Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

सेलफिश आॅपरेटिंग के साथ जोला ने लाॅन्च किए दो टैबलेट, जल्द होंगे भारत में उपलब्ध

$
0
0
jolla-tablet-announced

पिछले साल जोला ने भारतीय बाजार में जोला फोन लाॅन्च किया था। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत थी सेलफिश आॅपरेटिंग सिस्टम। यह एंडराॅयड और विंडोज से हटकर यह बिल्कुल ही नया आॅपरेटिंग प्लेटफाॅर्म है। वहीं कंपनी ने इस आॅपरेटिंग सिस्टम पर अब दो नए टैबलेट पेश किए हैं।

कंपनी का कहना है कि जोला टैबलेट भारत, यूएस, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, हाॅन्ग काॅन्ग, स्विटजरलैंड, रूस और यूरोपीय देशों में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने जोला टैबलेट का 32जीबी और 64जीबी संस्करण पेश किया है जिनकी कीमत 263 यूरो और 299 यूरो है। भारत में यह लगभग 19,900 रुपए और 22,200 रुपए के बराबर है। भारतीय बाजार में ये टैबलेट अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन के मामले में जोला का यह टैबलेट एप्पल आईपैड मिनी के समान है। टैबलेट में 7.85—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है। इसके साथ ही 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जोला का यह टैबलेट एचडी गेमिंग सपोर्ट करने में सक्षम है।

डिवाइस में 2जीबी रैम मैमोरी है और इमसें 5-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। जोला के दोनों टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

जोला टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 4,450 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेलफिश आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 आधारित इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है।

गौरतलब है कि सेलफिश आॅपरेटिंग सिस्टम का निमार्ण पुराने नोकिया के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर किया है। वर्ष 2013 में सेलफिश आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पहले फोन का निर्माण किया था।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles