस्कटाॅप कीबोर्ड मेें 18एमएम के की होते हैं। वहीं इस कीबोर्ड में एक खास यह भी है कि इसमें ब्लूटूथ 3.0 सुविधा मौजूद है जिससे एक ही समय में कीबोर्ड को दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। कीबोर्ड में ट्रिपल ए सिंगल बैटरी का उपयोग होता है जो कि तीन महीने से कार्य करती है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles