
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक्वा टर्बो 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4जी तकनीक से लैस इस फोन की कीमत 7,444 रुपए है।
इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5-इंच का एचडी डिसप्ले है दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 1गीगाहट्र्ज क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर है।
एक्वा टर्बो 4जी में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है जहां 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के आॅप्शन के तौर पर 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, ऐज और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
फोन में स्मार्ट अवॉक फीचर दिया गया है जिसके माध्यम से उपभोक्ता केवल स्वाइप से ही फोन स्क्रीन पर कैमरा, म्यूजिक और फाइल मैनेजर एक्टिवेट कर सकते हैं।
वहीं इंटेक्स एक्वा टर्बो4जी में हाॅटनाॅट फीचर मौजूद है जो कि पिक्चर, मूवी, म्यूजिक और लगभग सब कुछ अपने दोस्तों से आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसमें मंत्रा, न्यूज हंट, क्लिन मास्टर और स्काइप आदि प्रीलोडेड एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं।