
लेनोवो भारतीय बाजार में जल्द ही वाइब शाॅर्ट माॅडल को पेश करने वाला है। इसे खास तौर से कैमरा फीचर से लैस किया गया है। लेनोवो का यह फोन कुछ देर के लिए हमारे पास भी उपलब्ध हुआ और इस छोटे से अंतराल में जो कुछ अनुभव हुआ वह आपके सामने है।
लेनोवो वाइब शाॅट एक स्लिम डिजाइन का फोन है जो पीछे से देखने में सोनी के स्लिम कैमरे के समान लगता है। इसके चारों ओर मैटल का फ्रेम दिया गया है। 5-इंच स्क्रीन का यह फोन देखने में बेहतर है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। वाइब शाॅट में मैटल फ्रेम पर ही इसके हार्डवेयर बटंस दिए गए हैं। बाईं ओर सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट है जबकि दाईं ओर क्रमशः वाॅल्यूम राॅकर, पावर बटन, कैमरा मोड बटन और कैमरा शटर बटन दिए गए हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों स्लॉट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है। ऊपरी पैनल में आॅडियो जैक और नीचले पैनल में लाउडस्पीकर और माइक्रो यूएसबी स्लाॅट उपलब्ध है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि स्लिम डिजाइन का यह फोन काफी स्टाइलिश है। परंतु कमी सिर्फ यह कही जा सकती है कि मैटल फ्रेम में कोने काफी शार्प हैं जो हाथों में पकड़ने पर थोड़े चुभते हैं।
लेनोवो वाइब शाॅट में 5-इंच का 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला आईपीएस डिसप्ले है। इसका डिसप्ले अच्छा है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। वाईब शाॅट को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आॅक्टाकोर प्रोेसेसर है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 405 जीपीयू उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसमें वाईफाई और 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के बावजूद वाइब शॉट ज्यादा भारी नहीं लगेगा और काफी स्लिम भी है।
लेनोवो वाइब शाॅट को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया गया था। हालांकि उस वक्त यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित था लेकिन हमारे पास जो हैंडसेट उपयोग के लिए उपलब्ध हुआ वह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर चल रहा था। लेनोवो के अन्य फोन की तरह इसमें भी आपको वाइब यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा जहां होम पैनल पर ही एप्लिकेशन दिए गए हैं।
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं इस फोन को खास तौर से फोटोग्राफी के लिए पेश किया गया है और थोड़े देर के उपयोग के दौरान हमने इसे भली-भांती जांचने की कोशिश की। लेनोवो वाइब शाॅट में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में डुअल टोन ट्रिपल फ्लैश है। इसके साथ ही तेज आॅटोफोकस के लिए इसे इन्फ्रारेड फोकस से लैस किया गया है। वाइब शॉट में आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी दिया गया है जो फिलहाल महेंगे फोन में ही उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के मामले में यह बेहद ही शानदार है। वहीं कैमरा बटन का होना और बेहतर अहसास करता है। रही बात तेजी से फोकस करने की तो हाल ही हमने असूस का जेनफोन 2 लेजर का उपयोग किया था। आॅटोफोकस के मामले में लेनोवो वाइब शाॅट उससे कहीं ज्यादा तेज है। इसमें कैमरा मोड बटन है जिसके माध्यम से आप कैमरे को प्रो और आॅटो फोकस मोड में शफल कर सकते हैं। प्रो मोड में उपयोग करने पर फोन के सभी सेटिंग सामने होते हैं और आप मैनुअली उसे सेट कर सकते हैं। वहीं इसमें शटर स्पीड को भी आप मैनुअली सेट कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बेहतर फोटोग्राफी का अहसास कराने में सक्षम है।
वहीं इसमें कैमरे से जुड़ा एक खास फीचर और है। आॅफ स्क्रीन में आप कैमरा बटन को लगातार दो बार क्लिक करते हैं तो फोन फोटो खींच लेता है। इसमें फोटो खींचने के लिए आपको स्क्रीन को आॅन कर कैमरा एक्टिव नहीं करना पड़ेगा। इसका 8—मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी अच्छा है।
कुल मिलाकर लेनोवो वाइब शाॅट के बारे में कहा जाए तो इसके फीचर्स अच्छे हैं। यह देखने में स्मार्ट है और फोटोग्राफी के मामले में तो कमाल का है। रही बात बैटरी बैकअप और परफाॅर्मेंस की तो फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। परंतु इतना कहा जा सकता है कि फोटोग्राफी के लिहाज से पेश किया गया यह डिवाइस अपने उद्देश्य को पूरा करता नजर आता है। सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद बात आती है कीमत की। फिलहाल कंपनी ने लेनोवो वाइब शॉट के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। परंतु उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि 20,000 रुपए के बजट में इसे लॉन्च किया जाए तो यह एक अच्छा स्मार्टफोन होगा।