
उबर कैब ने मोबाइल आॅपरेटर एयरटेल से साझेदारी की घोषणा की है। जिसके बाद अब एयरटेल उपभोक्ता उबर कैब में भी मुफ्त वाईफाई सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी की यह सेवा फिलहाल सिर्फ मुबंई में ही उपलब्ध होगी। बाद में इसे देश के अन्य शहरो में भी मुहैया कराई जाएगी।
एयरटेल उबर की आॅफिशियल टेलीकाॅम पार्टनर होगा जो कि लगभग पूरे भारत में उबर की सवारियोें को मोबाइल डाटा उपलब्ध कराएगी। वहीं उबर द्वारा एयरटेल उपभोक्ता सवारियों को एक्सक्लूसिव डिसकाउंट आॅफर भी दिया जाएगा।
एयरटेल भारती के डायरेक्टर-कंज्यूमर बिजनेस हेड श्रीनी गोपालन का कहना है कि ‘हम उबर कैब द्वारा एयरटेल टेलीकाॅम को चुने जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे कंपनी को पूरे भारत में पहुंचने में सहयोग मिलेगा।’
वहीं उबर इंडिया के प्रेसिडेंट, अमित जैन का कहना है कि ‘इस अनोखी साझेदारी से लोग पूरे देश में कभी भी, कहीं भी नेटवर्क से जुड़ सकेंगे।’ उबर कैब में वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने के लिए उबर ड्राइवर एलटीई सपोर्ट वाला हेंडसेट उपयोग करेंगे जिसमें वाईफाई हाॅटस्पाॅट होगा और वहां ‘उबरवाईफाई’ पर क्लिक करने पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त होगी।