
पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में ईलुगा सीरीज में नया फोन शामिल करते हुए ईलुगा स्विच लाॅन्च किया है। जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस यह स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतर अनुभव होगा।
पैनासोनिक ईलुगा स्विच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच और आॅयल अवरोधक बनाने के लिए इसे असाही ड्रैगन ट्रेल ग्लास और आॅलियोफोबिक कोटिंग का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपेरटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही, 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 84 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है।
पैनासोनिक ईलुगा स्विच में मैटेलिक फ्रेम और यूनीबाॅडी डिजाइन है। वहीं फोन में शानदार साउंड क्वालिटी के लिए हाई-फाई और 3डी आॅडिया के साथ जेबीएल के डुअल फ्रंट स्पीकर का उपयोग किया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी 2.0 दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 2910 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।