Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

19 अक्टूबर को लाॅन्च हो सकते हैं माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 940 और लुमिया 940एक्सएल

$
0
0
microsoft-lumia-950-xl-photo-leaked

विंडोज 10 आॅपरेटिंग लाॅन्च होने के साथ ही। विंडोज के नए डिवाइस की भी चर्चा जोरों पर है। पिछले कुछ लीक में यह जानकारी दी गई है कि कपंनी जल्द ही लुमिया 940 और लुमिया 940एक्सएल को लाॅन्च कर सकती है। वहीं हाल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कपंनी अक्टूबर में लुमिया के इन दोनों डिवाइस को लाॅन्च कर सकती है।

एनपीयू द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 19 अक्टूबर को न्यू याॅर्क में इन दोनों फोन का प्रदर्शन कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी नए सर्फेस प्रो 4 का भी प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि इससे पहले दी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि माइक्रोसाॅफ्ट इस साल लुमिया 950 और लुमिया 950एक्सएल को लाॅन्च कर सकता है लेकिन नई चर्चाओं के अनुसार माइक्रोसाॅफ्ट के इन फोन का माॅडल लुमिया 940 और लुमिया 940एक्सएल होगा।

जहां फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो लुमिया 940 में 5.2—इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले होगा और यह फोन सिक्स कोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करेगा। उम्मीद है कि फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा होगी। फोन में वायरलैस चार्जिंग के साथ ही 3,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

वहीं लुमिया 940एक्सएल में 5.7-इंच का डिसप्ले होगा और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर उपलब्ध होगा और इसमें आॅक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ ही 3,300 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। दोनों ही स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग होगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles